icon

Women's T20 WC : हर्षिथा ने बल्ले के दम पर बांग्लादेश को खदेड़ा, 69 रनों की पारी से श्रीलंका को दिलाई दूसरी जीत

साउथ अफ्रीका में होने वाले आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 (ICC T20 World Cup 2023) में श्रीलंका महिला टीम का विजयी अभियान जारी है.

women's t20 wc : हर्षिथा ने बल्ले के दम पर बांग्लादेश को खदेड़ा, 69 रनों की पारी से श्रीलंका को दिलाई दूसरी जीत
SportsTak - Mon, 13 Feb 08:55 AM

साउथ अफ्रीका में होने वाले आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 (ICC T20 World Cup 2023) में श्रीलंका महिला टीम का विजयी अभियान जारी है. पहले मैच में मेजबान साउथ अफ्रीका को हराया तो उसके बाद बांग्लादेश को धूल चटा डाली है. बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 126 रन बनाए और इसके जवाब में श्रीलंका की तरफ से हर्षिथा समरविक्रमा ने अकेले दम पर मैच को हल्का कर डाला. हर्षिथा ने 50 गेंदों में आठ चौके और एक छक्के से 69 रनों की नाबाद पारी खेली और श्रीलंका की टीम ने 10 गेंद पहले ही तीन विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाकर बांग्लादेश को घुटने टेकने पर मजबूर कर डाला. इस तरह दो मैचों में दो जीत के साथ श्रीलंका की टीम चार अंक लेकर ग्रुप-1 में टॉप पर चल रही है.

 

126 रन ही बना सकी बांग्लादेश 
केपटाउन के मैदान पर खेले गए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के 5वें मैच में बांग्लादेश की महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना का फैसला किया. इसके जवाब में हालांकि उनकी शुरुआत सही नहीं और 36 रन के स्कोर पर दो विकेट गिर चुके थे. इसके बाद शोभना मोस्टरी और कप्तान निगार सुल्ताना ने पारी को संभाला. इन दोनों के बीच 35 रनों की साझेदारी हुई. हालांकि जैसे ही 71 रन के स्कोर पर तीसरा विकेट शोभना के रूप में गिरा उसके बाद बांग्लादेश की पारी संभल नहीं सकी. बांग्लादेश के लिए सबसे अधिक 32 गेंदों में 5 चौके से 29 रन शोभना ने जबकि 34 गेंद में एक चौके से 28 रन सुल्ताना ने बनाए. जिससे उनकी टीम 20 ओवरों में 8 विकेट पर 126 रन ही बना सकी. श्रीलंका की तरफ से 4 ओवर में 23 रन देकर सबसे अधिक तीन विकेट ओशादी रणसिंघे ने लिए.

 

 

25 रन पर गिरे तीन विकेट फिर पलट गई बाजी 
127 रनों का पीछा करने श्रीलंका की तरफ से हर्षिथा समरविक्रमा सलामी बल्लेबाजी करने उतरीं और उन्होंने अकेले ही मैच को हल्का कर डाला. हर्षिथा ने शुरू से आक्रामक शॉट्स लगाए और बांग्लादेशी गेंदबाजों को बैकफुट पर रखा. हालांकि दूसरे छोर पर विकेट गिरने के चलते एक समय श्रीलंका का स्कोर 25 रन के स्कोर पर तीन विकेट हो गया था. यहां से टीम मुश्किल में नजर आ रही थी लेकिन तभी बल्लेबाजी करने आई नीलाक्षी डी सिल्वा ने हर्षिथा का बखूबी साथ निभाया और दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 104 रनों की अजेय साझेदारी हुई. इस दौरान हर्षिथा ने जहां 50 गेंदों में आठ चौके और एक छक्के से 69 रनों की नाबाद पारी खेली. वहीं नीलाक्षी ने 38 गेंदों में दो चौके से 41 रनों की नाबाद पारी खेली. जिससे श्रीलंका ने तीन विकेट पर ही 18.2 ओवरों में 129 रन बनाकर जीत हासिल कर डाली.

 

लोकप्रिय पोस्ट