icon

'बहुत सी बातें हैं जो मैं अभी नहीं बताऊंगा', यशस्वी जायसवाल ने रोहित शर्मा पर यह क्या कह दिया

यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ने भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज में ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली थी. दोनों ने इसमें भारत के लिए काफी रन बनाए.

यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड सीरीज में सर्वाधिक रन बनाए.
authorShakti Shekhawat
Wed, 13 Mar 07:35 PM

यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने पांच मैचों में 79.91 की औसत से 712 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने लगातार दो दोहरे शतक लगाए. यशस्वी जायसवाल ने इस सीरीज में जैसा खेल दिखाया उससे कप्तान रोहित शर्मा भी काफी प्रभावित थे. उन्होंने सीरीज के दौरान तो इस युवा बल्लेबाज को लेकर कहा था कि उन्हें अभी खेलने और सीखने दो. अब जायसवाल ने अपने कप्तान को लेकर एक इंटरव्यू में दिलचस्प जानकारियां दी. उन्होंने बताया कि किस तरह से उन्हें ड्रेसिंग रूम और मैदान पर रोहित से मदद मिली.

 

जायसवाल ने कप्तान रोहित से मिली मदद के बारे में कहा कि उनके साथ खेलना अच्छा रहता है. उन्होंने दी इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा,

 

उनके साथ ड्रेसिंग रूम में होना अच्छा होता है. उनकी कप्तानी में खेलना जबरदस्त है. ऐसे कई पल है जिन्हें मैं अभी नहीं बताऊंगा. इन्हें मेरे साथ ही रहने दीजिए. जिस तरह से वह सपोर्ट करते हैं, जिस तरह से वह बात करते हैं, बैटिंग करते हैं, चाहे जो कुछ हो, वह आपके साथ खड़े रहते हैं. मुझे लगता है कि अपने लीडर में ऐसी क्वालिटी होना अविश्वसनीय है. मैं उनसे सीखता रहूंगा.

 

जायसवाल बोले- रोहित से कुछ मिस नहीं होता

 

जायसवाल और रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान भारत के लिए पारी की शुरुआत की. दोनों ने बड़े रन जोड़े. इस दौरान जायसवाल को कई मौकों पर रोहित ने बैटिंग के दौरान भी मदद की. ऐसी ही एक घटना थी जब इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर जो रूट और शोएब बशीर लगातार जायसवाल को ऑफ साइड के बाहर फुल लैंथ पर बॉलिंग करा रहे थे. तब रोहित ने उनसे कहा था कि गेंद को ऑफ में मत मारना. इस बारे में जायसवाल ने कहा,

 

वह आए और मुझसे कहा कि उस समय वह शॉट ठीक नहीं है. अच्छा होगा सीधा शॉट मारा जाए. इसलिए मैं सीधे मारने की कोशिश कर रहा था. मैं आपसे कहना चाहूंगा कि उनकी आंखों से कुछ नहीं छूटता. उन्हें सब पता रहता है. यह बड़ी क्वालिटी है. उन्हें पता रहता है कि क्या चल रहा है. अलग लेवल है, उनके साथ रहने पर मजा आता है.

 

जायसवाल अब आईपीएल 2024 में नज़र आएंगे. वे राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइज के साथ हैं. यहां पर वे जॉस बटलर के साथ ओपनिंग की भूमिका निभाएंगे.

 

ये भी पढ़ें

पंजाब किंग्स ने IPL 2024 से पहले इस दिग्गज से तोड़ा नाता तो इंग्लिश खिलाड़ी से मिला जबरदस्त बूस्ट, पूरे सीजन मिलेंगी सेवाएं
'कुलदीप ने कहा मैं तुम्हारा 700वां शिकार बनूंगा,' जेम्स एंडरसन का सनसनीखेज़ खुलासा, शुभमन गिल से लड़ाई पर भी तोड़ी चुप्पी
Ellyse Perry ने WPL इतिहास की सबसे घातक बॉलिंग और RCB को प्लेऑफ में पहुंचाकर क्या कहा, देखिए एक्सक्लूजिव Video

लोकप्रिय पोस्ट