icon

WPL Auction 2023: नीलामी में भारत की इन 6 महिला खिलाड़ियों ने कप्तान हरमनप्रीत कौर को छोड़ा पीछे, मुंबई ने दिए सिर्फ इतने रुपए

वीमेंस प्रीमियर लीग (Womens Premier League) नीलामी खत्म हो चुकी है और भारतीय वीमेंस क्रिकेटर्स के साथ इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेटर्स ने भी करोड़ों रुपए की कमाई की है. हर फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम पूरी कर ली है लेकिन स्मृति मांधना ने नया इतिहास बना दिया. मांधना इस वीमेंस प्रीमियर लीग नीलामी 2023 की सबसे महंगी खिलाड़ी बनी हैं जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 3 करोड़ 40 लाख रुपए में अपना बनाया. इसके अलावा दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर रहीं जिन्हें गुजरात जायंट्स ने 3 करोड़ 20 लाख में खरीदा. और तीसरे नंबर पर यूपी में दीप्ति शर्मा 2 करोड़ 60 लाख में गईं. लेकिन एक भारतीय नाम ने सभी को चौंका दिया. हम यहां टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर की बात कर रहे हैं जिन्हें ज्यादा कीमत नहीं मिली और भारत की 6 वीमेंस क्रिकटरों ने उन्हें पीछे छोड़ दिया.

WPL Auction 2023: नीलामी में भारत की इन 6 महिला खिलाड़ियों ने कप्तान हरमनप्रीत कौर को छोड़ा पीछे, मुंबई ने दिए सिर्फ इतने रुपए
SportsTak - Mon, 13 Feb 09:19 PM

वीमेंस प्रीमियर लीग (Womens Premier League) नीलामी खत्म हो चुकी है और भारतीय वीमेंस क्रिकेटर्स के साथ इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेटर्स ने भी करोड़ों रुपए की कमाई की है. हर फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम पूरी कर ली है लेकिन स्मृति मांधना ने नया इतिहास बना दिया. मांधना इस वीमेंस प्रीमियर लीग नीलामी 2023 की सबसे महंगी खिलाड़ी बनी हैं जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 3 करोड़ 40 लाख रुपए में अपना बनाया. इसके अलावा दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर रहीं जिन्हें गुजरात जायंट्स ने 3 करोड़ 20 लाख में खरीदा. और तीसरे नंबर पर यूपी में दीप्ति शर्मा 2 करोड़ 60 लाख में गईं. लेकिन एक भारतीय नाम ने सभी को चौंका दिया. हम यहां टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर की बात कर रहे हैं जिन्हें ज्यादा कीमत नहीं मिली और भारत की 6 वीमेंस क्रिकटरों ने उन्हें पीछे छोड़ दिया.

 

एसोसिएट देश से सिर्फ एक खिलाड़ी यानी की अमेरिका की तारा नॉरिस को दिल्ली कैपिटल्स ने अपना बनाया. उन्हें 10 लाख रुपए में फ्रेंचाइजी ने खरीदा. ऐसे में भारत की तरफ से टॉप तीन सबसे महंगी खिलाड़ियों में स्मृति मांधना, दीप्ति शर्मा और जमाइमा रोड्रिगेज रहीं जबकि विदेशी खिलाड़ी में टॉप तीन में एश्ले गार्डनर, नैट साइवर और बेथ मूनी रहीं.

 

हरमन रहीं पीछे

मुंबई इंडियंस ने नीलामी में सबसे पहले हरमनप्रीत कौर को ही खरीदा. हरमनप्रीत कौर को 1.8 करोड़ में मुंबई ने खरीदा. लेकिन नैट साइवर ने 3.2 करोड़ में मुंबई में शामिल होकर हरमन को पीछे छोड़ दिया. इसके अलावा भारत की ही 6 और खिलाड़ियों ने पैसे कमाने के मामले में हरमन को पीछे छोड़ा. ऐसे में हम आपके लिए वो 6 नाम लेकर आए हैं जिनसे हरमन पीछे रह गईं.

 

 

इन 6 भारतीयों ने हरमनप्रीत को छोड़ा पीछे
1. स्मृति मांधना- 3.40 करोड़- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
2. दीप्ति शर्मा- 2.60 करोड़- यूपी वॉरियर्ज
3. जमाइमा रोड्रिगेज- 2.20 करोड़- दिल्ली कैपिटल्स
4. शेफाली वर्मा- 2 करोड़- दिल्ली कैपिटल्स
5. पूजा वस्त्राकर- 1.9 करोड़- मुंबई इंडियंस
6. रिचा घोष- 1.9 करोड़- बैंगलोर
7. हरमनप्रीत कौर- 1.8 करोड़- मुंबई इंडियंस
 

लोकप्रिय पोस्ट