icon

Women T20 World Cup में इन नौ रिकॉर्ड पर खतरा, हरमनप्रीत कौर के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका

Women T20 World Cup Records list in Hindi: देखें महिला टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन, महिला टी20 वर्ल्ड कप वर्ल्ड कप में सर्वाधिक मैच, महिला टी20 वर्ल्ड कप वर्ल्ड कप में कप्तान के तौर पर सर्वाधिक मैच, महिला टी20 वर्ल्ड कप वर्ल्ड कप में सर्वाधिक विकेट आदि जैसे महत्वपूर्ण रेकॉर्ड्स लिस्ट।

Women T20 World Cup में इन नौ रिकॉर्ड पर खतरा, हरमनप्रीत कौर के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका
SportsTak - Mon, 06 Feb 08:04 PM

साउथ अफ्रीका में 10 फरवरी से महिला टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा. यह इस टूर्नामेंट का आठवां एडिशन है. साउथ अफ्रीका पहली बार इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है और 10 टीमें इसमें हिस्सा लेने जा रही हैं. ऑस्ट्रेलिया डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर उतरेगा. भारत ने पिछली बार फाइनल तक का सफर तय किया था और इस बार वह चाहेगा कि खिताब उसके पास आए. इस टूर्नामेंट के दौरान कई ऐसे रिकॉर्ड हैं जो टूटते हुए दिख सकते हैं.

 

ऑस्ट्रेलिया की मेग लेनिंग, एलिस पेरी, वेस्ट इंडीज की स्टेफनी टेलर, न्यूजीलैंड की सॉफी डिवाइन और भारत की हरमनप्रीत कौर उन नामों में से हैं जो टी20 वर्ल्ड कप 2023 में नए कीर्तिमान बना सकती हैं. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले जान लीजिए कौनसे कारनामे दांव पर हैं.

 

देखें महिला टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन, महिला टी20 वर्ल्ड कप वर्ल्ड कप में सर्वाधिक मैच, महिला टी20 वर्ल्ड कप वर्ल्ड कप में कप्तान के तौर पर सर्वाधिक मैच, महिला टी20 वर्ल्ड कप वर्ल्ड कप में सर्वाधिक विकेट, महिला टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन, महिला टी20 वर्ल्ड कप में कप्तानी का रिकॉर्ड का रेकॉर्ड आदि।

 

महिला टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन
न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स के पास महिला टी20 वर्ल्ड कप में 1000 रन बनाने वाली पहली बल्लेबाज बनने का मौका होगा. उन्होंने अभी तक 32 मैच में 929 रन बनाए हैं. वेस्ट इंडीज की स्टेफनी टेलर 881 के साथ दूसरे और मेग लेनिंग 843 रन के साथ तीसरे नंबर पर हैं.

 

महिला टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक मैच
ऑस्ट्रेलिया की स्टार ऑलराउंडर एलिस पेरी अभी 36 मैच के साथ सबसे आगे हैं. उनके पीछे एलिसा हीली (34), सूजी बेट्स (32) और हरमनप्रीत कौर (30) हैं.

 

महिला टी20 वर्ल्ड कप में कप्तान के तौर पर सर्वाधिक मैच
यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के शार्लोट एडवर्ड्स के नाम हैं. उन्होंने वर्ल्ड कप में 24 मैच में कप्तानी की. ऑस्ट्रेलिया की लेनिंग भी 24 मैच में कप्तानी कर चुकी हैं. लेनिंग के पास रिकॉर्ड अकेले अपने नाम करने का सुनहरा मौका है.

 

महिला टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक विकेट
इंग्लैंड की आन्या श्रबसोल 27 मैच में 41 विकेट लेकर सबसे ऊपर हैं. ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी (37), साउथ अफ्रीका की शबनम इस्माइल (35), वेस्ट इंडीज की स्टेफनी टेलर (33) और ऑस्ट्रेलिया की मेगन शट (30) उनके पीछे हैं. इन चारों के पास आगे जाने का मौका रहेगा.

 

महिला टी20 के रिकॉर्ड
भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर अभी महिलाओं में सर्वाधिक मैच खेलने वाली बल्लेबाज हैं. वह 146 मुकाबले खेल चुकी हैं. उनके पास 150 टी20 मैच खेलने वाली पहली खिलाड़ी बनने का मौका है. अभी तक महिला व पुरुष क्रिकेट में कोई ऐसा नहीं कर पाया है. सूजी बेट्स (139), डेनी वाट (138), एलिसा हीली (136) उनके पीछे हैं.

 

महिला टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन
सूजी बेट्स 3683 रन के साथ महिला टी20 में सर्वाधिक रन वाली बल्लेबाज हैं. उनके पास अपने रनों को 4000 के करीब पहुंचाने का सुनहरा मौका है. उनके पीछे मेग लेनिंग (3256), स्टेफनी टेलर (3121) हैं. न्यूजीलैंड की सॉफी डिवाइन (2950) और हरमनप्रीत कौर (2940) के पास तीन हजार रन पूरे करने का मौका रहेगा.

 

महिला टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक विकेट
पाकिस्तान की ऑफ स्पिनर निदा डार के पास महिला टी20 में सर्वाधिक विकेट लेने वाली बॉलर बनने का मौका है. वह 121 विकेट ले चुकी हैं. उनसे आगे 125 विकेट के साथ वेस्ट इंडीज की अनिसा मोहम्मद हैं. वह इस वर्ल्ड कप का हिस्सा नही हैं. ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी (119)  और साउथ अफ्रीका की शबनम इस्माइल (115) भी रेस में होंगी.

 

महिला टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक कप्तानी का रिकॉर्ड
मेग लेनिंग के पास टी20 में कप्तान के तौर पर 100 मैच खेलने वाली पहली खिलाड़ी (महिला और पुरुष दोनों में) बनने का मौका है. वह 94 मैच खेल चुकी है. अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम फाइनल में गई तो उनकी कप्तानी में 100 टी20 हो जाएंगे.

 

महिला टी20 वर्ल्ड कप में 3000 रन और 100 विकेट पूरे करने पहला खिलाड़ी
स्टेफनी टेलर और सॉफी डिवाइन के पास टी20 में 3000 रन और 100 विकेट का करिश्मा करने का मौका रहेगा. अभी टेलर के नाम 3121 रन और 98 विकेट हैं. डिवाइन 2950 रन बनाने के साथ 110 विकेट ले चुकी हैं. अभी तक महिला व पुरुष दोनों कैटेगरी में मिलाकर कोई भी यह कमाल नहीं कर पाया है.

यह भी पढ़ें:

IND vs AUS: 'वो होता तो ऑस्ट्रेलिया टीम की नींद उड़ जाती', इयान चैपल ने बताया भारत को खलेगी इस स्टार की कमी
IND vs AUS: आखिरी बार भारत में कैसे जीता था ऑस्ट्रेलिया, 3 पेसर और 2 बल्लेबाजों ने चटाई थी धूल

सौरव गांगुली की टी20 लीग्स पर चौंकाने वाली भविष्यवाणी, बोले- कुछ ही बचेंगी बाकी सब खत्म हो जाएंगी

लोकप्रिय पोस्ट