icon

WTC Final: 4 साल पहले कंगारुओं ने नहीं किया था ट्रेविस हेड पर भरोसा, कोच के साथ लगाया था ओवल का चक्कर, अब शतक ठोक किया सबका मुंह बंद

4 साल पहले इसी मैदान पर ट्रेविस हेड को जगह नहीं मिली थी. लेकिन अब इस बल्लेबाज ने शतक ठोक पूरा खेल पलट दिया है.

WTC Final: 4 साल पहले कंगारुओं ने नहीं किया था ट्रेविस हेड पर भरोसा, कोच के साथ लगाया था ओवल का चक्कर, अब शतक ठोक किया सबका मुंह बंद
authorSportsTak
Thu, 08 Jun 08:50 AM

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच दी ओवल में खेले जा रहे WTC फाइनल (WTC Final) का पहला दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा. टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने वो बल्लेबाजी की जिसका जवाब भारतीय गेंदबाजों के पास नहीं था. ये वही बल्लेबाज है जिसे 4 साल पहले इसी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग 11 में जगह नहीं दी थी. एशेज का मुकाबला था और हेड को कह दिया गया था कि वो टीम का हिस्सा नहीं हैं. हेड की जगह कंगारुओं ने एक एक्स्ट्रा गेंदबाज खिलाया था और मिचेल मार्श को टीम में रखा था.

 

 

 

4 साल की मेहनत ने बदल डाला सबकुछ


मैच पर इंग्लैंड ने कब्जा कर लिया था और सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हो गई थी. इसके बाद हेड को उस दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच रहे जस्टिन लैंगर के साथ दी ओवल मैदान का चक्कर लगाते हुए देखा गया था. लेकिन 4 साल बाद इस बल्लेबाज की पारी देख पूरा स्टेडियम अब ताली पीट रहा है. समय बदला और हेड ने सभी को गलत साबित कर WTC फाइनल में भारत के खिलाफ ऐसी यादगार पारी खेली जिसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा.

 

हेड का शतक


हेड ने क्रीज पर आते ही तेजी से रन बटोरे जिसका आलम यह रहा कि 60 गेंदों में जहां फिफ्टी पूरी कर डाली. उसके बाद 106 गेंदों पर शतक जड़कर हेड ने भारतीय गेंदबाजों को खदेड़ कर रख दिया. हेड अब WTC फाइनल मुकाबले में शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं.  

 

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर इंग्लैंड के द ओवल मैदान पर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में भारतीय गेंदबाजों ने सही शुरुआत की और 76 रन के स्कोर तक ऑस्ट्रेलिया के तीन बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (0), डेविड वॉर्नर (43) और मार्नस लाबुशेन (26) को सस्ते में पवेलियन भेज दिया था. मगर नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने आए ट्रेविस हेड ने शुरू से दमदार शॉट्स लगाना शुरू कर दिए. हेड के निडर अवतार से भारतीय गेंदबाज बैकफुट पर जाते नजर आए और देखते ही देखते उन्होंने पहली 60 गेंदों पर चार चौके से फिफ्टी जड़ी. जबकि इसके बाद 14 चौके और एक छक्के से 106 गेंदों पर शतक भी जड़ डाला. हेड की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के लिए 37वां टेस्ट मैच खेलते हुए उन्होंने करियर का 6वां शतक जमाया. जबकि भारत के खिलाफ भी पहला शतक लगाया. 

 

ये भी पढ़ें:

WTC Final : 251 रनों की अजेय साझेदारी से स्मिथ और हेड की जोड़ी ने किया बड़ा करिश्मा, बना डाला ये महारिकॉर्ड

WTC Final: टॉस और हालात का साथ पाकर भी पहले दिन ही बैकफुट पर भारत, हेड-स्मिथ के बीच 251 रनों की साझेदारी से पटरी पर रफ्तार से दौड़ी ऑस्ट्रेलिया की गाड़ी

 

लोकप्रिय पोस्ट