icon

IPL 2024: RCB की जीत को कोहली ने बताई भगवान की प्‍लानिंग, प्‍लेऑफ में एंट्री करने के बाद तोड़ी चुप्‍पी, Video

RCB vs CSK: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को हराकर आईपीएल 2024 के प्‍लेऑफ में एंट्री कर ली है. टीम की शानदार जीत पर विराट कोहली का पहला रिएक्‍शन आया है  

विराट कोहली ने कहा कि टीम को कड़ी मेहनत का फल मिला
authorकिरण सिंह
Sun, 19 May 03:49 PM

विराट कोहली से सजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल प्‍लेऑफ में पहुंच गई है. चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को 27 रन से हराकर आरसीबी ने प्‍लेऑफ में एंट्री की. इस शानदार जीत के बाद कोहली ने टीम की रणनीति पर खुलकर बात की. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीत के पल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें आरसीबी के प्‍लेयर्स जश्‍न मनाते हुए नजर आ रहे हैं.

 

आरसीबी के ड्रेसिंग रूम में भी गजब का माहौल है. आरसीबी के ड्रेसिंग रूम में क्रिस गेल ने भी टीम के साथ जमकर जश्‍न मनाया. प्‍लेयर्स जश्‍न में डूबे हुए हैं. इससे पहले मैदान से बाहर जाते हुए कोहली ने इस जीत को भगवान की योजना बताई. उन्‍होंने कहा-

 

भगवान की प्‍लानिंग है.

 

अगले मैच पर पूरा फोकस

 

कोहली ने कहा कि टीम को कड़ी मेहनत का इनाम मिला और वो इस पर और ज्‍यादा कुछ नहीं बोल सकते और उनका पूरा फोकस अगले मैच पर है. आरसीबी अब 22 मई को अहमदाबाद में ऐलिमिनटेर मैच खेलेगी, मगर उसके सामने किसकी चुनौती होगी, इसका फैसला रविवार को देर शाम ही होगा.

 

 

आरसीबी की वापसी

 

ऐलिमिनेटर में आरसीबी की टीम पॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम से भिड़ेगी और तीसरे नंबर राजस्‍थान रॉयल्‍स और सनराइजर्स हैदराबाद में से कोई एक टीम हो सकती है.

आरसीबी  की टीम प्‍लेऑफ में पहुंच जाएगी, इसकी किसी ने उम्‍मीद नहीं की थी. लगातार छह मैच गंवाने के बाद वो पॉइंट टेबल में काफी नीचे पहुंच गई थी, मगर  इसके बाद लगातार छह मैच जीतकर आरसीबी ने प्‍लेऑफ में जगह बना ली. 

 

ये भी पढ़ें :-

RCB की जीत के बाद फैंस का सड़क पर हुड़दंग, महिलाओं से की बदतमीजी, जोखिम में डाली जान, Video

श्रेयस अय्यर-इशान किशन के सिर पर बीसीसीआई ने रखा हाथ, टीम में हुए शामिल, इस कंडीशन पर वापस हासिल कर सकते हैं सेंट्रल कॉन्‍ट्रेक्‍ट

'RCB का मजाक उड़ाने वाले उसके फैन बन जाएं, अभी देर नहीं हुई', भारतीय स्‍टार ने हिसाब-किताब का पर्चा दिखाकर कहा- हम पर हंसने वाले...

लोकप्रिय पोस्ट