icon

Vinesh Phogat : विनेश फोगाट के डिस्‍क्‍वालीफाई होने पर भड़के सुनील गावस्कर, कहा - इसका कड़ा विरोध...

Paris Olympic 2024, Vinesh Phogat : पेरिस ओलिंपिक 2024 के दौरान विनेश फोगाट को बड़ा झटका लगा और फाइनल मैच से वजन अधिक होने के चलते वह बाहर हो गईं.

मैच के दौरान निराश विनेश फोगाट
authorShubham Pandey
Wed, 07 Aug 06:13 PM

Paris Olympic 2024, Vinesh Phogat : पेरिस ओलिंपिक 2024 के दौरान विनेश फोगाट को बड़ा झटका लगा और  फाइनल मैच से पहले उनका वजन 50 किग्रा से अधिक निकला. जिसके चलते विनेश फोगाट को डिस्‍क्‍वालीफाई कर दिया. जिससे विनेश फोगाट अब खाली हाथ वापस लौंटेंगी. इस तरह विनेश के वजन महज 100 ग्राम अधिक होने के चलते उन्हें बाहर किया गया तो भारत के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर भड़क उठे और बड़ा बयान दिया.


सुनील गावस्कर ने क्या कहा?

 

विनेश फोगाट के बाहर होने के बाद सुनील गावस्कर ने कहा,

 

हम मेडल राउंड की बात कर रहे हैं तो इसलिए भारत में किसी को भी इसे नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए. चाहे फिर ओलिंपिक संघ हो या भारत सरकार. वास्तव में हमें इस पूरे मामले का कड़ा विरोध करना चाहिए.

 

सुनील गावस्कर ने बाकी खिलाड़ियों के लिए आगे कहा,

 

ये भारतीय दल के काफी निराशाजनक बात है और यही वो जगह है. जहां खिलाड़ी हर एक बाधा के बावजूद दमदार प्रदर्शन करते हैं. खेल का मतलब आसान काम नहीं होता है . फिर चाहें फुटबॉल हो या क्रिकेट. इसमें आपको छोटी-छोटी बाधाओं का सामना करना पड़ता है. आप उन बाधाओं को दूर करके मेडल हासिल कर सकते हैं.

 

100 ग्राम वजन अधिक होने के चलते विनेश हुई बाहर 


विनेश फोगाट की बात करें तो मंगलवार को उन्होंने तीन मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई थी. इसके साथ ही वह भारत के लिए रेसलिंग के फाइनल में जाने वाली पहली महिला भी बनी थी. लेकिन 50 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल से पहले विनेश को 100 ग्राम वजन अधिक होने के चलते बड़ा झटका लगा ओर बिना पदक वह आपस लौटेंगी.

 

ये भी पढ़ें :- 

Exclusive : विनेश फोगाट को क्या सिल्वर मेडल मिल सकता है? यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग के अध्यक्ष ने तोड़ी चुप्पी, कहा- नियम के हिसाब से...

Paris Olympics 2024: विनेश फोगाट के सेमीफाइनल में जीतते ही बज गई थी खतरे की घंटी, टेंशन में रातभर नहीं सो पाईं दिग्‍गज पहलवान
विनेश फोगाट की ओलिंपिक से बाहर होने के बाद बिगड़ी तबीयत, पेरिस के अस्‍पताल में स्‍टार पहलवान भर्ती

लोकप्रिय पोस्ट