icon

WTC Points Table Update : न्यूजीलैंड का क्लीन स्वीप करके ऑस्ट्रेलिया ने बढ़ाई भारत की टेंशन! अंकतालिका में हुआ ये बड़ा फेरबदल

WTC Points Table Update : ऑस्ट्रेइया ने न्यूजीलैंड को उसके घर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराने के साथ अंकतालिका में बड़ा फेर-बदल कर डाला.

न्यूजीलैंड पर जीत के बाद एक-दूसरे से हाथ मिलाते दोनों टीमों के खिलाड़ी
authorShubham Pandey
Mon, 11 Mar 09:30 AM

WTC Points Table Update : रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टेस्ट टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 4-1 से हराकर जहां वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की अंकतालिका में टॉप का स्थान हासिल किया. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भी न्यूजींलैंड को उसके घर में दो टेस्ट मैचों की सीरीज में बुरी तरह 2-0 से धो डाला. जिससे न्यूजीलैंड की टीम से न सिर्फ टॉप पर होने का ताज छिना बल्कि अब उनकी टीम दो स्थान नीचे खिसक गई है. जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत की टेंशन बढ़ा डाली.

 

दूसरे स्थान पर पहुंची ऑस्ट्रेलिया 


WTC 2023-25 अंकतालिका पर नजर डालें तो टीम इंडिया अभी इंग्लैंड को अपने घर में हराने के साथ 68.51 जीत प्रतिशत के साथ नंबर वन पर चल रही है. जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम का जीत प्रतिशत अभी तक 59 का था, जो न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की जीत में बढ़कर 62.50 का हो गया और इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम न्यूजीलैंड को दूसरे पायदान से खिसकाकर खुद भारत के करीब आ गई है. अब नंबर एक पर भारत तो दो पर ऑस्ट्रेलिया है. जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने नंबर वन का स्थान हासिल करने के लिए टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा डाली. वहीं दोनों टेस्ट मैचों में हार के साथ न्यूजीलैंड की टीम पहले स्थान से खिसककर अब तीसरे स्थान पर आ गई है और उसका जीत प्रतिशत 50 का हो गया है. न्यूजीलैंड के बाद चौथे स्थान पर 50 जीत प्रतिशत के साथ बांग्लादेश और 36.66 जीत प्रतिशत के साथ पांचवें स्थान पर पाकिस्तान की टीम शामिल है.

 

इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट में मारी बाजी 


वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के दूसरे टेस्ट मैच की बात करें तो मैच के चौथे दिन कंगारू टीम को 202 रन बनाने थे. जबकि न्यूजीलैंड की टीम को 6 विकेट चटकाने थे. लेकिन 80 रन पर 5 विकेट खोने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए मिचेल मार्श (80 रन) और एलेक्स कैरी (98 रन नाबाद) ने छठवें विकेट के लिए 140 रनों की साझेदारी से मैच की बाजी पलट डाली. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट पर 279 रनों के लक्ष्य को को हासिल करते हुए तीन विकेट से दमदार जीत के साथ सीरीज का समापन भी कर डाला. 

 

स्थान

टीम

मैच खेले 

जीत

हार 

ड्रॉ

अंक 

जीत प्रतिशत 

1भारत 9217464.58
2ऑस्ट्रेलिया 128319062.50
3न्यूजीलैंड 63303650.00
4बांग्लादेश21101250.00
5पाकिस्तान52302236.66
6वेस्टइंडीज41211633.33
7साउथ अफ्रीका41301225.00
8इंग्लैंड10312117.50
9श्रीलंका202000.00

 

ये भी पढ़ें :- 

PSL : 1 गेंद 4 रन के रोमांच में सिक्स लगाकर वसीम ने टीम को दिलाया प्लेऑफ का टिकट, ड्रेसिंग रूम से भागे सर विवियन रिचर्ड्स, देखें Video

IND vs ENG: ब्रेंडन मैक्कलम ने माना इंग्लैंड को भारी पड़ी भारत के खिलाफ बयानबाजी, बोले- मीडिया में इसे घमंड...
Champions Trophy: पाकिस्तान को सता रहा एशिया कप जैसे मॉडल का डर, भारत से चाह रहा आने का वादा, BCCI नहीं भर रहा हामी

लोकप्रिय पोस्ट