icon

'12th Fail' डायरेक्‍टर के बेटे ने रणजी में ठोकी रिकॉर्ड चौथी सेंचुरी, 13 चौके और 4 छक्‍कों के दम पर बनाए 105 रन

Ranji Trophy: विक्रांत मेस्‍सी स्‍टारर फिल्‍म 12th Fail के डायरेक्‍टर विधु विनोद चोपड़ा के बेटे ने रणजी ट्रॉफी में धमाल मचा दिया है. विधु विनोद चोपड़ा के बेटे अग्नि ने लगातार चौथा शतक ठोक दिया है

 विधु विनोद चोपड़ा के बेटे अग्नि चोपड़ा ने लगातार चौथा शतक ठोक दिया है
authorकिरण सिंह
Sat, 27 Jan 02:52 PM

विक्रांत मेस्‍सी स्‍टारर 12th Fail के डायरेक्‍टर विधु विनोद चोपड़ा के बेटे ने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में कमाल कर दिया है. विधु विनोद चोपड़ा के बेटे अग्नि चोपड़ा (Agni Dev Chopra) ने रणजी में लगातार रिकॉर्ड चौथा शतक ठोक दिया है. मिजोरम की तरफ से खेलते हुए उन्‍होंने मेघालय के खिलाफ 90 गेंदों में 105 रन ठोके. इस दौरान उन्‍होंने 13 चौके और चार छक्‍के लगाए.  अग्नि की पारी के दम पर मिजोरम ने पहली पारी में 359 रन बनाए. 

 

अग्नि की ये लगातार चौथी सेंचुरी है. इससे पहले उन्‍होंने सिक्किम, नगालैंड और अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ शतक लगाए थे. मेघालय के खिलाफ मिजोरम की शुरुआत काफी खराब रही थी. 44 रन पर दो विकेट गिरने के बाद अग्नि ने पारी संभाली और ह्रुएजेला के साथ पार्टनरशिप करके स्‍कोर को 163 रन तक पहुंचाया. अग्नि 105 रन बनाकर आउट हुए. उनके कुछ  देर बाद ह्रुएजेला भी 57 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. 

 

पिछले तीन मैचों में अग्नि चोपड़ा का प्रदर्शन

अग्नि और ह्रुएजेला के बाद विकास ने 67 रन बनाकर पारी को संभालने की कोशिश की और स्‍कोर को 300 रन के पार पहुंचाया. उनके अलावा मोहित जांगड़ा, कप्‍तान राल्‍ते ने 39 रन का योगदान दिया, जिससे टीम 359 रन तक पहुंची.  अग्नि के पिछले तीन शतक की बात करें तो उन्‍होंने सिक्किम के खिलाफ फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में कुछ दिन पहले डेब्‍यू किया था. उन्‍होंने अपने डेब्‍यू मैच की पहली पारी में 166 रन और दूसरी पारी में 92 रन ठोके. दूसरे मैच में उन्‍होंने नगालैंड के खिलाफ पहली पारी में 164 रन और दूसरी पारी में 15 रन बनाए. जबकि पिछले मैच में अग्नि ने अरुणाचल के खिलाफ पहली पारी में 114 रन और दूसरी पारी में 10 रन ठोके.

 

ये भी पढ़ें

India A vs England Lions: भारतीय स्पिन के आगे अंग्रेजों ने घुटने टेके, पारी और 16 रन से मिली शिकस्त, टीम इंडिया 1-0 से आगे

ILT20 : शारजाह में हुसैन और बोल्ट के तूफान से 74 पर सिमटी वॉरियर्स, मुंबई इंडियंस वाली टीम ने 106 रन से दर्ज की बड़ी जीत
बड़ी खबर: भारत में खेले जाएंगे दो और World Cup, ICC इवेंट के शेड्यूल का हुआ खुलासा, यहां जानें पूरी डिटेल्‍स

लोकप्रिय पोस्ट