icon

IND vs WI: रोहित शर्मा के साथ ओपन करेंगे यशस्वी जायसवाल, नंबर 3 पर खेलेंगे गिल, जानिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा ने पहले टेस्ट के लिए ऐलान कर दिया है कि उनके साथ ओपनिंग में यशस्वी जायसवाल ही उतरेंगे.

ind vs wi: रोहित शर्मा के साथ ओपन करेंगे यशस्वी जायसवाल, नंबर 3 पर खेलेंगे गिल, जानिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
authorSportsTak
Wed, 12 Jul 11:00 AM

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच 12 जुलाई से पहला टेस्ट खेला जाना है. दोनों टीमों की तैयारी पूरी हो चुकी है. WTC फाइनल में मिली हार को भुलाकर टीम इंडिया नए सिरे से WTC की शुरुआत करना चाहेगी. इस टेस्ट सीरीज के साथ भारतीय टीम के लिए WTC 2023-25 साइकिल की शुरुआत हो चुकी है. भारतीय खिलाड़ी एक महीने के एक्शन के बाद मैदान पर उतर रहे हैं. वेस्टइंडीज की टीम पहले ही वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई है. ऐसे में टीम टेस्ट सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी.

 

रोहित- जायसवाल करेंगे ओपनिंग

 

हालांकि टीम इंडिया वेस्टइंडीज को कम आंकने की गलती नहीं कर सकती. पहले टेस्ट से पहले टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने पुष्टि कर दी है कि यशस्वी जायसवाल डेब्यू करेंगे और पहले टेस्ट में रोहित शर्मा के साथ ओपन करेंगे. 21 साल के बल्लेबाज को लेकर कहा जा रहा था कि वो नंबर 3 पर खेल सकते हैं. लेकिन रोहित ने पुष्टि कर दी है कि मुंबई का बल्लेबाज अब ओपन करेगा और शुभमन गिल नंबर 3 पर खेलेंगे.

 

 

 

नंबर 3 पर खेलेंगे गिल

 

बैटिंग सुपरस्टार विराट कोहली , अजिंक्य रहाणे नंबर और नंबर 5 पर खेल सकते हैं. लेकिन इसके अलावा ये देखना दिलचस्प होगा कि, पहले टेस्ट में इशान किशन और केएस भरत में से किसे टीम में मौका मिलता है. भरत अब तक सभी पांच टेस्ट मैचों का हिस्सा रहे हैं लेकिन टीम इंडिया के लिए कुछ खास नहीं कर पाए हैं. ऐसे में सेलेक्टर्स इस बार इशान किशन के लिए दरवाजा खोल सकते हैं. इशान भी अब तक टेस्ट डेब्यू नहीं कर पाए हैं.

 

रोहित ने ये भी पुष्टि की है कि पहले टेस्ट में दो स्पिनर्स खेलेंगे. यानी की आर अश्विन और रवींद्र जडेजा को मौका मिलेगा. अश्विन को पिछले महीने हुए WTC फाइनल में जगह नहीं मिली थी जिसके बाद काफी ज्यादा बवाल हुआ था. इसके अलावा मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी में सिराज को मौका मिल सकता है. वहीं टीम में जयदेव उनादकट और शार्दुल ठाकुर की भी एंट्री हो सकती है.

 

कुछ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11

 

यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा ( कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, इशान किसन, रवींद्र जडेजा,  आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज

 

ये भी पढ़ें:

विराट कोहली के टेस्ट प्रदर्शन पर भज्जी का बड़ा बयान, इस क्रिकेटर को बताया टेस्ट का सबसे बड़ा बल्लेबाज, कहा- उसे टीम से फेंक दिया गया

INDW vs BANW: 95 रन बनाकर भी जीत गया भारत, 8 गेंदों में गिरे 6 विकेट, एक ओवर में 4 विकेट ले शेफाली ने दिलाई 8 रन से रोमांचक जीत

 

लोकप्रिय पोस्ट