icon

WPL 2024 की सबसे महंगी अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी अदाणी की टीम से बाहर, RCB का भी हुआ भारी नुकसान

WPL 2024: गुजरात जायंट्स ने विमंस प्रीमियर लीग के ऑक्‍शन में काशवी गौतम को दो करोड़ रुपये की मोटी रकम में खरीदा था, मगर अब काशवी लीग से बाहर हो गईं

 गुजरात जायंट्स को विमंय प्रीमियर लीग के आगाज से पहले करारा झटका लगा
authorकिरण सिंह
Mon, 19 Feb 05:45 PM

WPL 2024: विमंस प्रीमियर लीग की सबसे महंगी अनकैप्‍ड भारतीय खिलाड़ी लीग से बाहर हो गई हैं. विमंस प्रीमियर लीग (women premier league) का दूसरा सीजन 23 फरवरी से 17 मार्च के बीच खेला जाएगा. इस लीग का काउंट डाउन शुरू हो चुका है. लीग के लिए सभी प्‍लेयर्स अपनी-अपनी टीम से जुड़ गई है. टीमों ने मैदान पर पसीना भी बहाना शुरू कर दिया है. लीग के आगाज से ठीक पहले अदाणी ग्रुप की टीम गुजरात जायंट्स को बड़ा झटका लगा है.

 

गुजरात ने ऑक्‍शन में जिस अनकैप्‍ड प्‍लेयर ने लिए अपनी तिजोरी खोल दी थी, वो लीग से बाहर हो गई हैं. गुजरात ने काशवी गौतम (Kashvee Gautam) को दो करोड़ रुपये में खरीदा था. काशवी विमंस प्रीमियर लीग के सबसे महंगी अनकैप्‍ड भारतीय प्‍लेयर थी, मगर चोट की वजह से वो लीग का ये सीजन नहीं खेल पाएंगी. गुजरात ने उनके रिप्‍लेसमेंट के रूप में मुंबई की सयाली सतगरे को 10 लाख रुपये की रिजर्व कीमत में स्‍क्‍वॉड में शामिल किया है.

 

कनिका आहुजा भी बाहर 

लीग के आगाज से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को भी तगड़ा नुकसान हुआ है. भारतीय ऑलराउंडर कनिका आहुजा भी चोट की वजह से लीग से बाहर हो गई है. आरसीबी ने उनके रिप्‍लेसमेंट के तौर पर महाराष्‍ट्र की तेज गेंदबाज श्रद्धा पोकरकर को 10 लाख रुपये की रिजर्व कीमत में अपने साथ जोड़ा है. 

 

गुजरात और आरसीबी का पिछले सीजन में प्रदर्शन

गुजरात जायंट्स 5 टीमों की विमंस प्रीमियर लीग के पिछले सीजन सबसे आखिरी स्‍थान पर रही थीं. वो 8 मैचों में महज दो ही मुकाबले जीत पाई थीं. ऐसे में इस बार उसकी कोशिश सफर को आगे तक ले जाने की होगी, मगर लीग में अभियान की शुरुआत से पहले ही टीम को बड़ा झटका लग गया. आरसीबी भी पिछली बार 8 में से दो मुकाबले जीतकर चौथे स्‍थान पर रही थी. दोनों ही टीम नॉकआउट में जगह नहीं बना पाई थीं. गुजरात विमंस प्रीमियर लीग में अपने अभियान का आगाज 25 फरवरी को मुंबई इंडियंस के खिलाफ करेगी. जबकि आरसीबी अपना पहला मैच 24 फरवरी को यूपी वॉरियर्स के खिलाफ खेलेगी.

 

ये भी पढ़ें:

IND vs ENG: सरफराज खान को 2737500 गेंद खेलने के बाद टीम इंडिया में मिली जगह, तब जाकर डेब्‍यू टेस्‍ट में इंग्‍लैंड के स्पिनरों को धोया

IND vs ENG: इंग्लैंड के दिग्‍गज कप्‍तान ने बेन स्‍टोक्‍स का बनाया तमाशा, बैजबॉल की सरेआम उड़ाई धज्जियां, कहा- असली टेस्‍ट बल्‍लेबाजी तो भारत ने की है

IND vs ENG: बुमराह रांची टेस्ट से बाहर तो इंग्लैंड की टेंशन दोगुनी करने आ रहा है तूफानी बल्लेबाज, चौथा टेस्ट खेलने के लिए तैयार

लोकप्रिय पोस्ट