icon

विराट कोहली और गौतम गंभीर की रिलेशनशिप पर मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी ने तोड़ी चुप्पी, कहा - आक्रामक होने के साथ गौती भाई...

Virat Kohli-Gautam Gambhir : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और वर्तमान में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के रिश्ते को लेकर पीयूष चावला ने कही बड़ी बात.

टीम इंडिया के ट्रेनिंग सेशन के दौरान विराट कोहली और गौतम गंभीर
authorShubham Pandey
Sat, 14 Sep 04:24 PM

Virat Kohli-Gautam Gambhir : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और वर्तमान में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर अब एक साथ मिलकर फिर से भारत को जीत दिलाते नजर आएंगे. लेकिन दोनों खिलाड़ियों के बीच जब आईपीएल 2023 सीजन में तीखी बहस देखी गई थी. उसके बाद से कयास लगाए जाने लगे थे कि कोहली और गंभीर के बीच कुछ भी सही नहीं है. लेकिन आईपीएल 2024 सीजन के दौरान कोहली और गंभीर एक-दूसरे के गले लगे जबकि दोनों खिलाड़ी काफी बातचीत करते भी नजर आए थे. अब कोहली अपने करियर में पहली बार गौतम गंभीर की कोचिंग में टेस्ट क्रिकेट खेलते नजर आएंगे. जिससे पहले भारत के पूर्व खिलाड़ी और मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में खेलने वाले पीयूष चावला ने दोनों खिलाड़ियों को लेकर बड़ा राज खोला.

 

पीयूष चावला ने क्या कहा ?

 

दरअसल, विराट कोहली ने पिछले साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान अपने करियर का 50वां शतक जड़ा और इस मामले में सचिन तेंदुलकर को पछाड़ दिया था. कोहली अब वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसे में कोहली के 50वें शतक और गंभीर के साथ हुए किस्से को याद करते हुए पीयूष चावल ने एक यूट्यूब चैनल पर कहा,

 

मैं और गौती भैया (गौतम गंभीर) एक शो कर रहे थे. एक सवाल पूछा गया कि जब विराट ने अपना 50वां शतक पूरा किया तो उन्होंने किस गेंदबाज के खिलाफ सिंगल लिया था. सका जवाब मैं नहीं दे सका लेकिन गंभीर को याद था. उन्होंने सटीक जवाब दिया. इसके बाद गंभीर ने कहा कि अब मत कहना हमारे बीच तकरार है. गंभीर भाई में पूरी क्लास है और वो सबसे बेहतरीन इंसानों में से एक हैं.


चावला ने आगे कहा,

 

गंभीर भाई की सबसे बड़ी खासियत ये है कि वह आपको मोटिवेट करेंगे और खुलकर खेलने की आजादी देंगे. आगर आपके अंदर उनको टैलंट नजर आता है तो वह आपको पूरी तरह से सपोर्ट करेंगे. फिर चाहे आप 14 मैचों में भी भले ही क्यों न कुछ हासिल कर सके. मैंने उनके साथ चार से पांच साल तक खेला और हम दोनों इंडिया व इंडिया-ए में भी साथ खेलते थे. मैदान में जितने आक्रामक वो हैं, उसके बाहर बहुत ही विनम्र स्वभाव के व्यक्ति हैं.


वहीं गौतम गंभीर ने पहले ही कोहली के साथ रिश्ते पर कहा था कि कोहली-गंभीर वाली बात टीआरपी के लिए अच्छी है, लेकिन मेरा रिश्ता सार्वजनिक नहीं है. विराट कोहली के साथ मेरा कैसा रिश्ता है... मुझे लगता है कि यह दो परिपक्व व्यक्तियों के बीच का रिश्ता है.

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs BAN : वीरेंद्र सहवाग के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब रोहित शर्मा, बांग्लादेश के खिलाफ करना होगा बस ये काम

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले रोहित शर्मा के साथी ने जड़ा दमदार शतक, श्रेयस अय्यर की टीम पर मंडराया हार का संकट

IND vs BAN : बांग्लादेश के सामने टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन! इस बल्लेबाज से नहीं बन रहे रन, पिछली 3 पारियों से जारी फ्लॉप शो

लोकप्रिय पोस्ट