icon

'बहुत हो गया तुम्हारा, बंद करो ये लूना चलाना', पुजारा की बल्लेबाजी देख जब भड़के उठे थे रवि शास्त्री

टीम इंडिया के स्टार टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की बल्लेबाजी से सभी वाकिफ हैं. पुजारा बेहद धीमी बल्लेबाजी करते हैं और विरोधी टीम के सामने दीवार बन जाते हैं. पिछले कुछ सालों में पुजारा ने अपनी पारी की रफ्तार बढ़ाई है लेकिन एक समय ऐसा था जब ये खिलाड़ी बेहद धीमा खेला करता था. और यही नतीजा था कि उनकी बल्लेबाजी को भारतीय फैंस ज्यादा पसंद नहीं करते थे. टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में जब पहली बार टेस्ट सीरीज जीत हासिल हुई तब पुजारा स्टार बल्लेबाज थे. इस बल्लेबाज ने 41.41 की औसत से कुल 521 रन बनाए थे जिसमें 3 शतक भी थे.

'बहुत हो गया तुम्हारा, बंद करो ये लूना चलाना', पुजारा की बल्लेबाजी देख जब भड़के उठे थे रवि शास्त्री
SportsTak - Fri, 03 Feb 06:17 PM

टीम इंडिया के स्टार टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की बल्लेबाजी से सभी वाकिफ हैं. पुजारा बेहद धीमी बल्लेबाजी करते हैं और विरोधी टीम के सामने दीवार बन जाते हैं. पिछले कुछ सालों में पुजारा ने अपनी पारी की रफ्तार बढ़ाई है लेकिन एक समय ऐसा था जब ये खिलाड़ी बेहद धीमा खेला करता था. और यही नतीजा था कि उनकी बल्लेबाजी को भारतीय फैंस ज्यादा पसंद नहीं करते थे. टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में जब पहली बार टेस्ट सीरीज जीत हासिल हुई तब पुजारा स्टार बल्लेबाज थे. इस बल्लेबाज ने 41.41 की औसत से कुल 521 रन बनाए थे जिसमें 3 शतक भी थे.

 

श्रीधर का खुलासा
हालांकि अब पुजारा की बल्लेबाजी पर टीम इंडिया के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने बड़ा खुलासा किया है. आर श्रीधर ने पुजारा और टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री को लेकर एक अहम खुलासा किया है. श्रीधर ने बताया कि एक बार पुजारा की धीमी बल्लेबाजी पर शास्त्री को काफी ज्यादा गुस्सा आ गया था.  और फिर बीच मैदान पर शास्त्री ने पुजारा के लिए मैसेज भेजा था.

 

जब शास्त्री ने दिया मैसेज
श्रीधर ने अपनी नई किताब कोचिंग बियॉन्ड में इस बात का खुलासा किया है और कहा है कि, विराट और रवि चाहते थे कि पुजारा तेजी से रन बनाएं. शास्त्री को पता था कि पुजारा तेजी से रन बना सकते हैं. ऐसा साल 2019 में विशाखापट्टनम में हुआ था. ये मैच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट था. रोहित शर्मा ने पहली बार टेस्ट में ओपन किया था और भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 502 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी. साउथ अफ्रीका को 71 रन की लीड थी.

 

पुजारा ने खेली तेज पारी
ऐसे में दूसरी पारी में भारत को तेजी से रन बनाने थे. रोहित शर्मा ने पहली पारी में 100 बना लिए थे और दूसरी पारी में भी अच्छा खेल रहे थे लेकिन दूसरे छोर से पुजारा कुछ खास नहीं कर पा रहे थे. एक समय वो 61 गेंद पर 8 रन बनाकर खेल रहे थे. तभी शास्त्री ने सब्स्टीट्यूट फील्डर से उनके पास मैसेज भिजवाया और कहा कि, जाकर पुजारा से कहना है कि, लूना मत चलाओ और हार्ले डेविडसन चलाओ. इसके बाद पुजारा ने शानदार बल्लेबाजी की अगली 87 गेंदों पर 75 रन ठोके डाले.

 

पुजारा ने अपनी पारी का अंत 148 गेंद पर 81 रन बनाकर किया. उन्होंने दूसरे विकेट के लिए रोहित शर्मा के साथ 190 रन जोड़े. टीम इंडिया ने इसके बाद 4 विकेट के नुकसान पर 323 रन बनाए और पारी घोषित कर दी. इस मैच को अंत में भारत ने 203 रन से जीत लिया.
 

लोकप्रिय पोस्ट