icon

WPL 2024 Prize Money: चैंपियन बनते ही RCB पर पैसों की बारिश, स्‍मृति मांधना की टीम को ट्रॉफी के साथ मिला इतने का चेक, यहां जानिए रनरअप दिल्‍ली कैपिटल्‍स और अवॉर्ड विनर्स की प्राइज मनी

WPL 2024 Prize Money:रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मेडन वीमेंस प्रीमियर लीग का खिताब जीत लिया है. आरसीबी को ट्रॉफी के साथ 6 करोड़ रुपये का चेक भी मिला.

आरसीबी को इनामी राशि के रूप में 6 करोड़ रुपये मिले
authorकिरण सिंह
Mon, 18 Mar 09:37 AM

WPL 2024 Prize Money:  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स को आठ विकेट से हराकर वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 का खिताब जीत लिया है. आरसीबी की टीम पहली बार इस लीग के फाइनल में पहुंची थी और अपने पहले ही फाइनल में स्‍मृति मांधना की टीम ट्रॉफी जीतने के सफल रही. वहीं दिल्‍ली कैपिटल्‍स को लगातार दूसरी बार फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. आरसीबी ने फैंस का 16 साल का लंबा इंतजार भी खत्‍म कर दिया है. आरसीबी पर चैंपियन बनते ही पैसों की बारिश हो गई. 

 

स्‍मृति मांधना की टीम को चमचमाती ट्रॉफी के साथ 6 करोड़ रुपये  की इनामी राशि भी मिली. वहीं लगातार दूसरी बार फाइनल हारने वाली दिल्‍ली कैपिटल्‍स को रनरअप रहने पर 3 करोड़ रुपये मिले. इस दौरान आरसीबी की स्‍टार ऑलराउंडर एलिस पैरी को टूर्नामेंट में सबसे ज्‍यादा रन बनाने के लिए 5 लाख रुपये मिले. पैरी ने 9 पारियों में 69.40 की औसत से 347 रन बनाकर ऑरेंज कैप भी हासिल किया. 8 पारियों में 13 विकेट लेकर श्रेयांका पाटिल पर्पल कैप विनर रहीं. उन्‍हें भी 5 लाख रुपये मिले. 


WPL 2024 के फाइनल में क्‍या हुआ? 

फाइनल की बात करें तो दिल्‍ली ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी. शेफाली वर्मा ने 27 गेंदों पर 44 रन बनाए. शेफाली ने दिल्‍ली को शानदार शुरुआत दिलाई, मगर सॉफी मॉलिन्यू ने 8वें ओवर में आकर दिल्‍ली की लय बिगाड़ दी. उन्‍होंने 20 रन पर तीन और श्रेयांका पाटिल ने 12 रन पर चार विकेट लेकर दिल्‍ली की पूरी टीम को 18.3 ओवर में 113 रन पर ऑलआउट कर दिया. 114 रन के टारगेट को आरसीबी को तीन गेंद पहले दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.  कप्‍तान मांधना ने 31 रन और सोफी डिवाइन ने 32 रन बनाए. जबकि पैरी ने नॉटआउट 35 और ऋचा घोष ने नॉटआउट 17 रन बनाए. 

 

ये भी पढ़ें:

WPL 2024 Final: टीम को चैंपियन बनाने के बाद स्मृति मांधना ने सबसे बड़े फैन बेस को दिया खास मैसेज, कहा- पिछले सीजन मैनेजमेंट ने...

Virat Kohli ने आरसीबी के WPL चैंपियन बनते ही स्मृति मांधना को किया वीडियो कॉल, पूरी टीम को दी बधाई, फोटो वायरल

WPL 2024 Final: RCB ने रचा इतिहास, दिल्ली कैपिटल्स को उसी के घर पर 8 विकेट से शिकस्त देकर पहली बार जीता WPL का खिताब, छा गई सोफी- पेरी

लोकप्रिय पोस्ट