icon

WPL 2023: 26 गेंद में 59 रन उड़ाकर मुंबई में लूट ली महफिल, फिर कहा- अब बटर चिकन की दावत उड़ाएंगे!

वीमेंस प्रीमियर लीग 2023 के तीसरे मुकाबले में यूपी वॉरियर्ज ने गुजरात जायंट्स को तीन विकेट से हराया.

WPL 2023: 26 गेंद में 59 रन उड़ाकर मुंबई में लूट ली महफिल, फिर कहा- अब बटर चिकन की दावत उड़ाएंगे!
authorSportsTak
Mon, 06 Mar 10:35 AM

वीमेंस प्रीमियर लीग 2023 के तीसरे मुकाबले में यूपी वॉरियर्ज (UP Warriorz) ने गुजरात जायंट्स को तीन विकेट से हराया. आखिरी ओवर तक चले मुकाबले में यूपी ने बाजी मारी. उसे यह जीत ऑस्ट्रेलिया से आने वाली ग्रेस हैरिस (Grace Harris) ने दिलाई. उन्होंने 26 गेंद में नाबाद 59 रन की पारी खेली जिसमें सात चौके व तीन छक्के शामिल थे. उनकी इस पारी ने टीम को हार की कगार से जीत की दहलीज पार कराई. तूफानी पारी खेलने के बाद ग्रेस हैरिस ने कहा कि वह खुलकर खेलना पसंद करती है. उन्होंने खाने-पीने की बात भी की और बताया कि भारत में वह बटर चिकन का स्वाद चखना पसंद करेगी.

 

जीत के बाद हैरिस ने कहा, 'अब ड्रिंक्स और बर्गर की दावत रहेगी. मुझे पता नहीं है कि भारत में बर्गर कहां मिलेंगे. शायद बटर चिकन का मजा लिया जाएगा.'

 

हैरिस को बैटिंग के वक्त क्या लग रहा था

 

जब हैरिस बैटिंग के लिए आई तब यूपी की हालत खराब थी और गुजरात ने शिकंजा कस दिया था. ऑस्ट्रेलिया की इस खिलाड़ी ने कहा कि उनके दिमाग में साफ था कि उन्हें मैदान में जाकर क्या करना है. प्लेयर ऑफ दी मैच चुने जाने के बाद हैरिस ने कहा, 'मैंने शुरुआत खराब की और मुझे लगा कि मैं समय खराब कर रही हूं. आपको विकेट को समझना होता है और मैं आभारी हूं कि सॉफी ने साथ-साथ रन बनाए. जीत हासिल कर काफी अच्छा लग रहा है.' 

 

डीआरएस ब्रेक ने किया परेशान

 

ग्रेस ने बताया कि बैटिंग के दौरान बार-बार डीआरएस के चलते वह परेशान हो रही थी लेकिन वह जीत का निश्चय लेकर खेल रही थी. उन्होंने कहा, 'मुझे पता था कि क्या करना है. डीआरएस के इतने सारे ब्रेक के चलते मेरा सब्र टूट रहा था. मैं खुद को संयमित कर रही थी और बैटिंग व स्कोर को लेकर उत्साहित थी. मुझे खुलकर खेलना पसंद है. कोच काफी मददगार है और उन्होंने बिना बंधन के खेलने को कहा.'

 

ग्रेस हैरिस ने आठवें विकेट के लिए सॉफी एकलेस्टन के साथ मिलकर 26 गेंद में 70 रन की साझेदारी की थी. इसमें 22 रन सॉफी ने बनाए थे. हैरिस ने उन्हें सराहा और कहा, 'वह काफी सफाई से बड़े शॉट लगाती है और आखिर में जिस तरह की बैटिंग मैंने की उसका वह भी हिस्सा है. जब सॉफी ने दो रन लिए तो मैंने दौड़ने में पूरा जोर लगा दिया. यह काफी अच्छा था. काफी मजा आया.'

 

ये भी पढ़ें

WPL 2023 में आया कोहराम, यूपी को 18 गेंद में चाहिए थे 53 रन, फिर बरसे चौके-छक्के और सब देखते रह गए

WPL 2023: शेफाली-लेनिंग के धमाकों से दिल्ली ने ठोके 223 रन, फिर अमेरिकी बॉलर का कहर, स्मृति मांधना की आरसीबी को मिली करारी शिकस्त
WPL: दिल्ली के खिलाफ RCB को पड़े 223 रन तो फैंस ने किया बुरी तरह ट्रोल, कहा- '2008 IPL की याद दिला दी'

लोकप्रिय पोस्ट