icon

Paris Olympics 2024 में खेलों के साथ-साथ एथलीट्स ने मैरिज प्रपोजल के मामले में भी बनाया रिकॉर्ड

पेरिस ओलंपिक अब खत्म हो गया है. पेरिस में इस बार 10,000 से ज्यादा एथलीट ने अपना दमखम दिखाया. कई एथलीट इस बार अपने प्रदर्शन के कारण चर्चा में रहे. कुछ ने मेडल्स की झड़ी लगाई तो कुछ ने रिकॉर्ड बनाए

ओलिंपिक में बना मैरिज प्रपोजल का रिकॉर्ड
authorShrey Arya
Tue, 13 Aug 12:37 PM

पेरिस ओलंपिक 2024 अब खत्म हो गया है. पेरिस में इस बार 10,000 से ज्यादा एथलीट ने अपना दमखम दिखाया. कई एथलीट इस बार अपने प्रदर्शन के कारण चर्चा में रहे. कुछ ने मेडल्स की झड़ी लगाई तो कुछ ने नए रिकॉर्ड्स बनाए. लेकिन पेरिस में कुछ नाम ऐसे भी रहे जो खेल से अलग मामलों में भी दिल जीतने में कामयाब रहे. सिटी ऑफ लव में इस बार सबसे ज्यादा मैरिज प्रपोजल देखने को मिले. कुल मिलाकर 10 एथलीट्स ने अपने साथी को प्रपोज किया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक ओलंपिक में पहले कभी इतने खिलाड़ियों ने अपने साथी को मैरिज प्रपोजल नहीं दिया था.

 

मैरिज प्रपोजल का रिकॉर्ड

 

पेरिस ओलंपिक 2024 की क्लोजिंग सेरेमनी 11 अगस्त को हुई थी. इस दौरान खेलों के मैदान से अलग हटकर भी एक रिकॉर्ड के बारे में पता चला. पेरिस ओलंपिक आयोजन समिति के अध्यक्ष टोनी एस्टांगुएट ने क्लोजिंग सेरेमनी में कहा था कि,

 

पेरिस 2024 ने कई रिकॉर्ड तोड़े. यहां रिकॉर्ड दर्शक, रिकॉर्ड अटेंडेंस, रिकॉर्ड डेसिबल लेवल दिखा और, हां पेरिस में हमने एक नया रिकॉर्ड तोड़ा है जो हमारे दिल के बहुत करीब है. एक ओलंपिक गेम्स में अब तक के सबसे ज्यादा मैरिज प्रपोजल का. आशा, प्रेरणा और प्यार की ये भावनाएं हमेशा रहेंगी.

 

 

चीनी बैडमिंटन स्टार हुआंग याकिओंग को गोल्ड मेडल जीतने के बाद उन्हें ब्वॉयफ्रेंड लियू युचेन ने प्रपोज किया. युचेन ने जैसे ही अंगूठी कियोंग की ओर बढ़ाई उसके बाद हुआंग की खुशी देखने लायक थी. फ्रांसीसी धावक एलिस फिनोट ने 3000 मीटर स्टीपलचेज फाइनल में यूरोपीय रिकॉर्ड तोड़ने के बाद घुटने पर बैठकर ब्वॉयफ्रेंड को प्रपोज किया. अमेरिका की महिला रग्बी खिलाड़ी एलेव केल्टर ने पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद अपनी साथी रग्बी प्लेयर कैथरीन ट्रेडर को प्रपोज किया.

 

इनके अलावा इटालियन जिमनास्ट एलेसिया मौरेली ने मैसिमो बर्टेलोनी को, अमेरिका के जस्टिन बेस्ट ने एफिल टॉवर के सामने अपनी प्रेमिका लैनी डंकन को, अमेरिकी शॉटपुट खिलाड़ी पैटन ओटरडाहल ने अपनी गर्लफ्रेंड मैडी नील्स को अंगूठी पहना कर प्रपोज किया. 

 

ये भी पढ़ें

बड़ी खबर: जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की इस सीरीज से रहेंगे बाहर! दलीप ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे, सामने आया यह कारण

गंभीर के फरमान पर विराट कोहली 12 और रोहित शर्मा 9 साल बाद खेलेंगे घरेलू क्रिकेट! इस टूर्नामेंट में लेंगे हिस्सा, जानिए डिटेल्स
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने के लिए क्या है पाकिस्तान का प्लान? खुद कप्तान ने किया इसका खुलासा

लोकप्रिय पोस्ट