icon

T20 World Cup के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का ऐलान, मिचेल स्टार्क की पत्नी को मिली कमान, जानिए किसे-किसे मिला मौका ?

Women's T20 World Cup 2024 : महिलाओं का टी20 वर्ल्ड कप 2024 अक्टूबर माह में खेला जाना है और इसके लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी महिला टीम का ऐलान कर दिया.

एक मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली (विकेटकीपिंग करते हुए) और उनके साथ किम गार्थ
authorShubham Pandey
Mon, 26 Aug 08:17 AM

Women's T20 World Cup 2024 : पुरुषों का टी20 वर्ल्ड कप 2024 इस बार जहां रोहित शर्मा की कप्तान वाली टीम इंडिया ने जीता. वहीं अब महिलाओं का टी20 वर्ल्ड कप 2024 अक्टूबर माह में खेला जाना है. इसको लेकर पाकिस्तान ने पहले अपनी महिला टीम का ऐलान किया तो अब ऑस्ट्रेलिया ने भी अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. जिसमें ऑस्ट्रेलिया की पुरुष टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की पत्नी एलिसा हीली पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करती नजर आएंगी.


ऑस्ट्रेलिया 6 बार जीत चुकी है टी20 वर्ल्ड कप 


ऑस्ट्रेलिया ने आगामी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया. जिसकी कप्तानी एलिसा हीली करेंगी और सोफी मोलिनेक्स व ग्रेस हैरिस जहां चोट से रिकवरी करके वापसी कर रही हैं. वहीं जेस जोनासन टी20 वर्ल्ड कप वाली टीम में जगह नहीं बना सकी हैं. ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम में काफी बैलेंस नजर आ रहा है. इसके अलावा डार्सी ब्राउन भी स्ट्रेस फ्रैक्चर से ठीक होकर अब वर्ल्ड कप खेलने को तैयार हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी तक छह बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब हासिल कर चुकी है और इसे सातवीं बार जीतना चाहेगी.

 

कबसे होगा वर्ल्ड कप का आगाज ?

 

वहीं महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 की बात करें तो इसे पहले बांग्लादेश की मेजबानी में खेला जाना था. लेकिन बांग्लादेश में खराब हालातों के चलते यूएई में शिफ्ट कर दिया गया है. जहां दुबई और शारजाह में ये टूर्नामेंट तीन अक्टूबर से लेकर 20 अक्टूबर तक खेला जाएगा. इसमें 10 टीमें भाग लेंगी और कुल 27 मैच खेल जाएंगे.


ऑस्ट्रेलिया की महिला टी20 वर्ल्ड कप टीम : एलिसा हीली (कप्तान), डार्सी ब्राउन, एशले गार्डनर, किम गर्थ, ग्रेस हैरिस, अलाना किंग, फोबे लिचफील्ड, ताहलिया मैकग्राथ, सोफी मोलिनक्स, बेथ मूनी, एलिस पेरी, मेगन शट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम, टायला व्लामिन्क.

 

ये भी पढ़ें :- 

WI vs SA, T20I : जोसेफ-शेफर्ड ने बरपाया कहर, 20 रन में 7 अफ्रीकी बल्लेबाज हुए ढेर, वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका को हराकर लगाई सीरीज जीत की हैट्रिक

बांग्लादेश से मिली हार के बाद शान मसूद और PCB पर जमकर भड़के शाहिद अफरीदी, कहा- इन्हें तो…

पाकिस्तान टीम की कप्तान की छुट्टी, वर्ल्ड कप के लिए इस खिलाड़ी को PCB ने दी अहम जिम्मेदारी

लोकप्रिय पोस्ट