icon

Women T20 World Cup में पाकिस्तान ने मचाई धूम, मुनीबा अली ने ठोका ऐतिहासिक शतक, आयरलैंड को 70 रन से दी शिकस्त

Muneeba Ali T20i Century: मुनीबा अली ने Women T20 World Cup 2023 में 102 रन की ऐतिहासिक शतकीय पारी खेली जिससे पाकिस्तान ने पांच विकेट पर 165 रन का स्कोर खड़ा किया. यह उसका टी20 वर्ल्ड कप का सर्वोच्च स्कोर है.

Women T20 World Cup 2023 में पाकिस्तान ने मचाई धूम, मुनीबा अली ने ठोका ऐतिहासिक शतक, आयरलैंड को 70 रन से दी शिकस्त
SportsTak - Thu, 16 Feb 08:24 AM

पाकिस्तान ने महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 (Women T20 World Cup 2023) में आयरलैंड को 70 रन की करारी शिकस्त दी. ओपनर मुनीबा अली (Muneeba Ali) ने 102 रन की ऐतिहासिक शतकीय पारी खेली जिससे पाकिस्तान ने पांच विकेट पर 165 रन का स्कोर खड़ा किया. यह उसका टी20 वर्ल्ड कप का सर्वोच्च स्कोर है. नाशरा संधू के चार विकेट के आगे आयरलैंड की टीम 16.3 ओवर में 95 रन पर सिमट गई. पाकिस्तान की यह इस टूर्नामेंट की पहली जीत है. उसे पहले मुकाबले में भारत के हाथों सात विकेट से हार मिली थी. मुनीबा अली ने 68 गेंद का सामना किया और 14 चौकों की मदद से शतक लगाया. यह उनके टी20 करियर का पहला शतक रहा. साथ ही वह टी20 वर्ल्ड कप में 100 रन का आंकड़ा पार करने वाली पहली पाकिस्तानी और कुल छठी बल्लेबाज बनीं.

 

पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान की ओपनर जावेरिया खान (6) और कप्तान बिस्माह मारूफ (4) दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाईं. लेकिन मुनीबा ने पारी को संभाले रखा और तेजी से रन जुटाए. उन्होंने तीसरे विकेट के लिए निदा डार (33) के साथ 101 रन की पार्टनरशिप की. दोनों को आयरलैंड के फील्डर्स से मनभर के जीवनदान भी मिले. बावजूद इसके मुनीबा ने शानदार बैटिंग की और हवाई शॉट लगाने से किसी तरह का परहेज नहीं किया. उन्होंने 40 गेंद में छह चौकों से अर्धशतक पूरा किया. 50 रन का आंकड़ा पार करने के बाद उन्होंने रन बनाने की गति तेज कर दी और अगले 50 रन महज 28 गेंद में बना लिए. वह आखिरी ओवर में आउट हुए.

 

निदा डार ने भी उनका बढ़िया साथ दिया और दो चौकों व एक छक्के से 33 रन बनाए. आयरलैंड की तरफ से आर्लन कैली को सबसे ज्यादा दो विकेट मिले. लिया पॉल और लॉरा डेलानी को एक-एक कामयाबी मिली.

 

आयरलैंड की बैटिंग में क्या हुआ

 

165 जैसे लक्ष्य का पीछा करने के लिए आयरलैंड को भी मुनीबा अली जैसी पारी की जरूरत थी लेकिन ऐसा हो न सका. आयरिश बल्लेबाजों में केवल तीन दहाई का आंकड़ा पार कर सकीं. ऑर्ला प्रेंडरगास्ट ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए. उनके अलावा ऐमियर रिचर्डसन (28) और गेबी लुईस (10) ही दहाई का आंकड़ा छू सकीं. पाकिस्तान ने सात गेंदबाज आजमाए और इनमें से पांच को विकेट मिले. सबसे कामयाब नाशरा संधू रहीं जिन्होंने चार ओवर में 18 रन देकर चार शिकार किए. निदा डार ने तीन ओवर में एक मेडन के साथ केवल पांच रन पर दो विकेट लिए.

लोकप्रिय पोस्ट