icon

विराट कोहली IND vs ENG टेस्ट सीरीज में खेलेंगे या नहीं? राहुल द्रविड़ ने दिया गोलमोल जवाब

विराट कोहली के भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में खेलने का मसला काफी गर्म है. इस मसले पर बीसीसीआई, भारतीय टीम मैनेजमेंट से कोई साफ जवाब नहीं आ रहा.

विराट कोहली पर्सनल वजहों से अभी क्रिकेट से दूर हैं.
authorShakti Shekhawat
Mon, 05 Feb 07:41 PM

विराट कोहली भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के पहले दो मुकाबलों में नहीं खेले. निजी वजहों से उन्होंने इन मैचों से हटने का फैसला किया था. अब यह बात उठ रही है कि कोहली कब तक वापस आएंगे, क्या वे आखिरी तीन टेस्ट के लिए उपलब्ध होंगे, कोहली कौनसे टेस्ट से वापसी करेंगे. विशाखापतनम टेस्ट में इंग्लैंड पर जीत के बाद भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को इन सवालों का सामना करना पड़ा. उन्होंने इन सवालों का सीधा जवाब नहीं दिया. द्रविड़ ने यह मामला सेलेक्टर्स पर छोड़ दिया. भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट राजकोट में 15 फरवरी से शुरू होगा. अभी सीरीज में भारत और इंग्लैंड 1-1 से बराबर है.

 

द्रविड़ ने दूसरे टेस्ट में जीत के बाद कोहली की उपलब्धता के सवाल पर कहा कि इसकी जानकारी सेलेक्टर्स ही दे सकेंगे. उन्होंने कहा, 'सबसे अच्छा तो यही होगा कि सेलेक्टर्स से पूछा जाए. वे कुछ दिनों में स्क्वॉड का ऐलान करेंगे तो बताने के लिए बेहतर स्थिति में होंगे. हम उससे (कोहली) से जुड़ेंगे और पता करेंगे.' 

 

कोहली पर बीसीसीआई ने क्या कहा था

 

कोहली को पहले दो टेस्ट के लिए टीम इंडिया में चुना गया था. वे इन मैचों के लिए हैदराबाद में बाकी सदस्यों के साथ जुड़ गए थे. लेकिन टेस्ट सीरीज के आगाज से कुछ दिन पहले उन्हें हटना पड़ा. बीसीसीआई ने बताया था कि निजी वजहों से विराट पहले दो टेस्ट में टीम इंडिया से हट रहे हैं. उसके बयान में कहा गया था, 

 

विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) से निजी कारणों से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट से उन्हें हटाने का आग्रह किया है. विराट ने कप्तान रोहित शर्मा, टीम प्रबंधन और चयनकर्ताओं से बात की है और जोर देते हुए कहा कि देश का प्रतिनिधित्व करना हमेशा उनकी शीर्ष प्राथमिकता है लेकिन कुछ निजी स्थितियों में उनकी मौजूदगी की जरूरत है. बीसीसीआई उनके फैसले का सम्मान करता है और बोर्ड व टीम प्रबंधन ने स्टार बल्लेबाज को अपना समर्थन दिया है और टेस्ट सीरीज में सराहनीय प्रदर्शन करने के लिए टीम के बाकी सदस्यों की क्षमताओं पर भरोसा है. बीसीसीआई मीडिया और प्रशंसकों से अनुरोध करता है कि वे इस दौरान विराट कोहली की निजता का सम्मान करें और उनके व्यक्तिगत कारणों को लेकर अटकलें लगाने से बचें.

 

 

डिविलियर्स का दावा था कोहली बनने वाले हैं पिता

 

कोहली के दोस्त और साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने पिछले दिनों अपने यूट्यूब चैनल पर खुलासा किया था कि पूर्व भारतीय कप्तान दूसरी बार पिता बनने वाले हैं. इस वजह से वह अभी परिवार के साथ हैं. हालांकि बाद में डिविलियर्स के वीडियो से यह जानकारी हटा दी गई थी.

 

ये भी पढ़ें

IND vs ENG: विशाखापतनम टेस्ट हारते ही अंग्रेजों ने किया भारत छोड़ने का फैसला, बेन स्टोक्स का यह कदम कर देगा हैरान!
IND vs ENG: भारत की WTC में लंबी छलांग, विशाखापतनम में जीत से एक साथ तीन टीमों को पछाड़ा, ऑस्‍ट्रेलिया पर भी मंडराया खतरा

IND vs ENG: बेन स्टोक्स ने भारत से हारने के बाद अंपायरिंग और टेक्नोलॉजी पर उठा दिए सवाल, इस बल्लेबाज को बताया गलत आउट

लोकप्रिय पोस्ट