icon

Paris Olympic 2024, 4th August India Schedule: लक्ष्य सेन, लवलीना बोरगोहेन इतिहास रचने उतरेंगे, हॉकी टीम खेलेगी क्वार्टर फाइनल, देखिए पूरा शेड्यूल

पेरिस ओलिंपिक 2024 में 4 अगस्त को भारतीय पुरुष हॉकी टीम अच्छी फॉर्म को बरकरार रखते हुए सेमीफाइनल के मकसद के साथ खेलने उतरेगी. उसका सामना ब्रिटेन से है.

लक्ष्य सेन ओलिंपिक सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी हैं.
authorShakti Shekhawat
Sat, 03 Aug 09:53 PM

पेरिस ओलिंपिक 2024 में 4 अगस्त का दिन भारत के लिहाज काफी अहम रहेगा. बैडमिंटन में लक्ष्य सेन, बॉक्सिंग में लवलीना बोरगोहेन मेडल पक्का करने के लिए उतरेंगे तो भारतीय पुरुष हॉकी टीम अच्छी फॉर्म को बरकरार रखते हुए सेमीफाइनल के मकसद के साथ खेलने उतरेगी. क्वार्टर फाइनल में उसका मुकाबला ब्रिटेन के साथ है. लक्ष्य सेन पुरुष बैडमिंटन के एकल वर्ग के सेमीफाइनल में डेनमार्क के विक्टर एक्सलसन का सामना करेंगे. जीत मिलने पर वह फाइनल में जाएंगे और भारत का मेडल तय हो जाएगा. लवलीना महिला बॉक्सिंग की 75 किलो कैटेगरी में सेमीफाइनल में जाने के लिए उतरेंगी. जीत मिलने पर कांसा तय होगा. इनके अलावा शूटिंग, गोल्फ, एथलेटिक्स जैसे इवेंट में भी भारतीय एथलीट चुनौती पेश करेंगे.

 

पेरिस ओलिंपिक में 4 अगस्त, रविवार को भारत का पूरा शेड्यूल

 

हॉकी


- भारत बनाम ब्रिटेन (पुरुष क्वार्टर फाइनल) - दोपहर 1.30 बजे से.

 

बैडमिंटन


- लक्ष्य सेन (पुरुष एकल सेमीफाइनल)- शाम 3.30 बजे से.

 

बॉक्सिंग


- लवलीना बोरगोहैन (महिला बॉक्सिंग 75 किलो कैटेगरी) - शाम 3.02 बजे से.

 

शूटिंग


- अनीश भानवाला, विजयवीर सिद्धू (25 मीटर रैपिड शूटिंग)
- क्वालीफिकेशन एक- दोपहर 12.30 बजे से.
- क्वालिफिकेशन दो- शाम 4.30 बजे से.

 

- महेश्वरी चौहान, रेजा ढिलो (स्कीट क्वालीफिकेशन दूसरा दिन)- दोपहर 1 बजे से.
- फाइनल (क्वालिफाई करने पर)- शाम 7 बजे से.

 

गोल्फ


- शुभंकर शर्मा, गगनजीत भुल्लर (चौथा राउंड)- दोपहर 12.30 बजे से.

 

एथलेटिक्स


- पारुल चौधरी (महिला 3000 मीटर स्टीपलचेज राउंड 1)- दोपहर 1.35 बजे से.
- जेस्विन एल्ड्रिन (पुरुष लंबी कूद क्वालीफिकेशन)- दोपहर 2.30 बजे से.

 

सेलिंग


- विष्णु सरवनन (पुरुष डिंगी रेस 7-8)- 3.35 बजे से.
- नेत्रा कुमानन (महिला डिंगी रेस 7-8) - शाम 6.05 बजे से.

 

ये भी पढ़ें

Paris Olympic: दो मेडल जीतने वाली मनु भाकर भारत लौटने पर करेंगी यह काम, कहा- देसी लाइफ का लुत्फ उठाऊंगी

Paris Olympic 2024: भारतीय खिलाड़ियों ने पेरिस ओलिंपिक में बनाए ये तगड़े रिकॉर्ड, इन 5 खेलों में रचा इतिहास
Paris Olympic 2024: भारत का हॉकी में इस टीम से होगा क्वार्टर फाइनल मुकाबला, जानिए पूरा शेड्यूल, सेमीफाइनल में किनसे हो सकती है टक्कर

लोकप्रिय पोस्ट