icon

Virat Kohli Golden Duck:विराट कोहली 1450 दिन बाद बैंगलौर में बने आरसीबी के कप्तान, पहली ही गेंद पर आउट होकर बना दिया अनचाहा रिकॉर्ड

विराट कोहली आईपीएल 2023 में फिर से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी करते हुए नज़र आ रहे हैं.

Virat Kohli Golden Duck:विराट कोहली 1450 दिन बाद बैंगलौर में बने आरसीबी के कप्तान, पहली ही गेंद पर आउट होकर बना दिया अनचाहा रिकॉर्ड
authorSportsTak
Sun, 23 Apr 03:51 PM

Virat Kohli Golden Duck: विराट कोहली आईपीएल 2023 में फिर से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की कप्तानी करते हुए नज़र आ रहे हैं. उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ यह जिम्मेदारी संभाली. अब राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals)  के खिलाफ 24 अप्रैल के मुकाबले में भी वे ही आरसीबी के कप्तान हैं. विराट कोहली आरसीबी के घरेलू मैदान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 1450 दिन बाद फिर से कप्तानी कर रहे हैं. वे आखिरी बार 2019 में यहां पर कप्तानी करते हुए देखे गए थे. मगर कप्तान के रूप में चिन्नास्वामी स्टेडियम में उनकी वापसी यादगार नहीं रही. वे मैच की पहली ही गेंद पर ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर आउट हो गए. बोल्ट ने पहली बार कोहली को आईपीएल में किया है. इससे पहले वे कभी उनका विकेट नहीं ले पाए थे. अब बोल्ट ने उन्हें आउट कर अपने 100 आईपीएल विकेट पूरे किए. 
 

विराट कोहली आईपीएल में 10 बार जीरो पर आउट हुए हैं और इनमें से सात बार गोल्डन डक हैं. आईपीएल में सर्वाधिक बार गोल्डन डक पर आउट होने वाले बल्लेबाजों में कोहली अब संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर आते हैं. उनके अलावा गौतम गंभीर, मनदीप सिंह, अमित मिश्रा और अंबाती रायडू भी सात-सात बार पहली गेंद पर आउट हुए हैं. रिकॉर्ड राशिद खान के नाम हैं जो 10 बार इस तरह आउट हुए हैं. उनके अलावा सुनील नरीन नौ और हरभजन सिंह आठ बार गोल्डन डक पर आउट हुए हैं. 

 

ग्रीन जर्सी में कोहली का लगातार दूसरा गोल्डन डक

 

विराट पिछले सीजन में भी ग्रीन जर्सी पहनकर खेले गए मुकाबले में गोल्डन डक पर आउट हुए थे. तब बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबला खेला था. इस तरह लगातार दूसरे साल उनका खाता ग्रीन जर्सी में नहीं खुला. वहीं 23 अप्रैल को वे आईपीएल इतिहास में तीसरी बार गोल्डन पर आउट हुए. सबसे पहले 2017 में वे केकेआर के खिलाफ इस तरह से आउट हुए थे. वहीं बोल्ट ने कोहली को आउट करते ही आईपीएल के पहले ओवर में 21 विकेट अपने नाम किए. उनसे आगे अब केवल भुवनेश्वर कुमार हैं जिन्होंने 22 विकेट लिए हैं. अगर आईपीएल 2020 के बाद से देखा जाए तो कोई गेंदबाज पहले ओवर में बोल्ट के आसपास भी नहीं है.

 

कप्तानी संभालने पर क्या बोले कोहली

 

वहीं कोहली ने राजस्थान के खिलाफ मैच से पहले कप्तानी को लेकर कहा कि टीम मैनेजमेंट ने उनसे कहा था कि कुछ मैचों में कप्तानी करनी होगी. उनके पास कप्तानी का अनुभव भी है. इसलिए यह जिम्मेदारी संभालकर अच्छा लग रहा है. कोहली ने आईपीएल 2021 के बाद आरसीबी की कप्तानी छोड़ दी थी. वे 2013 में इस टीम के कप्तान बने थे. मगर वे बैंगलोर को आईपीएल चैंपियन नहीं बना पाए.

 

ये भी पढ़ें
KL Rahul : राहुल की फिफ्टी मतलब टीम की हार, 50 से अधिक गेंद खेल डुबाई नैया, आंकड़े कर देंगे हैरान!
MI vs PBKS, Video : पंजाब की जीत में क्यों झूमे जिम्बाब्वे के खिलाड़ी, मुंबई के स्टैंड्स में आए नजर, जानें क्या है कनेक्शन
Arshdeep Singh : पंजाब के अर्शदीप ने दो स्टंप तोड़ BCCI को लगाया लाखों का चूना, जानें कितनी है एक विकेट की कीमत

लोकप्रिय पोस्ट