icon

'150-160 की रफ्तार वाली गेंद उन्‍हें 120 की दिखती है', रोहित शर्मा को लेकर भारतीय अंपायर का बड़ा बयान, बोले- उन्‍हें अंपायरिंग करना बहुत आसान है

अंपायर अनिल चौधरी ने भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा की बैटिंग की तारीफ की. उन्‍हें नेचुरल बल्‍लेबाज बताया

रोहित शर्मा को अंपायर अनिल ने नेचुरल बैटर बताया
authorकिरण सिंह
Sun, 01 Sep 03:25 PM

भारतीय अंपायर अनिल चौधरी ने भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा को लेकर कई बड़े खुलासे किए है. अनिल का कहना है कि रोहित को अंपायरिंग करना आसान होता है. उन्‍होंने इसके पीछे की वजह भी बताई. अनिल का कहना है कि रोहित को बैटिंग करते देखना अच्‍छा लगता है. ऐसा लगता है, जैसे कोई म्‍यूजिक चल रहा है. शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्‍ट में अनिल चौधरी ने कहा-

 

रोहित जैसे बल्‍लेबाज के लिए अंपायरिंग करना आसान होता है. वो या तो आउट होते हैं या फिर नॉटआउट. उनका सीधा-सीधा काम है. वो टुक टुक नहीं खेलते. वो या तो आउट हैं या फिर नॉटआउट. ऐसे प्‍लेयर को अंपायरिंग करना आसान है. आप कभी देखना, वो साफ साफ आउट होंगे या फिर नॉटआउट.

 

भारतीय कप्‍तान रोहित की बैटिंग के अनिल फैन है. उनका कहना है कि वो नेचुरल बैटर हैं और कप्‍तान तो तेज रफ्तार की गेंद भी धीमी ही नजर आती है. भारतीय अंपायर ने कहा-

 

उन्‍हें 150-160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार वाली गेंद भी 120 की दिखती है. उनका फुटवर्क बहुत कमाल का है. वो  पीछे रहते हैं, बॉल का इंतजार करते हैं. वो बहुत जल्‍दी आगे नहीं भागते. उनका कमाल का बॉल सेंस है. उन्‍हें पता है कि किस बॉल पर आगे जाना है किस पर पीछे रहना है.

 

रोहित की तारीफ करतें भारतीय अंपायर ने कहा- 
 

उनका शॉर्ट आर्म पुल देखो, क्‍या मारता है, बाप रे बाप, मैं एक मैच में टीवी अंपायर था. उन्होंने 200 से ज्‍यादा रन बनाए थे. यार वो गेंद, जो बल्‍लेबाजों के लिए यॉर्कर थी, उन पर वो छक्‍के मार रहे थे. मुझे लगता है कि वो कोलकाता में मैच था. उनकी क्‍लास ही अलग है . वो आलसी दिखते हैं, मगर उनको वो आइडिया है.

 

ये भी पढ़ें

WBBL Draft: स्मृति मांधना समेत छह भारतीय खिलाड़ी खेलेंगी महिला बिग बैश लीग, हरमनप्रीत कौर रह गईं खाली हाथ

ENG vs SL: ऑएन मॉर्गन ने लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन बॉलिंग से मना करने पर इंग्लिश टीम को लताड़ा, बोले- सब कुछ होने पर भी आप लोग...

माता-पिता को खोया, 16 की उम्र में सिर पर आई तीन छोटे भाई-बहनों की जिम्‍मेदारी, अब 18 की उम्र में बना भारतीय टीम का कप्‍तान

लोकप्रिय पोस्ट