icon

'तुमने मेरा पति चुरा लिया है', युजवेंद्र चहल ने रोहित से कहा- हैप्पी बर्थ डे तो पत्नी रितिका ने किया ऐसा कमेंट, जवाब वायरल

टीम इंडिया के कप्तान

'तुमने मेरा पति चुरा लिया है', युजवेंद्र चहल ने रोहित से कहा- हैप्पी बर्थ डे तो पत्नी रितिका ने किया ऐसा कमेंट, जवाब वायरल
authorSportsTak
Sun, 30 Apr 03:07 PM

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) रविवार को अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं. सोशल मीडिया पर रोहित को हर फैन झोली भर के बधाई दे रहा है. ट्विटर पर भी रोहित शर्मा ट्रेंड कर रहे हैं. पूर्व क्रिकेटर्स और रोहित के साथी खिलाड़ी भी रोहित को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं. इन सबके बीच कप्तान के साथ स्पेशल बॉन्ड रखने वाले युजवेंद्र चहल ने भी रोहित को बेहद स्पेशल अंदाज में बधाई दी है. लेकिन इस बीच रोहित की पत्नी रितिका का जवाब वायरल हो गया.

 

चहल का बर्थ डे पोस्ट वायरल


दरअसल, युजवेंद्र चहल ने रोहित शर्मा को उनके जन्मदिन पर बधाई देने के लिए इंस्टाग्राम पर एक दिल को छू लेने वाली पोस्ट शेयर की, जिसे देख भारतीय कप्तान की पत्नी रितिका सजदेह चिढ़ गई. चहल ने रोहित के साथ दो तस्वीरें शेयर की, एक में वे दोनों अपनी-अपनी टीमों, MI और RR, की जर्सी में किसी बात पर जमकर हंसते हुए नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरी तस्वीर में, हिटमैन यूजी को फूल देते हुए नजर आ रहे हैं.

 

 


युजवेंद्र चहल ने इंस्टाग्राम पर रोहित शर्मा के लिए बर्थडे पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा‘पूरी दुनिया में मेरे पसंदीदा सबसे अच्छे भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएं. मेरे मार्गदर्शक, मेरे सबसे अच्छे दोस्त, वह व्यक्ति जो मुझे पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा हंसाता है को जन्मदिन की बधाई. जन्मदिन मुबारक हो रोहित शर्मा.’

 

 

 

राजस्थान रॉयल्स के लेग-स्पिनर ने अपनी इस पोस्ट में रोहित शर्मा की वाइफ रितिका सजदेह को भी टैग किया है. रितिका ने कमेंट बॉक्स में लिखा: ‘तुमने मेरे पति को चुराया है तो मेरा कैप्शन भी चुरा सकते हो.’

 

बता दें कि चहल आईपीएल में रोहित शर्मा के साथ भी खेल चुके हैं. मुंबई इंडियंस में दोनों ने साल 2011- 2013 से लेकर एक साथ खेला है. लेग स्पिनर ने साल 2016 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था. चहल वर्तमान में भी टीम इंडिया का हिस्सा हैं और  रोहित की कप्तानी में खेलते हैं. हालांकि चहल को अब तक टेस्ट क्रिकेट खेलना है.
 

ये भी पढ़ें:

साल 2008 में ही टीम की कमान संभालना चाहते थे रोहित शर्मा, लेकिन टीम ने... पूर्व साथी क्रिकेटर का बड़ा खुलासा

'वॉर्नर को कप्तानी से हटाओ, बीच सीजन में इस भारतीय खिलाड़ी को दो टीम की कमान', जानें क्यों हरभजन सिंह ने कहा ऐसा

 

लोकप्रिय पोस्ट