icon

IND vs AUS: 'भारतीयों को हराने में...', ऑस्ट्रेलियाई सूरमा ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले रोहित सेना को क्या चेतावनी दे दी?

भारत और ऑस्ट्रेलिया पिछले कुछ सालों में दुनिया के दो सबसे सफल टीमें हैं. दोनों टीमों के बीच डब्ल्यूटीसी फाइनल में टक्कर हुई. फिर वर्ल्ड कप 2023 में भी इनके बीच ही खिताबी मुकाबला हुआ.

उस्मान ख्वाजा (बाएं) ऑस्ट्रेलिया के ओपनर हैं.
authorShakti Shekhawat
Mon, 09 Sep 07:42 PM

भारतीय क्रिकेट टीम साल के आखिर में पांच टेस्ट मैच की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी. नवंबर में पहला टेस्ट खेला जाएगा और आखिरी मुकाबला जनवरी 2025 में होगा. टीम इंडिया ने पिछले दो दौरों पर ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती है. इस बार उसकी नज़रें जीत की हैट्रिक बनाने पर होगी. वहीं मेजबान टीम इस बार किसी भी हाल में जीत हासिल करना चाहेगी जिससे कि 10 साल से भारतीय टीम से टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाने का सूखा खत्म हो. आगामी सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने कहा कि पिछले कुछ समय में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर रही है. दोनों नंबर एक और नंबर दो पर रही हैं. ऐसे में जब दोनों टीमें टकराएंगी तो रोमांचक क्रिकेट देखने को मिलेगा.

 

ख्वाजा ने कहा कि भारत ने पिछले दो दौरों पर ऑस्ट्रेलिया को हराया है और इससे प्रतिस्पर्धा काफी बढ़ गई है. ख्वाजा ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, 'हम पिछले दो साल से दुनिया की नंबर एक और दुनिया की नंबर दो टीमें हैं. हम पिछली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेले थे. प्रतिद्वंद्विता हमेशा बहुत बड़ी रही है. मैं इसे सम्मान के संकेत के रूप में लेता हूं और मुझे पता है कि भारतीयों को क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया को हराना पसंद है.'

 

भारत-ऑस्ट्रेलिया में लगातार हो रही टक्कर

 

भारत और ऑस्ट्रेलिया पिछले कुछ सालों में दुनिया के दो सबसे सफल टीमें हैं. दोनों टीमों के बीच डब्ल्यूटीसी फाइनल में टक्कर हुई. फिर वर्ल्ड कप 2023 में भी इनके बीच ही खिताबी मुकाबला हुआ. दोनों ही बार ऑस्ट्रेलिया विजेता बना. लेकिन हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने सुपर-8 में ऑस्ट्रेलिया को मात दी. टेस्ट की बात करें तो भारत ने 2014-15 के बाद से ऑस्ट्रेलिया के सामने कोई सीरीज नहीं गंवाई है.

 

ख्वाजा बोले- आईपीएल के बाद से भारतीय क्रिकेट का हुआ उदय

 

बाएं हाथ के बल्लेबाज ख्वाजा ने कहा कि आईपीएल के आने के बाद से भारतीय क्रिकेट ऊपर की तरफ जा रहा है. उन्होंने कहा, इतने सालों से ऑस्ट्रेलिया की जो परंपरा रही है कि वह विश्व क्रिकेट में सबसे प्रभावशाली टीमों में से एक है, 'उसने उस प्रतिष्ठा को दांव पर लगा दिया है. भारतीयों के लिए हमेशा ऑस्ट्रेलिया को हराना अहम रहा है. हाल में भारत और आईपीएल के उदय के बाद से ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच भी प्रतिद्वंद्विता बढ़ी है. विशेषकर तब जब भारत ने पिछली दो बार ऑस्ट्रेलिया को उसके ही मैदानों पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हराया है.'
 

ये भी पढ़ें

भारत के खिलाफ चेन्नई टेस्ट से ठीक पहले बांग्लादेश का दिग्गज खिलाड़ी इंग्लैंड जाकर करने लगा ये काम
ENG vs SL: श्रीलंका ने साढ़े तीन दिन में इंग्लैंड को पीटा, आखिरी टेस्ट 8 विकेट से जीतकर तोड़ा अंग्रेजों का सपना, चौथी बार इंग्लिश धरती पर मिली जीत

बाबर आजम और शान मसूद से छीनी जाएगी पाकिस्तान टीम की कप्तानी? जेसन गिलेस्पी और गैरी कर्स्टन ने PCB को भेजा यह मैसेज

लोकप्रिय पोस्ट