icon

T20 World Record: वेस्टइंडीज ने पावरप्ले में ठोका टी20 वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर, इस टीम का रिकॉर्ड तोड़ मचाई तबाही

T20 World Record: वेस्टइंडीज की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप इतिहास के पावरप्ले का सबसे बड़ा स्कोर अपने नाम कर लिया है. विंडीज की टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ 6 ओवरों में 92 रन ठोके.

मैच में छक्का लगाते निकोलस पूरन
authorNeeraj Singh
Tue, 18 Jun 07:49 AM

वेस्टइंडीज ने मंगलवार को अफगानिस्तान के खिलाफ अपने अंतिम ग्रुप चरण मैच के दौरान टी20 विश्व कप इतिहास का सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर ठोक दिया. घरेलू टीम ने मैच के पहले छह ओवरों में 92 रन बनाकर नीदरलैंड्स का रिकार्ड तोड़ दिया. इस टीम ने साल 2014 के संस्करण में आयरलैंड के खिलाफ 91 रन बनाए थे. वेस्टइंडीज की ओर से सलामी बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स और तीसरे नंबर के बल्लेबाज निकोलस पूरन ने जमकर अटैक किया. दोनों कुछ तेज शॉट लगाकर अफगान गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं.

 

 

 

पूरन ने एक ओवर में ठोके 36 रन


वेस्टइंडीज को इस रिकॉर्ड को बनाने में सबसे ज्यादा मदद उस वक्त मिली जब अजमातुल्लाह उमरज के एक ओवर में निकोलस पूरन ने 36 रन बटोरे. निकोलस ने तीन छक्के और दो चौके ठोक. वहीं गेंदबाज ने एक्स्ट्रा रन लुटाए जिससे एक ओवर में 36 रन बन गए. बता दें कि वेस्टइंडीज का 92 रन टी20 अंतरराष्ट्रीय में पावरप्ले का चौथा सबसे बड़ा स्कोर है. अब तक का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 102 रन है जो दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2024 में सेंचुरियन में बनाया था.

 

उच्चतम टी20 विश्व कप पावरप्ले स्कोर

 

वेस्ट इंडीज बनाम अफगानिस्तान (2024) 92
नीदरलैंड्स बनाम आयरलैंड (2014) 91
इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका (2016) 89
दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड (2016) 83
भारत बनाम स्कॉटलैंड (2021) 82

 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सबसे बड़ा स्कोर

 

बता दें कि वेस्टइंडीज ने पूरी पारी के दौरान तूफानी बल्लेबाजी जारी रखी जिसका नतीजा ये हुआ कि टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सबसे बड़ा टोटल अपने नाम कर लिया. वेस्टइंडीज ने 20 ओवरों में 5 विकेट गंवा 218 रन ठोक दिए. सबसे बड़ा स्कोर निकोलस पूरन का रहा जिन्होंने 53 गेंदों पर 98 रन ठोके. हालांकि वो अपने शतक से 2 रन से चूक गए. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 8 छक्के और 6 चौके लगाए. इसके अलावा जॉनसन चार्ल्स ने 27 गेंद पर 43 रन, शे होप ने 17 गेंद पर 25 रन और रोवमैन पॉवेल ने 15 गेंद पर 26 रन ठोके. 
 

ये भी पढ़ें

Euro 2024 में एक दिन में दो उलटफेर, 48वें नंबर के स्लोवाकिया ने नंबर 3 बेल्जियम को पीटा, रोमानिया ने यूक्रेन को हराकर 24 साल में जीता पहला मैच
T20 World Cup: रोहित शर्मा ने वेस्ट इंडीज पहुंचते ही पूछा- पिच कैसा है? कोहली-जडेजा ने रनों का सूखा मिटाने को प्रैक्टिस में जान झोंकी
World Record: 4-4-0-3, लॉकी फर्ग्यूसन ने T20 World Cup में बरपाया कहर, 24 डॉट बॉल फेंककर बने कंजूस नंबर 1

लोकप्रिय पोस्ट