icon

'मां तुझे सलाम...', विराट कोहली-हार्दिक पंड्या को देख पूरे देश के खड़े हो गए रौंगटे, वानखेड़े स्‍टेडियम में गूंजा वंदे मातरम, Video

वर्ल्‍ड चैंपियंस ने वानखेड़े स्‍टेडियम में जब एक सुर में वंदे मातरम गाया, तो उनका साथ दिया पूरे स्‍टेडियम ने, हजारों दर्शकों ने, करोड़ों फैंस ने. इस दौरान कोहली-पंड्या का जोश देखने लायक था

वानखेड़े स्‍टेडियम में फैंस के साथ जश्‍न मनाती टीम इंडिया
authorकिरण सिंह
Fri, 05 Jul 08:01 AM

वर्ल्‍ड चैंपियंस टीम इंडिया का दिल्‍ली के बाद मुंबई में भव्‍य स्‍वागत हुआ, जहां एक किमी की विक्‍ट्री परेड के बाद जब टीम इंडिया वानखेड़े स्‍टेडियम पहुंची तो हजारों फैंस उनके स्‍वागत के लिए खड़े हो गए. पूरा स्‍टेडियम खचाखच भरा हुआ था और खचाखच भरे स्‍टेडियम में विराट कोहली और हार्दिक पंड्या समेत पूरी टीम इंडिया ने जान फूंक दी. ऐसी जान, जिसे देख 140 करोड़ भारतीयों के रौंगटे खड़े हो गए. बीसीसीआई ने इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया. 


वानखेड़े स्‍टेडियम में वर्ल्‍ड चैंपियंस को सम्‍मानित किया गया. इस दौरान चैंपियंस ने स्‍टेडियम का चक्‍कर लगाकर हर एक फैन का शुक्रिया अदा किया. कुलदीप यादव हाथों में ट्रॉफी लिए चल रहे थे. रोहित शर्मा का उनके कंधे पर हाथ था. आगे-आगे कोहली और पंड्या थे. भारतीय बल्‍लेबाज के कंधे पर तिरंगा था. इसके बाद जो हुआ, उसे देख हर किसी की नसों में खून तेजी से दौड़ने लगा. 

 

कोहली और पंड्या ने क्‍या गजब कर दिया

 

पूरी टीम ने एक सुर में वंदे मातरम गाया और टीम का साथ दिया पूरे स्‍टेडियम ने, हजारों  दर्शकों ने, करोड़ों फैंस ने. वंदे मातरम गाते हुए कोहली और पंड्या का जोश देखने लायक था. दर्शकों का पूरा सैलाब उनके साथ सुर से सुर मिलाता दिखा. चैंपियंस ने इस सेलिब्रेशन के दौरान जमकर भांगड़ा भी किया.  

 

 

इससे पहले टीम स्‍पेशल चार्टर फ्लाइट से बीते दिन सुबह छह के करीब बारबाडोस से दिल्‍ली पहुंची और दिल्‍ली में पीएम नरेन्‍द्र मोदी से मुलाकात की, जिसके बाद चैंपियंस मुंबई के लिए रवाना हुए. मुंबई में ओपन बस में टीम की करीब दो घंटे की विक्‍ट्री परेड हुई. परेड नरीमन पॉइंट से वानखेड़े स्‍टेडियम तक थी. एक किमी का ये रास्‍ता लाखों फैंस से भरा हुआ था. पूरे रास्‍ते खिलाड़ी फैंस के साथ जश्‍न मनाते हुए दिखे. 

 

ये भी पढ़ें

Video: टीम इंडिया वानखेडे स्टेडियम में पहुंचते ही डांस में डूबी, क्या रोहित शर्मा, क्या विराट कोहली, क्या सूर्या, सब झूम उठे

रोहित शर्मा ने मुंबई एयरपोर्ट पर दोस्ती की नई इबारत लिख दी? हार्दिक पंड्या जब वर्ल्ड कप ट्रॉफी हाथ में कंधे पर रखकर चले...
Video: टीम इंडिया के विक्ट्री जुलूस में फैन ने जान जोखिम में डाली, पेड़ पर चढ़कर खिलाड़ियों के पास पहुंचा फिर किया यह काम

लोकप्रिय पोस्ट