icon

IND vs AUS: भारतीय कप्तान ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराने के लिए साथियों को भेजा 6 शब्दों का मैसेज, जानिए क्या कहा

भारत और ऑस्ट्रेलिया अजेय रहते हुए अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में पहुंचे हैं. दोनों ही टीमों को सेमीफाइनल में मामूली अंतर से जीत मिली.

उदय सहारण (बीच में) की कप्तानी मेंभारत अंडर 19 वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचा.
authorShakti Shekhawat
Sun, 11 Feb 09:28 AM

भारत अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगा. इस मुकाबले पर पिछले साल वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल की छाया भी है जहां पर पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को हराया था. भारतीय अंडर 19 क्रिकेटर्स भी उस हार के दर्द से गुजरे और जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया का सामना करना आसान नहीं है. हालांकि अभी तक भारत ने अंडर 19 वर्ल्ड कप फाइनल में दो बार ऑस्ट्रेलिया से टक्कर ली है और दोनों ही बार उसे जीत मिली है. उसने 2012 और 2018 में कंगारू टीम को हराकर खिताब जीता था. अब उदय सहारण के नेतृत्व में टीम इंडिया के पास फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराने का मौका है.

 

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, उदय ने टीम इंडिया के वॉट्सऐप ग्रुप में एक मैसेज भेजा और इसमें साफ कहा कि ऑस्ट्रेलिया से हारना नहीं है. यह ग्रुप 24 नवंबर को बनाया गया. इससे पांच दिन पहले यानी 19 नवंबर को भारत को वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में हार मिली थी. ऐसे में शुरुआती दिनों में ज्यादातर बातचीत इसी को लेकर होती थी.

 

उदय ने टीम इंडिया को क्या लिखा

 

रिपोर्ट में टीम इंडिया के क्रिकेटर सचिन धस के पिता संजय के हवाले से लिखा गया है, 'ज्यादातर बात यही होती है कि ऑस्ट्रेलिया कैसे बड़े टूर्नामेंट में हमेशा भारत पर दबदबा रखती है. हम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल हारे. फिर वनडे वर्ल्ड कप फाइनल हारे. मैंने 2003 वर्ल्ड कप फाइनल की हाईलाइट्स अपने बेटे के साथ कई बार देखी है. उसे पता है कि ऑस्ट्रेलिया को हराना कितना अहम है. मैंने उससे कहा कि फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराने से बड़ा कोई सम्मान नहीं है. ऑस्ट्रेलियाई काफी मजबूत होते हैं और आपको उन्हें हराना होगा. हर कोई इस मैच के लिए तैयार हैं. वे फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराना चाहते हैं. जब पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया मैच के बाद वे होटल जा रहे थे तो कप्तान उदय सहारण ने सबसे कहा, हम उनसे दोबारा नहीं हार सकते.'

 

भारतीय कप्तान ने पिता से कहा- हम जीतेंगे

 

वहीं उदय के पिता संजय ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा कि सेमीफाइनल में जीत के बाद टीम में आत्मविश्वास है कि वे कहीं भी जीत सकते हैं. सुबह उनसे वीडियो कॉल पर बात हुई थी और कोच के रूप में उन्होंने कुछ सलाह देने की कोशिश की. लेकिन उसने एक लाइन में कहा, 'पापा हम जीतेंगे. अब फिक्र मत करो.'

 

उदय ने सेमीफाइनल में अहम पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई थी. उनके और सचिन के बीच बड़ी साझेदारी हुई थी जिससे भारत ने चार विकेट पर 32 रन के स्कोर से उबरते हुए फाइनल में जगह बनाई थी. उदय अभी टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

 

ये भी पढ़ें

SA20: सनराइजर्स ने विस्फोटक बैटिंग और मार्को यानसन के पंजे से लगातार दूसरी बार जीता खिताब, सुपर जायंट्स को 89 रन से रौंदा

'रणजी ट्रॉफी को बंद कर देना चाहिए', बंगाल के कप्तान मनोज तिवारी ने टूर्नामेंट पर क्यों निकाली भड़ास?
IND vs ENG : 4 मैच में 19 विकेट लेने वाले खूंखार तेज गेंदबाज का छलका दर्द, टीम इंडिया में नहीं मिली जगह तो कहा - कहानी खत्म...

लोकप्रिय पोस्ट