icon

IND vs BAN: 'अरे इधर आएगा भाई', ऋषभ पंत ने लगाई बांग्लादेश की फील्डिंग, बॉलर ने माना आदेश, सामने आया Video

ऋषभ पंत ने इस मुकाबले के जरिए टेस्ट क्रिकेट में वापसी की. उन्होंने कार हादसे से पहले आखिरी बार दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ ही टेस्ट खेला था.

ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में छह शतक लगा चुके हैं.
authorShakti Shekhawat
Sat, 21 Sep 01:03 PM

ऋषभ पंत का भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन एक मजेदार अंदाज सामने आया. भारत के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने बैटिंग के दौरान बांग्लादेशी टीम को फील्डिंग लगाने में मदद की. इसके बाद जैसा पंत ने कहा वैसा ही मेहमान टीम ने किया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. पंत ने पहले टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार शतक लगाया. उन्होंने 109 रन की पारी खेली.

 

पंत ने शतकीय पारी के दौरान ही बांग्लादेश की फील्डिंग लगाई. वे जब इस बारे में निर्देश दे रहे थे वे स्टंप माइक में दर्ज हो गए. सीरीज के ब्रॉडकास्टर जियो सिनेमा ने इसका वीडियो पोस्ट किया है. इसमें वे कहते सुनाई देते हैं.

 

अरे इधर आएगा एक. भाई, एक इधर. वन फील्डर हीयर. मिडविकेट.

 

तब बांग्लादेश के तेज गेंदबाज हसन महमूद और नाहिद राणा में से कोई एक बॉलिंग कर रहा होता है. पंत के निर्देश के बाद बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो मिडविकेट पर एक फील्डर को खड़ा करते हैं. जियो सिनेमा पर हिंदी कमेंट्री में मौजूद भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज सबा करीम यह सब देखते हुए हंसते हैं. वे कहते हैं, 'ऋषभ पंत बॉलर को बता रहे हैं कि यहां पर फील्डर आना चाहिए. फिर बॉलर ने वहां पर फील्डर लगा भी दिया.'

 

 

पंत ने इस मुकाबले के जरिए ही टेस्ट क्रिकेट में वापसी की. उन्होंने कार हादसे से पहले आखिरी बार दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ ही टेस्ट खेला था. अब वापसी टेस्ट में उनके बल्ले से शतक आया. उन्होंने 124 गेंद में 100 रन का आंकड़ा पार किया. यह उनके करियर का छठा टेस्ट शतक रहा. इसके जरिए वे भारत की ओर से संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए. उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी की. पंत 128 गेंद में 13 चौकों व चार छक्कों से 109 रन बनाकर आउट हुए. 

 

ये भी पढ़ें

राशिद खान का साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऐतिहासिक सीरीज जीतने के बाद बड़ा खुलासा, कहा- मुझे हैमस्ट्रिंग की चोट थी, फिजियो ने...

AFG vs SA: अफगानिस्‍तान ने दूसरे वनडे में 61 रन पर साउथ अफ्रीका के 10 विकेट चटकाकर रचा इतिहास, तीन मैचों की सीरीज भी जीती

IND vs BAN: बांग्लादेशी खिलाड़ी ने चेन्नई टेस्ट में टीम के घटिया खेल का दोष गेंद पर मढ़ा, कहा- इंडिया वाले बचपन से ही...

लोकप्रिय पोस्ट