icon

यूनुस खान का दावा अगर यह दिग्गज जिंदा होता तो पाकिस्तान क्रिकेट की ऊंचाइयों पर होता, जानिए किसके लिए कहा ऐसा

यूनुस खान ने कहा कि वूल्मर की मौत और इसके बाद वेस्ट इंडीज में खिलाड़ी जिस तरह के हालात से गुजरे उस घटना ने पाकिस्तान की कप्तानी करने के नजरिए को बदल दिया.

यूनुस खान पाकिस्तान के कप्तान रहे हैं.
authorShakti Shekhawat
Mon, 22 Jul 10:55 PM

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनुस खान का मानना है कि अगर बॉब वूल्मर जिंदा होते तो उनका देश क्रिकेट में ऊंचाइयों पर पहुंच जाता. वूल्मर 2007 क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान जमैका में अपने होटल के कमरे में मृत पाए गए थे. उनकी मौत पाकिस्तान के आयरलैंड के खिलाफ हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद हुई थी. तब वे पाकिस्तान के हेड कोच थे. पाकिस्तान की तरफ से सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले यूनुस ने कहा, 'मुझे कोई शक नहीं है कि अगर वूल्मर कोच बने रहते तो पाकिस्तान क्रिकेट आज काफी अलग होता और वह इसे नई ऊंचाइयों पर ले जाते.'

 

यूनुस 2007 में पाकिस्तानी टीम का हिस्सा थे. उन्होंने इस बात पर निराशा जताई कि जब वूल्मर की मौत की जांच चल रही थी तब खिलाड़ियों को अधिकारियों से समर्थन नहीं मिला. उन्होंने एक पाकिस्तानी चैनल से बात करते हुए कहा,

 

मैं बॉब के काफी करीब था और मैच या नेट्स के बाद साथ बैठकर क्रिकेट के बारे में बात करना हमारा रोज का काम था. बदकिस्मती से जिस रात वह गुजरे थे तब हम साथ नहीं बैठे थे क्योंकि हम आयरलैंड से हारे थे. मैं जीरो पर आउट हुआ था और खुद से काफी नाराज था. इसलिए मैं अपने कमरे में गया और खुद को बंद कर लिया. अगले दिन मैंने उन्हें नाश्ते के वक्त नहीं देखा और बाद में उनकी मौत का पता चला.

 

युनुस ने पूछताछ का दर्द किया जाहिर

 

यूनुस ने कहा कि वूल्मर की मौत और इसके बाद वेस्ट इंडीज में खिलाड़ी जिस तरह के हालात से गुजरे उस घटना ने पाकिस्तान की कप्तानी करने के नजरिए को बदल दिया. वूल्मर की मौत में पहले हत्या का शक जताया गया था. लेकिन बाद में सामने आया कि उनकी मृत्यु प्राकृतिक थी. इस दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों से भी पूछताछ हुई थी. यूनुस ने इस बारे में कहा कि तीन दिन एक दूसरे आईलैंड पर खिलाड़ियों से पूछताछ हुई जो टॉर्चर जैसी थी.

 

यूनुस ने कहा कि वूल्मर ने उन्हें वर्ल्ड कप के बाद सभी फॉर्मेट में लंबे समय तक पाकिस्तान टीम की कप्तानी के लिए मानसिक रूप से तैयार किया था. लेकिन वर्ल्ड कप के बाद सब बदल गया. वे हिचक के साथ कप्तान बने थे. 

 

ये भी पढ़ें

ICC Meeting में तीन बड़े फैसले, टी20 वर्ल्ड कप घाटे की जांच बैठाई, महिला टी20 वर्ल्ड कप में टीमें बढ़ाई, इन दो देशों के बोर्ड को नोटिस पर डाला

छक्के लगाने पर बैन! 234 साल पुराने क्रिकेट क्लब ने उठाया चौंकाने वाला कदम, जानिए क्यों हुआ ऐसा
IND vs SL: श्रीलंका दौरे पर एक या दो नहीं बल्कि पूरे 7 खिलाड़ियों ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन, जानिए क्या है पूरा मामला

लोकप्रिय पोस्ट