icon

Virat Kohli Angry Video: विराट कोहली फुल टॉस पर आउट हुए तो पैर पटकते हुए लौटे, डस्टबिन पर उतारा गुस्सा तो कर बैठे यह गलती

आरसीबी की ओर से खेल रहे विराट कोहली कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में हर्षित राणा की फुल टॉस गेंद पर आउट देने के बाद काफी ज्यादा गुस्से में थे.

विराट कोहली ने आउट दिए जाने पर अंपायर से बहस की.
authorShakti Shekhawat
Sun, 21 Apr 08:24 PM

Virat Kohli Angry: विराट कोहली कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मुकाबले में फुल टॉस गेंद पर आउट दिए जाने से काफी नाराज हो गए. उन्हें हर्षित राणा की गेंद पर अंपायर्स ने आउट करार दिया. इस फैसले से विराट कोहली सहमत नहीं थे. उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर की और अंपायर को काफी कुछ सुनाया. इसके बाद वे गुस्से से तमतमाते हुए वापस डगआउट चले गए. इस दौरान भी उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ. उन्होंने बाउंड्री पार करते हुए अपनी टीम के डगआउट के पास रखे डस्टबिन पर गुस्सा निकाला और इसे गिरा दिया. इस दौरान कोहली का एक ग्लव नीचे गिर गया. पहले तो वे आगे बढ़ गए थे फिर लौटे और इसके लेकर गए. आगे जाने के बाद भी काफी गुस्से में थे. उन्होंने बल्ले को जोर से जमीन पर भी मारा.

 

विराट कोहली सात गेंद में 18 रन बनाकर आउट हुए. उनकी पारी में एक चौका और दो छक्के शामिल रहे. वे अच्छी फॉर्म में थे लेकिन तीसरे ओवर की पहली गेंद पर उनकी पारी का अंत हो गया. उन्होंने हर्षित राणा की पारी की पहली ही गेंद से खाता खोला. इसके बाद उन्होंने राणा और मिचेल स्टार्क को एक-एक छक्का लगाया. तीसरा ओवर लेकर हर्षित राणा आए. उन्होंने फुल टॉस फेंकी. कोहली इसे खेलने के लिए बाहर निकल गए थे लेकिन फुल टॉस आने से बचने की कोशिश करते दिखे. इससे गेंद हवा में उछली और हर्षित ने आराम से लपक लिया.

 

 

कोहली ने गुस्से में अंपायर को सुनाया

 

कोहली ने फौरन डीआरएस का इशारा किया. इसमें सामने आया कि वे बाहर निकलकर खेल रहे थे और गेंद आगे जाने के बाद नीचे हो जा रही थी. साथ ही कोहली की जितनी हाइट थी उस लिहाज से गेंद कमर से नीचे रही थी. ऐसे में थर्ड अंपायर ने भी उन्हें आउट दिया. कोहली नहीं माने. उन्होंने और आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने कुछ देर अंपायर से बहस की. मगर कोई उपाय नहीं था और कोहली को जाना पड़ा. वे अंपायर को कुछ कहकर गए. बाद में वे जब डगआउट पहुंचे तब टीम के साथियों से बात करते हुए बता रहे थे कि गेंद कितनी ऊपर थी. 

 

 

 

कोहली ने आउट होने के बाद जिस तरह से गुस्सा निकाला उससे लगता है कि उन्हें कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन के चलते सजा झेलनी पड़ सकती है. आरसीबी इस मैच में एक रन से हारी. यह उसकी लगातार छठी हार रही.

 

ये भी पढ़ें

'छाती ठोककर कहता हूं नॉट आउट है', विराट कोहली को आउट देने पर भड़े नवजोत सिंह सिद्धू, लाइव कमेंट्री में खूब सुनाया, देखिए Video

Virat Kohli : IPL 2024 की क्या है ये नई तकनीक और नियम? जिससे विराट कोहली आउट होने से झल्लाकर गए पवेलियन, जानें पूरा मामला

चेतेश्वर पुजारा ने IPL 2024 के बीच यह क्या किया! जबरदस्त फिफ्टी ठोकने के बाद साथी के साथ किया दगा, खुद को ही मिली सजा, देखिए Video

लोकप्रिय पोस्ट