icon

'रोहित शर्मा और विराट कोहली ने...', द्रविड़ का टी20 वर्ल्‍ड कप विक्‍ट्री सेलिब्रेशन देख हैरान रह गए थे वीवीएस लक्ष्‍मण, अब किया खुलासा

Rahul Dravid T20 World Cup Victory Celebrations: वीवीएस लक्ष्‍मण ने कहा कि वो राहुल द्रविड़ के साथ काफी क्रिकेट खेले हैं और वो उन्‍हें इतने साल से जानते हैं. 

ट्रॉफी के साथ जश्‍न मनाते राहुल द्रविड़
authorकिरण सिंह
Fri, 12 Jul 03:47 PM

29 जून 2024, वो तारीख है, जो हर एक भारतीय के लिए बेहद यादगार है. बारबाडोस में रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को सात रन से हराकर टी20 वर्ल्‍ड कप जीता था. 11 साल बाद टीम इंडिया कोई आईसीसी ट्रॉफी और 17 साल बाद टी20 वर्ल्‍ड कप जीत पाई थी. इस जीत के बाद हेड कोच राहुल द्रविड़ समेत पूरी टीम  काफी इमोशनल हो गए थे. रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या की आंखों से आंसू रोक से भी नहीं रुक रहे थे. द्रविड़ ने ऐसा जश्‍न मनाया, जिससे पहले उन्‍हें कभी किसी ने उस अंदाज में नहीं देखा था.

 

उनके जश्‍न को देखकर तो नेशनल क्रिकेट एकेडमी के चीफ वीवीएस लक्ष्‍मण भी हैरान रह गए थे. दरअसल द्रविड़ आमतौर पर  सार्वजनिक तौर पर अपनी भावनाएं व्यक्त नहीं करते, मगर खिताब जीतने के बाद उन्‍होंने जोश के साथ जश्‍न मनाया. द्रविड़ के खुलकर जश्न मनाने के बारे में लक्ष्‍मण ने कहा- 

 

मैंने उनके साथ इतनी क्रिकेट खेली है और उन्‍हें इतने साल से जानता हूं,  मगर उन्‍हें अपनी भावनाओं को दिखाने के लिए, पहली बार जब आखिरी गेंद डाली गई और टीम के सदस्यों के साथ बातचीत में और फिर ट्रॉफी थामते समय. रोहित और विराट कोहली ने उन्‍हें ट्रॉफी सौंपकर बहुत अच्छा किया और ट्रॉफी थामने के बाद उन्‍होंने जिस तरह से जश्न मनाया, उससे साबित होता है कि इस जीत के सभी के लिए क्या मायने थे.

 


रोहित और कोहली की तारीफ

 

134 टेस्‍ट मैचों में 45.97 की औसत से 8781 रन बनाने वाले लक्ष्‍मण ने कप्‍तान रोहित शर्मा, स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा  की भी तारीफ की, जिन्‍होंने टी20 वर्ल्‍ड कप जीतने के बाद  टी20 क्रिकेट से संन्‍यास का ऐलान कर दिया था. 

 

ये भी पढ़ें :-

जेम्स एंडरसन ने बल्लेबाजी में बना दिया ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड जिसे तोड़ने में अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाएंगे

'हार्दिक पंड्या को रोते देख...', टी20 वर्ल्‍ड कप जीतने के बाद भारतीय स्‍टार के आंसुओं पर वीवीएस लक्ष्मण ने कही दिल छूने वाली बात, Video

बड़ी खबर: गौतम गंभीर पाकिस्‍तान टीम के पूर्व कोच को बनाना चाहते हैं टीम इंडिया का गेंदबाजी कोच, नाम सामने आने से मची खलबली

लोकप्रिय पोस्ट