icon

IND vs NZ: युजवेंद्र चहल ने अपनी ट्रैवल पार्टनर का फोटो किया शेयर, लेकिन कुलदीप यादव हो गए ट्रोल

टीम इंडिया में कई ऐसे क्रिकेटर्स हैं जो खेल के साथ मस्ती मजाक भी करते हैं और दूसरे खिलाड़ियों को भी इसमें शामिल करते हैं. लेकिन टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल इसमें सबसे आगे हैं. वो अक्सर खिलाड़ियों से मस्ती करते हैं और बीसीसीआई टीवी पर अपने इंटरव्यू को लेकर चर्चा में रहते हैं. लेकिन इन सबके बीच चहल अब अपनी ट्रैवल पार्नटर को लेकर चर्चा में हैं. भारत ने पहला वनडे 12 रन से जीता था वहीं दूसरे वनडे पर भी टीम इंडिया ने 8 विकेट से कब्जा कर सीरीज अपने नाम कर ली.

ind vs nz: युजवेंद्र चहल ने अपनी ट्रैवल पार्टनर का फोटो किया शेयर, लेकिन कुलदीप यादव हो गए ट्रोल
SportsTak - Mon, 23 Jan 09:48 AM

टीम इंडिया में कई ऐसे क्रिकेटर्स हैं जो खेल के साथ मस्ती मजाक भी करते हैं और दूसरे खिलाड़ियों को भी इसमें शामिल करते हैं. लेकिन टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल इसमें सबसे आगे हैं. वो अक्सर खिलाड़ियों से मस्ती करते हैं और बीसीसीआई टीवी पर अपने इंटरव्यू को लेकर चर्चा में रहते हैं. लेकिन इन सबके बीच चहल अब अपनी ट्रैवल पार्नटर को लेकर चर्चा में हैं. भारत ने पहला वनडे 12 रन से जीता था वहीं दूसरे वनडे पर भी टीम इंडिया ने 8 विकेट से कब्जा कर सीरीज अपने नाम कर ली.

 

कुलदीप हुए ट्रोल
ऐसे में चहल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फ्लाइट के भीतर की एक फोटे शेयर की है. इस फोटो में चहल ने अपनी ट्रैवल पार्टनर का खुलासा किया है. शुरुआत में तो इस तस्वीर को कोई नहीं पहचान पाया लेकिन बाद में पता चला कि चहल ने जेंडर स्वैप फिल्टर का इस्तेमाल किया है. ये इंस्टाग्राम पर ऐसा फिल्टर जो आपके चहरे को लड़के से लड़की में बदल देता है. और यहां पर चहल ने कुलदीप यादव के साथ ऐसा किया. चहल ने कुलदीप यादव की फ्लाइट की तस्वीर खींची और उसपर फिल्टर लगाकर उनकी ये तस्वीर अपनी स्टोरी में डाल दी.

 

लगातार मुकाबले खेल रहे हैं कुलदीप
टीम इंडिया सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला खेलने के लिए इंदौर रवाना हो चुकी है. दोनों वनडे मुकाबलों में चहल को मौका नहीं मिल पाया और उनकी जगह कुलदीप यादव खेले. श्रीलंका के खिलाफ भी वनडे में चहल को ज्यादा मौका नहीं मिले थे. श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों में कुलदीप ने 5 विकेट लिए थे. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो वनडे में कुलदीप के नाम कुल 3 विकेट हो चुके हैं.

 

लेकिन तीसरे और आखिरी वनडे में अब जब टीम इंडिया सीरीज जीत गई है. तो इस मुकाबले में चहल कुलदीप यादव को रिप्लेस कर सकते हैं. टीम इंडिया यहां खिलाड़ियों को आराम दे सकती है. क्योंकि इसके बाद तुरंत बाद टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलनी है.

 

बता दें कि साल 2019 वर्ल्ड कप तक कुलदीप और चहल टीम इंडिया का रेगुलर तौर पर हिस्सा रहते थे. दोनों ने इतने मैच एक साथ खेले थे कि दोनों को कुलचा के नाम से बुलाया जाने लगा था. लेकिन समय के साथ दोनों का फॉर्म गिरता चला गया और अब दोनों बेहद ही कम बार एक साथ खेल पाते हैं.

 

 

लोकप्रिय पोस्ट