icon

IND vs PAK : पेरिस ओलिंपिक में नीरज चोपड़ा को जैवलिन के फाइनल में चुनौती देने उतरेंगे पाकिस्तान के अरशद नदीम, कहा - हम दोनों के बीच...

Paris Olympic, IND vs PAK : पेरिस ओलिंपिक 2024 में जैवलिन थ्रो की स्पर्धा के फाइनल में अब भारत और पाकिस्तान के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी.

पेरिस ओलिंपिक में अपनी स्पर्धा के दौरान नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम
authorShubham Pandey
Tue, 06 Aug 07:18 PM

Paris Olympic, IND vs PAK : पेरिस ओलिंपिक 2024 में जैवलिन थ्रो की स्पर्धा में अब भारत और पाकिस्तान के बीच भी टक्कर देखने को मिलेगी. नीरज चोपड़ा ने जहां शानदार थ्रो करके फाइनल्स में जगह बनाई. वहीं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से आने वाले अरशद नदीम भी किसी से कम नहीं हैं और उन्होंने भी 86 मीटर से अधिक दूर भाला फेंककर फाइनल्स के लिए क्वालीफाई कर लिया. अब आठ अगस्त को होने वाले फाइनल्स में नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम एक दूसरे को टक्कर देते नजर आएंगे. जिसके बारे में नदीम ने दिल जीतने वाली बात कही है.

 

अरशद नदीम ने क्या कहा ?

 

भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा और पाकिस्तान के स्टार जैवलिन थ्रोअर अरशद नदीम अभी तक एक साथ 9 प्रतियोगिताओं में भाग ले चुके हैं. जिसमें सभी मुकाबले में नदीम को नीरज के आगे हार मिली. लेकिन पेरिस ओलिंपिक 2024 के फाइनल्स को लेकर नदीम ने कहा,

 

पहली बात तो अच्छा  लगता है कि साउथ एशिया से सिर्फ दो एथलीट मैं और नीरज भाई कम्पीट करते हैं.हम दोनों वर्ल्ड स्टेज पर काफी बेहतरीन कर रहे हैं.मैं उम्मीद करता हूं कि अपनी फॉर्म को जारी रखूं और देश का नाम रोशन करके दिखाऊं.जबकि नीरज भाई भी ऐसा ही करें. यही मेरी चाहत है कि हम दोनों दुनिया में चमके.


नदीम ने आगे कहा,


हर एक टूर्नामेंट में हर एथलीट अपनी क्षमता के अनुसार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का प्रयास करता है. मैं नीरज को शुभकामनाएं देता हूं. हम दोनों अच्छे दोस्त भी हैं और हर एक प्रतियोगिता में दोनों के बीच खेल को लेकर काफी बातचीत भी होती है.

 


बता दें कि पेरिस ओलिंपिक के क्वालिफिकेशन राउंड में नीरज चोपड़ा ने जहां 89.34 मीटर दूर जैवलिन फेंका. वहीं पाकिस्तान के अरशद नदीम ने सीजन बेस्ट 86.59 मीटर दूर जैवलिन फेंककर फाइनल में जगह बनाई है. अब देखना होगा कि पाकिस्तान के नदीम अपने देश के लिए मेडल हासिल कर सकते हैं या नहीं.

 

 

ये भी पढ़ें :- 

Neeraj Chopra Gold Medal : पेरिस ओलिंपिक में नीरज चोपड़ा का गोल्ड मेडल पक्का? क्वालिफिकेशन में हुए ये दो कमाल कर रहे बड़ा इशारा

IND vs SL: 'हार्दिक कमबैक करेगा', टीम इंडिया के पूर्व फील्डिंग कोच ने ठोका दावा, बताया पंड्या को लेकर क्या है सेलेक्टर्स की समस्या

Paris Olympic : लक्ष्य सेन की हार से बुरी तरह बिफरे कोच प्रकाश पादुकोण, कहा- अब तो सुविधा और पैसा दोनों है तो फिर...

लोकप्रिय पोस्ट