icon

Paris Olympics 2024: आयुष्मान खुराना ने खेल मंत्री मनसुख मांडविया संग भरी हुंकार, टीम इंडिया के समर्थन के लिए खास मुहिम की शुरुआत

केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया और बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना ने देशभर से एक विशेष अपील की है. सोशल मीडिया पर 'चीयर फार भारत' अभियान के जरिए भारतीय दल का हौसला बढाने की अपील की है.

केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया और आयुष्मान खुराना
authorSportsTak
Fri, 26 Jul 06:35 PM

पेरिस ओलिंपिक 2024 का आगाज हो गया है. इस बार 16 खेलों में 117 भारतीय खिलाड़ी अपनी चुनौती पेश करेंगे. केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया और बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना ने देशभर से एक खास अपील की है. सोशल मीडिया पर 'चीयर फार भारत' अभियान के जरिए भारतीय दल का हौसला बढाने की अपील की है. पेरिस ओलिंपिक के लिए इस अभियान के शुरुआत के अवसर पर आयुष्मान को मनसुख मंडाविया की ओर से एक टी-शर्ट भी भेंट की गई. खेल मंत्री से इस मुलाकात के बाद आयुष्मान खुराना ने अपने सोशल मीडिया अकांउट पर खास पोस्ट भी शेयर की है.

 

'चीयर फार भारत' की शुरुआत

 

पेरिस ओलिंपिक 2024 के लिए भारतीय दल में कुल 117 खिलाड़ी शामिल हैं. इनमें 110 प्रतियोगी और 7 रिजर्व खिलाड़ी हैं. इनके साथ ही 118 सपोर्ट स्‍टाफ और 22 ऑफिशियल भी पेरिस गए हैं. दो बार की ओलिंपिक मेडलिस्‍ट पीवी सिंधु और दिग्गज टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय दल की अगुआई करेंगे. इससे पहले केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया और बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना ने देशभर से एक खास अपील की है. भारतीय दल का हौसला बढाने के लिए उन्होंने 'चीयर फार भारत' अभियान की शुरुआत की है. केंद्रीय खेल मंत्री से मुलाकात के बाद आयुष्मान ने सोशल मीडिया पर लिखा,

 

ओलंपिक दुनिया का सबसे बड़ा खेल आयोजन है और इसमें भाग लेने वाले खिलाड़ी अपने खेल में किसी भी दमदार खिलाड़ी से कम नहीं हैं. हमारे पास 117 ऐसे शानदार एथलीट हैं जो इस साल के #Paris2024 ओलंपिक में हमारा परचम लहराने के लिए तैयार हैं! आइए हम उनका उत्साहवर्धन करें ताकि वे भारत को गौरवान्वित कर सकें. आइए हम उनका उत्साहवर्धन करें ताकि वे दुनिया को खेलों के प्रति हमारी दृढ़ता, दृढ़ संकल्प और जुनून दिखा सकें. आज युवा मामले और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया से मिलकर भारतीय दल का उत्साहवर्धन करने के लिए एक अभियान शुरू करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. जय हिंद!

 

 

बता दें कि टोक्‍यो ओलिंपिक 2024 भारत के लिए सबसे सफल ओलिंपिक रहा था. टोक्‍यो में भारत ने सबसे ज्‍यादा सात मेडल जीते थे. इनमें नीरज चोपड़ा के ऐतिहासिक गोल्‍ड समेत दो सिल्‍वर और चार ब्रॉन्‍ज शामिल था. पेरिस में भारत 7 मेडल के आंकड़े को पीछे छोड़ने की कोशिश करेगा. ओलिंपिक इतिहास में भारत के नाम 10 गोल्‍ड, 9 सिल्‍वर और 16 ब्रॉन्‍ज समेत कुल 35 मेडल है.

 

ये भी पढ़ें :- 

गौतम गंभीर पर बुरी तरह भड़का दिग्गज भारतीय बल्लेबाज, कहा- पहले तो विराट और रोहित के बारे में ये बातें बोलते थे, और अब यू-टर्न ले लिया

रोहित शर्मा पर सबसे बड़ा जुबानी हमला, भारत के दिग्गज ओपनर ने कहा-वो मैदान पर बेहोश हो जाएंगे, देखें वायरल बयान का वीडियो 

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में कौन है भारत के सबसे युवा और उम्रदराज एथलीट? जानिए किस खेल में देश को दिलाएंगे मेडल

लोकप्रिय पोस्ट