icon

WTC Final: भारत पर मंडरा रहा है फॉलोऑन का खतरा, साल 2011 में इस टीम ने आखिरी बार किया था ऐसा, तब से सिर्फ 4 टीमों को ही मिली जीत

भारतीय टीम wtc फाइनल में बेहद खराब स्थिति से गुजर रही है. ऐसे में टीम इंडिया पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है.

WTC Final: भारत पर मंडरा रहा है फॉलोऑन का खतरा, साल 2011 में इस टीम ने आखिरी बार किया था ऐसा, तब से सिर्फ 4 टीमों को ही मिली जीत
authorSportsTak
Fri, 09 Jun 01:48 PM

ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) में टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर को हिलाकर रख दिया है. भारत की टीम ने एक समय 71 के कुल स्कोर पर ही 4 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन इसके बाद रवींद्र जडेजा और अजिंक्य रहाणे की जोड़ी ने थोड़ रन जोड़े. हालांकि दिन खत्म होते होते जडेजा भी पवेलियन लौट गए. जडेजा 48 रन बनाकर आउट हुए. ऐसे में टीम इंडिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 151 रन बना लिए हैं और टीम अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 318 रन से पीछे है. भारत को अगर फॉलोऑन बचाना है तो टीम को 270 रन तक पहुंचना होगा और 119 रन और बनाने होंगे. जो ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 469 रन से 199 रन कम है.

 

टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर बिखरा


भारत की शुरुआत बेहद खराब रही. कप्तान रोहित शर्मा पैट कमिंस की जाल में फंस गए. जबकि शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा गेंद को छोड़ने के चक्कर में क्लीन बोल्ड हो गए. विराट कोहली से टीम को उम्मीद थी लेकिन स्टार्क की धांसू बाउंसर ने इस बल्लेबाज का खेल खत्म हो गया और विराट भी सस्ते में चलते बने. इसके बाद रवींद्र जडेजा और अजिंक्य रहाणे ने मिलकर टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया. हालांकि नाथन लायन की गेंद में जडेजा फंस गए और 48 रन बनाकर चलते बने.

 

11 बार भारत ने दिया है फॉलोऑन


अगर भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया फॉलोऑन देता है तो इसके बाद कोई चमत्कार ही है जो टीम इंडिया को जीत दिला सकती है. साल 2011 में आखिरी बार इंग्लैंड ने ओवल के मैदान पर ही फॉलोऑन दिया था जिसमें टीम इंडिया को हार मिली थी. इंग्लैंड ने इस मैच को एक पारी और 8 रन से जीत लिया था. लेकिन तब से लेकर अब तक भारत ने कुल 11 बार दूसरी टीमों को फॉलोऑन दिया है और जीत हासिल की है.  ऐसे में अब तक सिर्फ 4 बार ऐसा हुआ है जब टीम ने विरोधी टीम को फॉलोऑन दिया लेकिन फिर भी जीत नहीं मिल पाई.

 

टेस्ट मैच जिसमें फॉलोऑन देने के बावजूद हार गई टीम:

 

ऑस्ट्रेलिया (586, 166) 10 रन से इंग्लैंड से हार (325, 437)- 14 दिसंबर 1894
ऑस्ट्रेलिया (9/401 दिसंबर और 111) 18 रन से इंग्लैंड से हार (174, 356)- 16 जुलाई 1981
ऑस्ट्रेलिया (445 और 212) भारत के खिलाफ 171 रन से हार ((171 & 7/657 घोषित) - 11 मार्च 2001
इंग्लैंड (435/8 और 256) न्यूजीलैंड से 1 रन से हार (209 और 483)- 28 फरवरी, 2023

 

ये भी पढ़ें: 

WTC Final: 'जब चीजें खराब हों तो आपको इन जैसे खिलाड़ियों की जरूरत पड़ती है', पोटिंग ने कहा- ये भारतीय दे रहा है कड़ी टक्कर

'राष्ट्रगान के दौरान अपनी छाती को ठोकने का कोई फायदा नहीं', लेजेंड्री क्रिकेटर ने टीम इंडिया की लगाई क्लास, कहा- इन लोगों में...

 

लोकप्रिय पोस्ट