icon

Bas De Leede: 5 विकेट लेकर ठोका शतक और रचा इतिहास, पिता सचिन को वर्ल्ड कप में आउट कर बने प्लेयर ऑफ दी मैच, बहन भी खेलती है क्रिकेट

नेदरलैंड्स (Netherlands Cricket Team) ने भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालिफाई कर लिया.

bas de leede: 5 विकेट लेकर ठोका शतक और रचा इतिहास, पिता सचिन को वर्ल्ड कप में आउट कर बने प्लेयर ऑफ दी मैच, बहन भी खेलती है क्रिकेट
authorSportsTak
Fri, 07 Jul 11:36 AM

नेदरलैंड्स (Netherlands Cricket Team) ने भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालिफाई कर लिया. उसने स्कॉटलैंड को हराकर 10वीं टीम के रूप में क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में जगह बनाई. नेदरलैंड्स की जीत के नायक बास डी लीड (Bas De Leede) रहे. उन्होंने पहले 52 रन देकर पांच विकेट लिए फिर 123 रन की धमाकेदार पारी खेलकर धूम मचा दी. वे चौथे ही क्रिकेटर हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में एक मैच में शतक लगाने के साथ ही पांच विकेट चटकाए हैं. उनसे पहले विवियन रिचर्ड्स, रोहन मुस्तफा और पॉल कॉलिंगवुड ही ऐसा कर सके हैं. बास डी लीड की कहानी काफी जोरदार है और उन्हें डच क्रिकेट का भविष्य माना जाता है.

 

23 साल के बास क्रिकेट से जुड़े परिवार से आते हैं. उनके पिता टिम डी लीड क्रिकेटर रहे हैं और नेदरलैंड्स के लिए खेले हैं. उन्होंने तीन वर्ल्ड कप- 1996, 2003 और 2007 खेले. 2003 में भारत के खिलाफ मुकाबले में टिम प्लेयर ऑफ दी मैच रहे थे. उन्होंने 35 रन देकर चार विकेट लिए थे जिसमें सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, हरभजन सिंह और जहीर खान के विकेट शामिल थे. बास की चचेरी बहन बेबेट भी क्रिकेट खेलती हैं और नेदरलैंड्स टीम का हिस्सा हैं. वह विकेटकीपर बल्लेबाज हैं.

 

 

कैसा रहा है बास डी लीड का अभी तक का करियर

 

बास डी लीड इंटरनेशनल लीग टी20 में मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइज एमआई एमिरेट्स के लिए खेलते हैं. पिछले सीजन में उन्होंने एक मैच इस टीम के लिए खेला था.उनके लिए कहा जाता है कि आने वाले समय में वे आईपीएल में भी खेलते हुए नज़र आ सकते हैं. बास ने 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था. तब से अभी तक वह 30 वनडे और 31 टी20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं. इनमें कुल 51 विकेट उन्होंने लिए हैं. साथ ही 1375 रन बना चुके हैं.  

 

 

टी20 वर्ल्ड कप में हो गए थे घायल

 

बास को पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप के दौरान चोट लग गई थी. पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में हारिस रऊफ की गेंद उनकी आंख के पास लगी थी जिसके चलते उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था. उस टूर्नामेंट में रऊफ ने साउथ अफ्रीका पर जीत में अहम योगदान दिया था. उन्होंने केवल 25 रन देकर दो विकेट लिए थे. हालांकि टी20 वर्ल्ड कप के बाद से लेकर वर्ल्ड कप क्वालिफायर के बीच में बास कोई मैच नहीं खेल पाए. अलग-अलग चोटों के चलते वे खेल से दूर रहे. 

 

ये भी पढ़ें

Virat Kohli: वेस्ट इंडीज सीरीज से पहले सामने आई विराट कोहली की पुरानी कमजोरी, भारत को भारी तो नहीं पड़ेगी?
टीम इंडिया के लिए खेलने के बाद 3 महीने रहा खाली हाथ, अब कप्तान बनकर लूटी महफिल, टेस्ट खेलने का है सपना
Tilak Varma: दोस्त ने दी टीम इंडिया में सेलेक्शन की खबर, माता-पिता ने सुना तो रो पड़े, अब पोलार्ड से मिली सीख से धूम मचाने की तैयारी

लोकप्रिय पोस्ट