icon

Exclusive: नीरज चोपड़ा 90 मीटर से ऊपर नहीं फेंक पाने से हुए आहत, बोले- दिल पर लगी है, आज ही नहीं हुआ तो कब

भारत के नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलिंपिक में पुरुष जैवलिन थ्रो के फाइनल में 89.45 मीटर थ्रो किया और पाकिस्तान के अरशद नदीम के बाद दूसरे नंबर पर रहे.

नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीता.
authorShakti Shekhawat
Fri, 09 Aug 02:42 PM

नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलिंपिक 2024 में रजत पदक जीता. उन्होंने पुरुष जैवलिन थ्रो के फाइनल में 89.45 मीटर थ्रो किया और पाकिस्तान के अरशद नदीम के बाद दूसरे नंबर पर रहे. पाकिस्तानी एथलीट ने 92.97 मीटर थ्रो किया और ओलिंपिक रिकॉर्ड गढ़ा. इस नतीजे के बाद नीरज काफी आहत दिखे. उन्होंने स्पोर्ट्स टुडे से बातचीत में निराशा जताई कि जरूरत होने पर वे 90 मीटर से ऊपर का थ्रो नहीं कर पाए. नीरज अभी तक 90 मीटर से ऊपर का थ्रो नहीं कर पाए. वे टॉप प्लेयर्स में इकलौते हैं जो इस कमाल तक नहीं पहुंच पाए हैं. अरशद ने ओलिंपिक फाइनल में दो बार 90 मीटर का आंकड़ा पार किया.

 

नीरज ने बताया कि जब अरशद नदीम ने 90 मीटर से ऊपर थ्रो किया था तब मन के अंदर आया था कि आज वे भी 90 पार चले जाएंगे. उन्होंने कहा,

 

जब अरशद ने थ्रो लगाई तो मेरे दिमाग में वही था. भले ही मैंने अभी तक 90 मीटर थ्रो नहीं किया. सभी को लगेगा कि मैं ऐसे ही बोल रहा हूं लेकिन मेरे अंदर भरोसा था कि आज कर दूंगा लेकिन आज भी नहीं हुआ. अभी वह होना कब है देखना है.

 

नीरज इस बात से काफी निराश दिखे कि ओलिंपिक जैसे मंच पर वे खुलकर थ्रो नहीं कर पाए. उन्होंने बताया कि वे काफी चीजों को लेकर दिमाग में बंधे हुए थे. उन्होंने कहा,

 

शायद आज का वह दिन था और आज जरूरत भी थी. पर आज लगी है बात यहां पर कि आज नहीं हो पाया तो कब. मैंने कभी इस बारे में सोचा नहीं है लेकिन आज मन में आ रही है बात. क्योंकि जब जरूरत होती है तब वह चीज... मैंने पूरी कोशिश की थी. कुछ दिक्कतें हैं, कुछ इंजरी की वजह से. ओलिंपिक जैसी जगह पर दिमाग से जो खुलकर थ्रो करना चाहिए था वह नहीं हो पा रहा था. फिर भी थ्रो काफी अच्छा लगा है. लगभग सारे ही थ्रो फाउल थे. एक ही नपा. कंडीशन अपने पक्ष में नहीं थी, शरीर भी जैसा होना चाहिए वैसा नहीं था. फिर भी खुश हूं कि थ्रो सही निकल गई. 

 

 

ये भी पढ़ें

नीरज चोपड़ा का गोल्‍ड से चूकने के बाद बड़ा बयान, कहा- अरशद नदीम के खिलाफ 2016 से खेल रहा हूं, लेकिन पहली बार…
Paris Olympics 2024: नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीतने के बाद भरी हुंकार, बोले- 'खेल खत्म नहीं हुआ, बहुत कुछ बाकी है', देखें Video
Exclusive: नीरज चोपड़ा की सिल्‍वर मेडल जीतने के बाद सर्जरी! पिता ने ओलिंपिक फाइनल के बाद दी पूरी डिटेल

लोकप्रिय पोस्ट