icon

WPL Auction 2023, Mumbai Indians Full Squad: इंग्लैंड की तरफ से महिला टी20 में पहली हैट्रिक लेने वाली अंग्रेज क्रिकेटर पर बरसे करोड़ों रुपए

पुरुष आईपीएल में रिकॉर्ड पांच बार चैंपियन बनने वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम ने महिला प्रीमियर लीग (Women's Premier League Auction 2023) के लिए भी मजबूत टीम तैयार कर ली है.

WPL Auction 2023, Mumbai Indians Full Squad: मुंबई ने अंग्रेज क्रिकेटर को बनाया सबसे महंगा, हरमनप्रीत कौर को मिले बस इतने रुपए
SportsTak - Mon, 13 Feb 02:41 PM

पुरुष आईपीएल में रिकॉर्ड पांच बार चैंपियन बनने वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम ने वीमेंस प्रीमियर लीग (Women's Premier League Auction 2023) के लिए भी मजबूत टीम तैयार कर ली है. मुंबई ने वीमेंस प्रीमियर लीग के नीलाम खिलाडियोंं में सेें काफी सोच समझकर खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है. ऐसे में मुंबई इंडियंस ने अपनी पहली खिलाड़ी टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर को चुना. लेकिन इंग्लैंड की नैट साइवर ने इस फ्रेंचाइजी के लिए सुर्खियां बटोरीं. साइवर को मुंबई ने सबसे ज्यादा कीमत 3.2 करोड़ रुपए में खरीदा. इसके अलावा भारत की पूजा वस्त्राकर को भी 1.9 करोड़ रुपए में मुंबई ने अपने बनाया. 

 

मुंबई की महिला टीम चौथी ऐसी टीम है जिसे रिलायंस ग्रुप ने अपना बनाया है. आईपीएल फ्रेंचाइजी के अलावा, मुंबई की टीम साउथ अफ्रीका टी20 लीग और इंटरनेशनल टी20 लीग का भी हिस्सा है. 

 

 

वीमेंस प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों की सूची (Women's Premier League (WPL) Mumbai Indians players name in hindi)

 

खिलाड़ी, देश, कीमत 

1. हरमनप्रीत कौर (भारत) : ----- 1.8 करोड़ रुपये 

2. नैट साइवर (इंग्लैंड) : ----- 3.2 करोड़ रुपये

3.एमिलिया केर (न्यूजीलैंड) : ----- 1 करोड़ रुपये

4. पूजा वस्त्राकर (भारत) : ----- 1.9 करोड़ रुपये

5. यास्तिका भाटिया (भार) : ----- 1.5 करोड़ रुपये

6. हेथर ग्राहम (ऑस्ट्रेलिया) : ----- 30 लाख रुपये

7. इसाबेल वोंग (इंग्लैंड) : -----30 लाख रुपये

8. अमनजोत कौर (भारत) : -----50 लाख रुपये

9. धरा गुज्जर (भारत) : -----10 लाख रुपये

10. साइका इशाक (भारत) : -----10 लाख रुपये

11.हेली मैथ्यूज (वेस्ट इंडीज)-  40 लाख

12. क्लोई ट्रियॉन (साउथ अफ्रीका)- 30 लाख

13. हुमैरा काजी (भारत)  ----- 10 लाख रुपये

14. प्रियंका बाला (भारत) : -----20 लाख रुपये

15. सोनम यादव (भारत) : -----10 लाख रुपये

16. जिंतीमनी कलिता (भारत : -----10 लाख रुपये

17. नीलम बिष्ट : -----10 लाख रुपये

18. नाम (देश) : ----- लाख रुपये


हेड कोच : शार्लोट एडवडर्स    
बॉलिंग कोच और मेंटोर : झूलन गोस्‍वामी
बैटिंग कोच : देविका पालशिकर 
टीम मालिक : इंडियाविन स्‍पोटर्स प्रा. लि., रिलायंस ग्रुप 
टीम राइट्स की कीमत : 912.99 करोड़ रुपये  

 

कब से कब तक होगा टूर्नामेंट : 4 मार्च से 26 मार्च 2023 तक.

 

कहां खेले जाएंगे मैच : ब्रेबोर्न स्‍टेडियम (मुंबई), डीवाई पाटिल स्‍टेडियम (नवी मुंबई)

 

कुल कितने मैच होंगे : 22

 

पांच टीमें : दिल्‍ली कैपिटल्‍स, मुंबई इंडियंस, गुजरात जायंंट्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, यूपी वॉरियर्ज    

 

वीमंस प्रीमियर लीग का फॉर्मेट 
1. हर टीम बाकी की चार टीमों के खिलाफ दो-दो मुकाबले खेलेंगी. जिसका मतलब कि पांचों टीमें कुल 20 लीग मैच खेलेंगी. 
2. इन 20 लीग मैचों के बाद चौथे और पांचवें नंबर पर रहने वाली टीमें खिताब की रेस से बाहर हो जाएंगी. जबकि शीर्ष तीन टीमें खिताब की लड़ाई जारी रखेंगी.
3. लीग चरण के 20 मैच के बाद प्‍वाइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी. 
4. एलिमिनेटर: प्‍वाइंट्स टेबल में दूसरे और तीसरे नंबर पर रहने वाली टीमों के बीच एलिमिनेटर मैच होगा. ये एक तरह से सेमीफाइनल मुकाबला होगा.  
5. एलिमिनेटर मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम फाइनल में जगह बना लेगी. जिसका मुकाबला खिताब के लिए प्‍वाइंट्स टेबल की टॉपर टीम से होगा.

 

यह भी पढ़ें: 

WPL Auction 2023, Gujarat Giants Full Squad: अदाणी की गुजरात जायंट्स ने विदेशियों पर लगाया दांव, जानिए किस-किसको लिया

WPL Auction 2023, Mumbai Indians Full Squad: इंग्लैंड की तरफ से महिला टी20 में पहली हैट्रिक लेने वाली अंग्रेज क्रिकेटर पर बरसे करोड़ों रुपए

WPL Auction 2023, UP Warriorz Full Squad: यूपी ने दीप्ति शर्मा सहित किस विदेशी खिलाड़ी पर लगाया बड़ा दांव, जानें उनकी टीम

WPL Auction 2023, Delhi Capitals Full Squad: दिल्ली में आई भारत की सबसे खतरनाक बल्लेबाज, शेफाली वर्मा को मिले इतने करोड़ रुपए

लोकप्रिय पोस्ट