icon

केएल राहुल के ऑक्‍शन में कोहली की जर्सी-ग्‍लव्‍ज पर लगी सबसे बड़ी बोली, धोनी का बल्‍ला भी छाया, जानिए किसे कितनी मिली कीमत

केएल राहुल के चैरिटेबल ऑक्‍शन में विराट कोहली की जर्सी पर 40 लाख रुपये की बोली लगी. वहीं उनके दस्‍ताने 28 लाख रुपये में बिके 

ऑक्‍शन में प्‍लेयर्स के बैट, कैप और ग्‍लव्‍ज
authorकिरण सिंह
Sat, 24 Aug 05:05 PM

विराट कोहली की जर्सी और पूर्व भारतीय कप्‍तान एमएस धोनी के बल्‍ले की केएल राहुल के चैरिटेबल ऑक्‍शन में बड़ी बोली लगी. भारतीय बल्‍लेबाज केएल राहुल और उनकी पत्‍नी बॉलीवुड एक्‍ट्रेस अथिया शेट्टी ने एक चैरिटेबल ऑक्‍शन का आयोजन किया था. 'क्रिकेट फॉर ए कॉज' टाइटल वाली इस नीलामी का आयोजन विपला फाउंडेशन के मिशन को सपोर्ट करने के लिए किया गया था, जो वंचित बच्चों को क्‍वालिटी शिक्षा प्रदान करती है. 

 

भारतीय और इंटरनेशनल क्रिकेट के कई बड़े नामों ने इसके लिए अपनी किट से सामान शेयर किया. नीलामी में कोहली की जर्सी सबसे महंगा आइटम रहा, जिसे 40 लाख रुपये में बेची गई. पूर्व भारतीय कप्तान के दस्ताने भी 28 लाख रुपये में बिके. वहीं एमएस धोनी के साइन बैटिंग ग्‍लव्‍ज और बल्ले ने  350000 और 1300000 रुपये का योगदान दिया. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साइन बल्ले और ग्‍लव्‍ज पर भी इस कार्यक्रम में बोली लगी, जिनसे 2400000 रुपये और 750000 रुपये मिले. 

 

नीलामी में जुटाए 1.93 करोड़ रुपये

 

स्टार तिकड़ी के अलावा, युजवेंद्र चहल, राहुल द्रविड़, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, संजू सैमसन,आर अश्विन, श्रेयस अय्यर ने भी अपने किट का आइटम शेयर करके इस नेक काम में अपना योगदान दिया. विदेशी क्रिकेटरों जॉस बटलर, क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन और मार्कस स्टोइनिस ने भी इस काम के लि धन जुटाने में मदद की. उनके कोशिश की बदौलत नीलामी में कुल 1.93 करोड़ रुपये जुटाए गए.

 

सक्‍सेसफुल नीलामी के बाद राहुल ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि ये उनके दिल के बहुत करीब है. टाइम्‍स ऑफ इंडिया के अनुसार राहुल ने कहा-

इस ऑक्‍शन से मिली धनराशि सीधे विपला फाउंडेशन के बौद्धिक रूप से विकलांग और सुन ना सकने वाले बच्चों के लिए विशेष स्कूल को सहायता प्रदान की जाएगी, जो मेरे दिल के बेहद करीब है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

'वो अलग से ट्रेनिंग करती थीं', मनु भाकर के साथ ओलिंपिक ब्रॉन्‍ज जीतने वाले सरबजोत का बड़ा खुलासा

ऑस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका, मैच विनर खिलाड़ी आगामी टी20 सीरीज से हुआ बाहर, जानिए किसे मिला मौका ?

केएल राहुल के साथी ने सात छक्के से उड़ाए साउथ अफ्रीका के होश, वेस्टइंडीज ने पहले T20I में दर्ज की धमाकेदार जीत

लोकप्रिय पोस्ट