icon

India vs Pakistan मैच से पहले कप्‍तान हरमनप्रीत कौर का बड़ा बयान, कहा- 'मेरे लिए ये बात मायने रखती है कि...'

डिफेंडिंग चैंपियन भारतीय टीम पाकिस्‍तान के खिलाफ 19 जुलाई को महिला एशिया कप में अपने अभियान का आगाज करेगी. हरनमप्रीत कौर की टीम की नजर जीत के साथ अभियान शुरू करने पर है.

टीम इंडिया की कप्‍तान हरमनप्रीत कौर
authorकिरण सिंह
Thu, 18 Jul 09:13 AM

हरमनप्रीत कौर की अगुआई में भारतीय टीम पाकिस्‍तान के खिलाफ महिला एशिया कप में अपने अभियान का आगाज करेगी. दोनों के बीच मुकाबला शुक्रवार को खेला जाएगा. इस हाईवोल्‍टेज मैच से पहले भारतीय टीम की कप्‍तान हरमनप्रीत कौर ने बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि बतौर कप्‍तान ये उनकी जिम्‍मेदारी है कि पाकिस्‍तान के खिलाफ हाईवोल्‍टेज मैच से पहले सभी को शांत रखा जाए. स्‍टार स्‍पोर्ट्स से बात करते हुए उन्‍होंने कहा-

 

जब आप पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हैं तो दोनों देशों में अलग माहौल होता है. दोनों देश चाहते हैं कि उनकी टीम जीते. बतौर खिलाड़ी हम पर बहुत दबाव होता है, लेकिन बतौर कप्‍तान, ये मेरी जिम्मेदारी है कि मैं अपनी टीम को उस माहौल में हल्का महसूस कराऊं, ताकि उन्हें ये न लगे कि हम पाकिस्तान के खिलाफ खेल रहे हैं या ये दबाव वाला मैच है.


हरमनप्रीत भी बाकी कप्‍तानों की तरफ पाकिस्‍तान के खिलाफ मुकाबले को एक अन्य मैच की तरह ही लेना चाहती हैं. साथ ही वो चाहती हैं कि खिलाड़ी बाहरी शोर के बजाय बैक पर फोकस करें. उन्‍होंने आगे कहा-

 

मेरे लिए ये बात मायने रखती है कि मैं सभी को यह महसूस कराऊं कि ये भी बाकी मैचों की तरह ही एक मैच खेल है. हमें टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना होगा और टीम को जीत दिलानी होगी. स्टेडियम में क्या हो रहा है, दूसरे लोग किसके लिए चीयर कर रहे हैं? वे किसके बारे में बात कर रहे हैं? इसके बारे में सोचने की बजाय बस मुख्य चीजों पर ध्यान केंद्रित करें. उन चीजों के बारे में ना सोचें जिन्हें हम कंट्रोल नहीं कर सकते.

 

IND vs PAK हेड टू हेड रिकॉर्ड


एशिया कप में भारत और पाकिस्‍तान के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो भारत का पलड़ा भारी है. छह मैचों में भारत ने पांच जीत हासिल की है. हालांकि पिछले एडिशन में भारत को हार का सामना करना पड़ा था, मगर इसके बावजूद टीम ट्रॉफी जीतने में कामयाब रही थी. 

 

ये भी पढ़ें :- 

MLC 2024: उन्‍मुक्‍त चंद की तूफानी फिफ्टी के दम पर नाइट राइडर्स की शानदार जीत, चार विकेट से हारी हेनरिक क्‍लासेन की टीम

आयरलैंड ने अपने ऐतिहासिक घरेलू टेस्‍ट मैच के लिए किया स्‍क्‍वॉड का ऐलान, जिम्बाब्‍वे के खिलाफ इस स्पिन जोड़ी को भी मिला मौका

Suryakumar Yadav : टीम इंडिया का कप्तान सूर्यकुमार यादव को चुनने में गौतम गंभीर का किसने दिया साथ, रिपोर्ट में बड़ा नाम आया सामने

लोकप्रिय पोस्ट