icon

T20 World Cup 2024, Exclusive : विराट कोहली की वेस्टइंडीज के दिग्गज तेज गेंदबाज वेस्ली हॉल से हुई मुलाकात, Video आया सामने

T20 World Cup 2024, Virat Kohli :  आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-आठ स्टेज के लिए बारबडोस के मैदान में विराट कोहली की वेस्टइंडीज दिग्गज से हुई ख़ास मुलाक़ात.

बारबडोस के मैदान में वेस्ली हॉल से मुलाकात के दौरान विराट कोहली
authorShubham Pandey
Wed, 19 Jun 12:00 AM

Virat Kohli : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस समय बारबाडोस के मैदान में जमकर पसीना बहा रही है. जहां पर टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली की मुलाकात वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी सर वेस्ली हॉल से हुई. जिसका वीडियो स्पोर्ट्स तक के जरिए सामने आया और सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. वेस्ली हॉल के नाम वेस्टइंडीज के लिए 48 टेस्ट मैचों में 192 विकेट शामिल हैं, जबकि 170 फर्स्ट क्लास मैचों में उनके नाम 546 विकेट दर्ज हैं.


कोहली से वेस्ली हॉल की हुई मुलाकात 


टीम इंडिया जब बारबडोस के मैदान में प्रैक्टिस करने आई, उसी समय 86 साल के हो चुके वेस्टइंडीज के दिग्गज तेज गेंदबाज वेस्ली हॉल भारत के विराट कोहली से मिलने पहुंचे. कोहली ने उनके साथ डगआउट में बैठकर तस्वीर खिंचवाई. जबकि इस दौरान कोहली उनकी एक किताब का भी विमोचन करते नजर आए. जिसके चलते ये वीडियो देखते ही बन रहा है.

 


विराट कोहली का खामोश रहा बल्ला

 

वहीं विराट कोहली की बात करें तो आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में तीन मैचों में ओपनिंग करते हुए उनका बल्ला खामोश रहा है और वह तीन मैच में सिर्फ पांच रन ही बना सके हैं. जिसके बाद कोहली अब सुपर-आठ स्टेज में बल्ले से धमाल मचाना चाहेंगे.


भारत का कब होगा सुपर-8 में पहला मुकाबला 


वहीं टीम इंडिया की बात करें तो आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान अभी तक वह अजेय रही है. ग्रुप स्टेज में भारत ने आयरलैंड, पाकिस्तान और अमेरिका को हराया जबकि कनाडा के सामने मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया. जिससे टीम इंडिया अब सुपर-8 स्टेज की तैयारी के लिए बारबाडोस के मैदान में जमकर तैयारी कर रही है. अब टीम इंडिया का सामना 20 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ इसी मैदान पर होगा. जबकि इसके बाद भारत का सामना 22 जून को बांग्लादेश से और फिर 24 जून को भारत का सामना सुपर-8 स्टेज में ऑस्ट्रेलिया से होना है. भारत अगर सुपर-8 स्टेज में तीन में से दो मैच जीत लेता है तो उसे सेमीफाइनल का टिकट मिल सकता है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Sher E Punjab T20 Cup 2024 : पंजाब किंग्स के ओपनर ने 11 छक्के उड़ाकर ठोका हाहाकारी शतक, अभिषेक शर्मा की टीम को 3 विकेट से दी मात

Team India Head Coach : टीम इंडिया का हेड कोच बनने की रेस में सिर्फ गौतम गंभीर ही नहीं बल्कि दो धुरंधर भी शामिल, रिपोर्ट में नाम आया सामने
T20 World Cup 2024 : बाबर आजम को क्या अब छोड़ देनी चाहिए पाकिस्तान टीम की कप्तानी? शाहिद अफरीदी ने कहा - उसकी किस्मत है जो…

लोकप्रिय पोस्ट