icon

ओलिंपिक मेडलिस्ट बजरंग पूनिया 50 दिन के अंदर दूसरी बार हुए सस्पेंड, नाडा ने दिया सिर्फ 18 दिन का समय, जानें क्या है मामला

Bajrang Punia suspended: बजरंग पूनिया को नेशनल एंटी-डोपिंग एजेंसी ने सस्पेंड कर दिया है. एजेंसी की ओर से यह कदम इसलिए उठाया गया क्योंकि पूनिया ने डोप टेस्ट के लिए अपना सैंपल नहीं दिया था.

भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया
authorNitin Srivastava
Sun, 23 Jun 03:14 PM

Bajrang Punia suspended: ओलिंपिक मेडलिस्ट बजरंग पूनिया को नेशनल एंटी-डोपिंग एजेंसी (NADA) ने सस्पेंड कर दिया है. नाडा की ओर से बजरंग पूनिया को लेकर यह कदम दूसरी बार उठाया गया है. इससे पहले 5 मई को भी उन्हें सस्पेंड किया गया था. नेशनल एंटी-डोपिंग एजेंसी की ओर से यह कदम इसलिए उठाया गया क्योंकि पूनिया ने मार्च में सोनीपत में हुए नेशनल ट्रायल के दौरान डोप टेस्ट के लिए अपना सैंपल नहीं दिया था. नाडा ने उन्हें सस्पेंड करने के साथ-साथ एक नोटिस भी भेजा है. बजरंग पूनिया को इस नोटिस का जवाब 11 जुलाई तक देना है.

 

क्यों सस्पेंड हुए बजरंग पूनिया?

 

भारत के ओलिंपिक मेडलिस्ट बजरंग पूनिया ने 10 मार्च को सोनीपत में हुए ट्रायल्स के दौरान यूरीन का सैंपल देने से मना कर दिया था. सैंपल नहीं देने के कारण नाडा ने उनके खिलाफ एक्शन लिया है. पूनिया के ऊपर राष्ट्रीय डोपिंग रोधी नियम, 2021 के अनुच्छेद 2.3 के उल्लंघन का आरोप लगा है. जिसके कारण उन्हें अस्थाई रूप से सस्पेंड कर दिया गया है. बजरंग के वकील ने स्पोर्ट्स तक के साथ बातचीत में बताया कि,

 

'हमें नोटिस मिला है और हम इसका जवाब जरूर देंगे. पिछली बार भी हम सुनवाई में शामिल हुए थे. हम इस बार भी अपना जवाब दाखिल करेंगे, उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है. इसलिए हम लड़ाई लड़ेंगे.'

 

क्या है नोटिस में?

 

नाडा की ओर से बजरंग पूनिया को दिए गए नोटिस में बताया गया है कि डीसीओ के द्वारा उन्हें कई बार सैंपल देने का अनुरोध किया गया था. ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ एक्शन लिया गया है.

 

'डीसीओ ने आपको डोप टेस्ट के लिए यूरिन का सैम्पल देने को कहा था. डीसीओ द्वारा किए गए कई अनुरोधों के बाद भी आपने इस आधार पर यूरिन का सैम्पल देने से इनकार कर दिया था कि जब तक NADA एक्सपायरी किट के मुद्दे के बारे में आपके ईमेल का जवाब नहीं देता, तब तक आप नमूना प्रदान नहीं करेंगे. करीब दो महीने पहले डोप टेस्ट के लिए एथलीट का सैम्पल इकट्ठा करना था. सैम्पल देने से इनकार के बाद NADA के DCO ने आपको इसके परिणामों के बारे में बताया था. आप पर राष्ट्रीय डोपिंग रोधी नियम, 2021 के अनुच्छेद 2.3 के उल्लंघन का आरोप लगा है. अब आपको अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया गया है. आपके पास दावा किए गए एडीआरवी को स्वीकार करने, सुनवाई से छूट पाने और इस पत्र के साथ संलग्न परिणाम स्वीकृति प्रपत्र पर हस्ताक्षर, तारीख डालकर और उसे वापस करके प्रस्तावित परिणामों को स्वीकार करने के लिए 11.07.2024 तक का समय है'

 

इससे पहले 5 मई को भी NADA की उन्हें सस्पेंड किया गया था. हालांकि उस दौरान उनका निलंबन अनुशासनात्मक पैनल द्वारा रद्द कर दिया गया था. क्योंकि नाडा ने उन्हें सस्पेंड करने से पहले नोटिस जारी नहीं किया गया था. इस बार नाडा ने निलंबन के साथ-साथ बजरंग पूनिया को एक नोटिस भी जारी किया है. बता दें कि बजरंग पूनिया को पेरिस ओलिंपिक क्वालिफायर्स के लिए नेशनल सेलेक्शन ट्रायल्स में हार का मुंह देखना पड़ा था. पहलवान रोहित कुमार ने 65 किलोग्राम फ्रीस्टाइल भारवर्ग के सेमीफाइनल में बजरंग पूनिया को हरा दिया था. पूनिया उन पहलवानों में शामिल हैं, जिन्होंने भारतीय कुश्ती महांसघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Ajinkya Rahane Nickname: शेन वॉर्न ने क्यों बदल दिया अजिंक्य रहाणे का नाम, जानिए इसकी दो वजह

वर्ल्‍ड कप में इन चार चैंपियंस ने अफगानिस्‍तान के आगे मानी हार, पिछले 8 महीने में राशिद खान की टीम ने सबको रौंदा

AUS vs AFG, T20 World Cup 2024: गुलबदीन के 4 विकेट के दम पर अफगानिस्‍तान ने ऑस्‍ट्रेलिया को चटाई धूल, सेमीफाइनल की ठोकी मजबूत दावेदारी

लोकप्रिय पोस्ट