icon

बड़ी खबर: विराट कोहली 12 साल बाद खेलेंगे रणजी ट्रॉफी, ऋषभ पंत सहित जानिए दिल्ली की टीम में कौन कौन हुआ शामिल?

Virat Kohli-Rishabh Pant : भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज के बीच दिल्ली ने रणजी टीम में विराट कोहली और ऋषभ पंत का नाम भी किया शामिल.

टीम इंडिया के लिए एक टेस्ट मैच के दौरान शॉट खेलते विराट कोहली
authorShubham Pandey
Wed, 25 Sep 08:14 AM

Virat Kohli-Rishabh Pant : भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान जहां विराट कोहली और ऋषभ पंत टेस्ट टीम इंडिया के साथ व्यस्त हैं. वहीं इस बीच दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसियेशन (डीडीसीए) ने आगामी रणजी ट्रॉफी सीजन के लिए अपनी टीम का ऐलान किया. जिसमें विराट कोहली और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल किया है.

 

दिल्ली ने रणजी टीम के लिए चुने खिलाड़ी 

 

डीडीसीए की सीनियर मेंस सेलेक्शन कमेटी ने 24 सितंबर को हुई मीटिंग में दिल्ली की रणजी टीम का ऐलान किया. इसके लिए खिलाड़ियों का फिटनेस टेस्ट 26 सितंबर जो होगा. जबकि रणजी ट्रॉफी के 2024-25 सीजन का आगाज 11 अक्टूबर से होगा. इसके लिए डीडीसीए ने 84 खिलाड़ियों के नामों की लिस्ट जारी की है. जिमसें विराट कोहली और ऋषभ पंत का नाम भी शामिल है.

 

12 साल बाद होगी कोहली की वापसी 


इस तरह विराट कोहली अगर इस सीजन दिल्ली की टीम से रणजी ट्रॉफी मैच खेलने आते है तो वह इस टूर्नामेंट के मैदान में करीब 12 साल बाद वापसी करेंगे. कोहली ने पिछली बार साल 2012-13 सीजन में दिल्ली की टीम से रणजी ट्रॉफी खेली थी. 11 अक्टूबर से दिल्ली की टीम जहां पहला मैच चंडीगढ़ के सामने खेलेगी. वहीं 16 अक्टूबर से भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है. अब देखना होगा कि कोहली और पंत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की विंडो से कैसे टाइम निकालकर रणजी खेलते नजर आ सकते हैं. 

 

 

रणजी ट्रॉफी 2024-25 के लिए दिल्ली की 84 सदस्यीय संभावित टीम:-  विराट कोहली, ऋषभ पंत, हिम्मत सिंह, प्रांशु विजयन, अनिरुद्ध चौधरी, क्षितिज शर्मा, वैभव कांडपाल, सिद्धांत बंसल, समर्थ सेठ, जोंटी सिद्धू, सिद्धांत शर्मा, तिशांत डाबला, नवदीप सैनी, हर्ष त्यागी, लक्ष्य थरेजा (विकेटकीपर), सुमित माथुर, शिवांक वशिष्ठ, सलिल मल्होत्रा, आयुष बडोनी, गगन वत्स, राहुल एस डागर, रितिक शौकीन, मयंक रावत, अनुज रावत (विकेटकीपर), सिमरजीत सिंह, शिवम कुमार त्रिपाठी, कुलदीप यादव, ललित यादव, प्रिंस चौधरी, शिवम किशोर कुमार, शिवम गुप्ता (विकेटकीपर), वैभव शर्मा, जितेश सिंह, रोहित यादव, सुमित कुमार, अनमोल शर्मा, केशव डाबा, सनत सांगवान, शुभम शर्मा (विकेटकीपर), आर्यन चौधरी, आर्यन राणा , भगवान सिंह, प्रणव राजवंशी (विकेटकीपर), सौरव डागर, मनी ग्रेवाल, कुँवर बिधूड़ी, निखिल सांगवान, पुनीत चहल, प्रियांश आर्य, यश ढुल, प्रिंस यादव, हर्षित राणा, मयंक यादव, सुयश शर्मा, अर्पित राणा, दिविज मेहरा, सुजल सिंह, हार्दिक शर्मा, हिमांशु चौहान, आयुष डोसेजा , अंकित राजेश कुमार, ध्रुव कौशिक, अंकुर कौशिक, कृष यादव, वंश बेदी, यश सहरावत, विकास सोलंकी, राजेश शर्मा, तेजस्वी दहिया (विकेटकीपर), रौनक वाघेला, मनप्रीत सिंह, राहुल गहलोत, आर्यन सहरावत, शिवम शर्मा, सिद्धार्थ शर्मा, पर्व सिंगला, योगेश सिंह, दीपेश बालियान, सागर तंवर, ऋषभ राणा, अखिल चौधरी, दिग्वेश राठी, सार्थक रंजन, अजय गुलिया.
 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले स्टार भारतीय बल्लेबाज हो सकता है बाहर, जानें पूरा मामला

BCCI ने ईरानी कप के लिए रेस्ट ऑफ इंडिया टीम का किया ऐलान, ऋतुराज गायकवाड़ बने कप्तान, दलीप ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज बाहर

रिंकू सिंह ने फिर किया यश दयाल को ट्रोल, शरीर पर गुदवाया 'गॉड्स प्लान' का टैटू, इस तरह दिखाई 5 छक्कों की झलक

लोकप्रिय पोस्ट