icon

'मैंने आशीष नेहरा से नौकरी मांगी थी, उन्होंने मना कर दिया', युवराज सिंह ने किया सनसनीखेज़ खुलासा

Yuvraj Singh ने 2019 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. इसके बाद से वे पंजाब के युवा क्रिकेटर्स शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा के साथ काम कर रहे हैं.

आशीष नेहरा और युवराज सिंह (बाएं) लंबे समय तक भारत के लिए एक साथ खेले.
authorShakti Shekhawat
Tue, 16 Jan 10:15 PM

भारत की 2007 वर्ल्ड टी20 और 2011 वर्ल्ड कप जीत के हीरो युवराज सिंह (Yuvaj Singh) का कहना है कि वह आने वाले समय में आईपीएल में मेंटॉर की भूमिका निभाना चाहते हैं. वे युवा खिलाड़ियों को तैयार करने में योगदान दे सकते हैं. युवराज ने बताया कि उन्होंने आईपीएल में अपने एक साथी से नौकरी मांगी थी लेकिन मिली नहीं. उनका कहना है कि उन्होंने आशीष नेहरा (Ashish Nehra) से नौकरी मांगी थी. युवी और नेहरा दोनों भारतीय टीम में साथ-साथ खेले हैं. नेहरा अभी आईपीएल टीम गुजरात टाइटंस के मुख्य कोच हैं. 2022 से वह यह जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. उनकी देखरेख में टीम ने 2022 में खिताब भी जीता था.

 

युवराज के हवाले से समाचार एजेंसी पीटीआई ने लिखा, 'देखते हैं मुझे क्या अवसर मिलते हैं लेकिन अभी मेरे बच्चे मेरी प्राथमिकता है. एक बार जब वे स्कूल जाने लगेंगे तब मेरे पास ज्यादा समय होगा. इसलिए मैं कोचिंग चुन सकता हूं. मुझे युवाओ के साथ काम करन अच्छा लगता है, विशेष रूप से मेरे राज्य के लड़कों के साथ और मुझे लगता है कि मेंटॉरिंग करना पसंद है. किसी एक आईपीएल टीम का निश्चित रूप से हिस्सा बनूंगा. मैं इस तरह देख रहा हूं.'

 

युवराज ने नेहरा से मांगी थी नौकरी

 

युवराज ने नेहरा से नौकरी मांगने को लेकर कहा, 'मैंने आशीष नेहरा से नौकरी के लिए पूछा था लेकिन उन्होंने मना कर दिया. इसलिए देखते हैं कि मुझे कहां जगह मिलती है लेकिन इस समय मुझे संतुलन बनाना है. इसलिए निश्चित रूप से आने वाले सालों में मैं क्रिकेट को वापस करना चाहता हूं और नौजवानों को बेहतर बनने में मदद करना चाहता हूं. मैं काफी योगदान दे सकता हूं.'

 

युवराज ने आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाने पर जताई चिंता

 

युवराज ने इस बात पर चिंता जताई थी कि भारत आईसीसी टूर्नामेंट्स के नॉकउट्स में हार रहा है. उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि कुछ छूट रहा है. जब बड़े मौके आते हैं तब हम शारीरिक रूप से तैयार होते हैं लेकिन हमें मानसिक रूप से फैसले लेने होंगे. मुझे लगता है कि युवाओं को मोटिवेट करना, उन्हें प्रेशर झेलना सिखाना और अपना खेल खेलने देने की जरूरत है. यह हमारी चुनौती है. हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो प्रेशर में बैटिंग कर सकते हैं लेकिन ऐसा एक-दो लोगों को नहीं बल्कि पूरी टीम को करना होगा. आने वाले सालों में जब मेरे बच्चे सैटल हो जाएंगे तब मैं युवाओं को बेहतर होने में मदद करना चाहता हूं.

 

युवराज आईपीएल में कई टीमों से खेले हैं. वे किंग्स इलेवन पंजाब, दिल्ली कैपिटल्स, पुणे वॉरियर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जैसी टीमों का हिस्सा रहे हैं. 

 

ये भी पढ़ें

IND vs AFG: विराट कोहली-रोहित शर्मा घर में आखिरी बार पहनेंगे भारत की T20I जर्सी!
ऋषभ पंत IND vs ENG Test से पहले टीम इंडिया से जुड़े, कोहली के साथ लगाए ठहाके तो रिंकू से लिया बैट, देखिए Video
U19 World Cup: भारत के सिर सजा वर्ल्‍ड चैंपियन का ताज, साउथ अफ्रीका के बल्‍लेबाज और श्रीलंका के गेंदबाज ने मचाया धमाल, यहां देखें पिछले वर्ल्‍ड कप का RECAP

लोकप्रिय पोस्ट