icon

World Cup 2023: क्या बाबर आजम की टीम भारत नहीं आएगी? पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने दी बड़ी अपडेट

पाकिस्तानी टीम (Pakistan Cricket Team) के क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (Cricket World Cup 2023) के लिए भारत आने का फैसला पाकिस्तान सरकार करेगी.

World Cup 2023: क्या बाबर आजम की टीम भारत नहीं आएगी? पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने दी बड़ी अपडेट
authorSportsTak
Fri, 23 Jun 11:24 AM

पाकिस्तानी टीम (Pakistan Cricket Team) के क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (Cricket World Cup 2023) के लिए भारत आने के सवाल पर बड़ा अपडेट आया है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इस बारे में जानकारी दी है. उनका कहना है कि वह भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की भागीदारी को लेकर हर तरह से जांच की जा रही है. सार्वजनिक तौर पर यह पहली बार है जब पाकिस्तान सरकार की तरफ से इस मसले पर जवाब आया है. पाकिस्तान के भारत आने पर काफी समय से मामला फंसा हुआ है और इस वजह से वर्ल्ड कप कार्यक्रम जारी करने में भी देरी हो रही है. पाकिस्तानी टीम को वर्ल्ड कप में खेलने के लिए सरकार की मंजूरी चाहिए होती है.

 

आईसीसी ने पिछले दिनों जब ड्राफ्ट शेड्यूल सभी सदस्य देशों को भेजा था तब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा था कि वह अकेले शेड्यूल को मंजूरी नहीं दे सकता और इस पर फैसला सरकार की तरफ से आएगा. ऐसे में 22 जून को पाकिस्तान विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज़ जहरा बलोच ने कहा, 'हमें भारतीय प्रधानमंत्री से हमारे प्रधानमंत्री के लिए शंघाई कॉर्पोरेशन ऑर्गेनाइजेशन की 4 जुलाई को होने वाली वर्चुअल मीटिंग में शामिल होने के लिए आधिकारिक न्योता मिला है. इस समिट में पाकिस्तान शामिल होगा. आने वाले दिनों में हम अपनी भागीदारी के बारे में घोषणा करेंगे.'

 

बलोच ने आगे कहा, 'क्रिकेट की बात की जाए तो पाकिस्तान का मानना है कि खेलों में पॉलिटिक्स को शामिल नहीं किया जाना चाहिए. भारत की पाकिस्तान में नहीं खेलने की नीति निराशाजनक है. हम वर्ल्ड कप में हमारी भागीदारी और पाकिस्तान क्रिकेटर्स की सुरक्षा का मूल्याकंन व समीक्षा कर रहे हैं. हम जल्द ही पीसीबी को इस बारे में इत्तिला कर देंगे.'

 

पाकिस्तान के चलते वर्ल्ड कप शेड्यूल में देरी

 

वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर से होने की उम्मीद है. इसके 10 दिन बाद यानी 15 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान का मैच बताया जाता है जो अहमदाबाद में प्रस्तावित है. दोनों पड़ोसी राजनीतिक तनातनी के चलते देश 2012 के बाद से केवल आईसीसी इवेंट्स में ही खेलते हैं. आखिरी बार 2016 में पाकिस्तान ने भारत का दौरा किया था तब वह टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए आया था. उस समय भी सुरक्षा के चलते मामला फंसा था. बाद में भारत-पाकिस्तान मैच धर्मशाला के बजाए कोलकाता में कराया गया था.

 

पाकिस्तान ने आगामी वर्ल्ड कप के दौरान अपने कुछ प्रस्तावित मैचों के वेन्यू बदलने की दरख्वास्त भी आईसीसी से की थी. इसके तहत ऑस्ट्रेलिया से बेंगलुरु के बजाए चेन्नई और अफगानिस्तान से चेन्नई के बजाए बेंगलुरु में खेलने की बात कही गई थी. अभी आधिकारिक तौर पर इस मामले में आईसीसी या बीसीसीआई का कोई जवाब नहीं आया है. 

 

ये भी पढ़ें

James Anderson: एजबेस्टन टेस्ट में 1 विकेट मिलने पर जेम्स एंडरसन ने पिच पर ठीकरा फोड़ा, बोले- ऐसा ही रहा तो मेरा हो गया
Bazball Impact: सिर्फ एक साल में इंग्लैंड के इन 7 बल्लेबाजों ने अपना टेस्ट स्ट्राइक रेट 7वें आसमान तक पहुंचा दिया
रिकॉर्ड्स की बारिश! 252 रन बनाकर भी हारी सैम करन की सेना, लगातार 14 मैच हारने वाली टीम ने हासिल किया T20 Blast का सबसे बड़ा लक्ष्य

लोकप्रिय पोस्ट