icon

'हार्दिक पंड्या को रोते देख...', टी20 वर्ल्‍ड कप जीतने के बाद भारतीय स्‍टार के आंसुओं पर वीवीएस लक्ष्मण ने कही दिल छूने वाली बात, Video

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 वर्ल्‍ड कप के फाइनल में आखिरी गेंद फेंकने के बाद हार्दिक पंड्या फूट फूटकर रोने लगे थे. उनका इमोशनल वीडियो काफी वायरल हुआ था.

हार्दिक पंड्या आखिरी गेंद फेंकने के बाद रोने लगे थे
authorकिरण सिंह
Fri, 12 Jul 12:51 PM

पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने हार की कगार पर पहुंचने के बाद टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 जीतने वाली टीम इंडिया के जुझारूपन की तारीफ करते हुए कहा कि खिलाड़ियों और पूर्व मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का जश्न मनाने का अंदाज इस बात को साबित करता है कि इस जीत के उनके लिये क्या मायने थे. रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में सात रन से हराकर 11 साल में पहली बार कोई आईसीसी खिताब जीता. 

 

इस ऐतिहासिक जीत के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या हर किसी के आंसू निकल गए थे. पंड्या ने जब फाइनल की आखिरी गेंद फेंकी तो वो रोने लगे. पंड्या के आंसुओं पर लक्ष्‍मण ने दिल छूने वाली बात कही. उनका कहना है कि पंड्या के आंसुओं से पता चलता है कि इस जीत के क्या मायने है. बीसीसीआई ने लक्ष्‍मण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें उन्‍होंने भारत की ऐतिहासिक जीत को लेकर बात की. उन्‍होंने कहा- 

 

साउथ अफ्रीका को आखिरी पांच ओवर में 30 रन चाहिए थे. उसके बाद से जुझारूपन, दृढता और आत्मविश्वास दिखाकर हार की कगार से जीत छीन लेना दिखाता है कि यह टीम कितनी मजबूत है. सभी ने इतनी मेहनत की थी और जीत के बाद का जश्न इस सफलता के पीछे की बड़ी कहानी बयां करता है.

 

 

नेशनल क्रिकेट एकेडमी के प्रमुख लक्ष्मण ने कहा- 

 

वर्ल्‍ड कप जीतना खास है. जब आप बेस्‍ट के खिलाफ खेलकर ट्रॉफी जीते तो उसके मायने और बढ़ जाते हैं.  सभी ने अपने जज्बात जाहिर किये और इससे पता चलता है कि हर एक खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ के लिये यह जीत क्या मायने रखती है. आपने हार्दिक पंड्या को आखिरी गेंद डालने के बाद रोते हुए देखा. रोहित शर्मा को मैदान पर देखा. पूरा देश जीत का जश्न मना रहा है. हम छह महीने पहले भी जीत के करीब पहुंचे थे. लिहाजा यह जीत खास थी. हमें वनडे वर्ल्‍ड कप जीतना चाहिये था, क्योंकि पूरे टूर्नामेंट में बेस्‍ट होने के बाद हम फाइनल में हार गए थे.

 

टी20 वर्ल्‍ड कप जीतने के साथ ही विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने इस फॉर्मेट से संन्‍यास ले लिया. लक्ष्‍मण ने तीनों दिग्‍गजों को उनके योगदान के लिए बधाई दी और उम्मीद जताई है कि वो दूसरे फॉर्मेट में देश का नाम रोशन करते रहेंगे. 

 

ये भी पढ़ें :- 

बड़ी खबर: गौतम गंभीर पाकिस्‍तान टीम के पूर्व कोच को बनाना चाहते हैं टीम इंडिया का गेंदबाजी कोच, नाम सामने आने से मची खलबली

जेम्‍स एंडरसन ने अपने करियर के आखिरी टेस्‍ट में बनाया कभी ना टूटने वाला वर्ल्‍ड रिकॉर्ड, 147 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा कमाल

MLC: 3.4 ओवर, 18 रन और तीन विकेट, फिर टूटा सौरभ नेत्रवलकर का कहर, खौफ में आया पाकिस्‍तानी बल्‍लेबाज

लोकप्रिय पोस्ट