icon

विराट कोहली का टेस्ट में बिगड़ा खेल, 2020 के बाद से औसत में केवल जेम्स एंडरसन से ही आगे

विराट कोहली पिछले तीन साल से लगातार टेस्ट क्रिकेट में रन बनाने के लिए जूझते दिख रहे हैं.

विराट कोहली का टेस्ट में बिगड़ा खेल, 2020 के बाद से औसत में केवल जेम्स एंडरसन से ही आगे
SportsTak - Tue, 27 Dec 09:38 PM

विराट कोहली पिछले तीन साल से लगातार टेस्ट क्रिकेट में रन बनाने के लिए जूझते दिख रहे हैं. इन तीन सालों में वे इस फॉर्मेट में एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं. इस वजह से टेस्ट क्रिकेट में कोहली की औसत में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. उनकी टेस्ट औसत साल 2020 से पहले 50 से ऊपर की थी जो अब 49 से भी नीचे पहुंच चुकी है. उनका आखिरी टेस्ट शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ आया था. हालिया बांग्लादेश दौरे पर भी टेस्ट सीरीज में वे रन बनाने के लिए जूझ रहे थे.

 

साल 2020 के बाद से भारत ने टेस्ट क्रिकेट में 36 पारियों में बैटिंग की है. इनमें उन्होंने 26.20 की औसत के साथ 917 रन बनाए. इस अवधि में अगर कोहली जितनी टेस्ट पारियों और उनसे कम औसत वाले खिलाड़ियों को देखा जाए तो केवल एक ही नाम मिलता है. यह नाम इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन का है. उन्होंने 2020 के बाद से अभी तक 6.1 की औसत से रन बनाए. एंडरसन की पहचान स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज की है और वे नंबर 11 के बल्लेबाज हैं. यह दिखाता है कि कोहली किस तरह की फॉर्म से गुजर रहे हैं. कोहली नंबर चार पर टेस्ट में बैटिंग करते हैं और वे स्पेशलिस्ट बल्लेबाज हैं.

 

साल 2020 के बाद कम से कम 36 टेस्ट पारियां खेलने वाले बल्लेबाजों की औसत

जो रूट-51.9
जॉनी बेयरस्टो-45.4
ऋषभ पंत-43.3
क्रेग ब्रेथवेट-38.9
डीन एल्गर-37.1
बेन स्टोक्स-37
ऑली पोप- 33.2
जर्मेन ब्लैकवुड-30.9
चेतेश्वर पुजारा-30.3
जैक क्रॉली-29
नजमुल हसन शांटो-27.5
विराट कोहली-26.2
जेम्स एंडरसन-6.1

 

पुजारा ने की फॉर्म वापसी

ऊपर दी गई लिस्ट में भारतीय खिलाड़ियों में कोहली के अलावा पुजारा का भी नाम है. वे भी फॉर्म से जूझते दिखे थे. हालांकि साल 2022 में उनका खेल निखरा है. इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलकर उन्होंने फॉर्म में वापसी की. पुजारा ने हाल ही में बांग्लादेश दौरे पर शतक भी लगाया. भारत को अब ऑस्ट्रेलिया से अपने घर में चार टेस्ट खेलने हैं. ये टेस्ट फरवरी-मार्च में खेले जाने हैं. कोहली कोशिश करेंगे कि इस सीरीज में उनके रन आए.

लोकप्रिय पोस्ट