icon

WTC Final Scenario : इंदौर में हार के बाद क्या भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस से बाहर हो गया? जानिए सारे समीकरण

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर के मैदान में चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला गया.

wtc final scenario : इंदौर में हार के बाद क्या भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस से बाहर हो गया? जानिए सारे समीकरण
authorSportsTak
Fri, 03 Mar 11:27 AM

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर के मैदान में चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला गया. इस टेस्ट मैच को ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ की कप्तानी में तीन दिन के भीतर ही 9 विकेट से अपने नाम कर डाला. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने अपनी जीत के साथ ही जहां वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के फाइनल स्थान के लिए जगह पक्की कर डाली है. वहीं टीम इंडिया के लिए आगे की राह थोड़ी मुश्किल नजर आ रही है. जिसमें उसे श्रीलंका से कड़ी टक्कर मिल सकती है. अब जानते हैं कि इंदौर में हार के बाद क्या है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने के समीकरण :-

 

ऑस्ट्रेलिया ने किया क्वालीफाई 


ऑस्ट्रेलिया ने भारत को इंदौर टेस्ट मैच में हराने के साथ ही जून में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर डाला है. ऑस्ट्रेलिया ने इस 2012-23 के चक्र में 11वीं टेस्ट जीत के साथ अब 68.52 जीत प्रतिशत से क्वालीफाई कर डाला है. वहीं टीम इंडिया को अब अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करना है तो अहमदाबाद का टेस्ट मैच हर हाल में जीतना होगा. अन्यथा उन्हें श्रीलंका से कड़ी टक्कर मिलेगी.


भारत के फाइनल में जाने के समीकरण 


टीम इंडिया का जीत प्रतिशत अभी  60.29 का है और उन्होंने 17 में से 10 टेस्ट मैचों जीत दर्ज की है. ऐसे में अगर अहमदाबाद का टेस्ट मैच भी टीम इंडिया हार जाती है फिर उन्हें श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच आगामी दो टेस्ट मैचों को सीरीज में श्रीलंका के हार की दुआ करनी होगी. अहमदाबाद टेस्ट मैच हराने के बाद टीम इंडिया का जीत प्रतिशत घटकर 56.94 का हो जाएगा. जबकि श्रीलंका अगर न्यूजीलैंड का दो टेस्ट मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप कर देती है तो वह 61.11 जीत प्रतिशत के साथ क्वालीफाई कर जाएगी. वहीं अगर श्रीलंका एक टेस्ट जीतती है या फिर दोनों हार जाती है या एक बराबरी पर भी समाप्त होता है तो फिर टीम इंडिया अहमदाबाद टेस्ट मैच हारने के बादजूद फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AUS : नाथन लायन के 11 विकेटों से टीम इंडिया ने इंदौर में टेके घुटने, ऑस्ट्रेलिया ने तीन दिन में 9 विकेट से जीता मैच

IPL 2023 की तैयारी के लिए चेन्नई पहुंचे धोनी, ढोल-नगाड़े से हुआ जोरदार स्वागत, देखें Video
 

लोकप्रिय पोस्ट