icon

U-19 World Cup: भारत के पास सबसे ज्‍यादा ट्रॉफी तो डेनमार्क के खिलाड़ी के नाम सबसे बड़ा रिकॉर्ड, जानें अंडर 19 वर्ल्‍ड कप से जुड़ा हर एक कमाल

अंडर 19 वर्ल्‍ड कप का 15वां एडिशन 19 जनवरी से 11 फरवरी के बीच साउथ अफ्रीका में खेला जाएगा. भारतीय टीम अपना छठा खिताब जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.

भारत ने सबसे ज्‍यादा 5 बार अंडर 19 वर्ल्‍ड कप का खिताब जीता
authorकिरण सिंह
Mon, 15 Jan 05:45 PM

अंडर-19 वर्ल्‍ड कप 2024 (U-19 World Cup) का काउंट डाउन शुरू हो चुका है. 19 जनवरी से 11 फरवरी के बीच साउथ अफ्रीका में टूर्नामेंट खेला जाएगा. 16 टीमें वर्ल्‍ड कप चैंपियन बनने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. ये अंडर 19 वर्ल्‍ड कप का 15वां एडिशन है. इस टूर्नामेंट में मेजबन साउथ अफ्रीका के अलावा अफगानिस्‍तान, ऑस्‍ट्रेलिया, बांग्‍लादेश, इंग्‍लैंड, भारत, आयरलैंड, पाकिस्‍तान, श्रीलंका, वेस्‍टइंडीज, जिम्‍बाब्‍वे, नामीबिया, नेपाल, न्‍यूजीलैंड, स्‍कॉटलैंड और अमेरिका की टीम अपनी चुनौती पेश करेगी. 16 टीमों को चार ग्रुप में रखा गया है. इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम भारत को ग्रुप ए‍ में रखा गया है.  

 

भारतीय टीम अपने छठे खिताब की तलाश में मैदान पर उतरेगी. अंडर 19 वर्ल्‍ड कप के इतिहास की बात करें तो पहला एडिशन 1988 में खेला गया था. शुरुआत के दो एडिशन में भारत का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था, मगर साल 2000 में मोहम्‍मद कैफ (mohammad kaif) की अगुआई वाली टीम इंडिया ने कमाल कर दिया. टीम ने श्रीलंका को हराकर अपना पहला अंडर 19 वर्ल्‍ड कप जीता. इसके बाद तो भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में अपना वर्चस्‍व बना लिया. 

 

अंडर 19 वर्ल्‍ड कप के इतिहास में कौनसी टीम कब बनी चैंपियन, किसके नाम सबसे ज्‍यादा रन और विकेट, किस टीम ने फाइनल में की सबसे ज्‍यादा एंट्री... इस टूर्नामेंट से जुड़ा हर एक रिकॉर्ड यहां जानें.

 

  • अंडर 19 वर्ल्‍ड कप के इतिहास की बात करें तो पहला एडिशन 1988 में खेला गया था. ऑस्‍ट्रेलिया इस टूर्नामेंट की पहली चैंपियन टीम है.

 

  • भारतीय टीम सबसे ज्‍यादा पांच बार चैंपियन बनी. भारत ने अपना खिताब साल 2000 में जीता था. इसके बाद 2008, 2012, 2018 और 2022 में टीम चैंपियन बनी.

 

  • भारत ने सबसे ज्‍यादा बार अंडर 19 वर्ल्‍ड कप का फाइनल खेला. टीम ने कुल 8 बार फाइनल में जगह बनाई, जिसमें 5 बार खिताब जीतने में सफल रहा.

 

  • कुल 7 देश अभी तक खिताब जीतने में सफल रहे. भारत ने  2000, 2008, 2012, 2018, 2022, ऑस्‍ट्रेलिया ने  1988, 2002, 2010, पाकिस्‍तान ने 2004, 2006,  इंग्‍लैंड ने 1998, साउथ अफ्रीका ने 2014, वेस्‍टइंडीज ने 2016 और  बांग्‍लादेश ने 2020 में खिताब जीता.

 

  • साउथ अफ्रीका तीसरी बार अंडर 19 वर्ल्‍ड कप की मेजबानी कर रहा है. इससे पहले 1998 और 2020 में मेजबानी की थी. न्‍यूजीलैंड ने 2002, 2010और 2018 में सबसे ज्‍यादा तीन बार मेजबानी  की.

 

  • अंडर 19 वर्ल्‍ड कप के इतिहास में सबसे ज्‍यादा 606 रन बनाने का रिकॉर्ड ऑयन मॉर्गन के नाम है. वो आयरलैंड की तरफ से खेले थे.

 

  • इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्‍यादा 28 विकेट लेने का रिकॉर्ड जिम्‍बाब्‍वे के वेस्ली मधेवेरे के नाम है.

 

  • हाईएस्‍ट स्‍कोर का रिकॉर्ड ऑस्‍ट्रेलिया के नाम है. ऑस्‍ट्रेलिया ने 2002 में केन्‍या के खिलाफ 50 ओवर में 6 विकेट पर 480 रन बनाए थे.

 

  • अंडर 19 वर्ल्‍ड कप के इतिहास में सबसे लोएस्‍ट स्‍कोर का रिकॉर्ड स्‍कॉटलैंड के नाम है. स्‍कॉटलैंड की टीम 2004 में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 22.3 ओवर में 22 रन पर ऑलआउट हो गई थी.

 

  • सबसे ज्‍यादा लगातार जीत का रिकॉर्ड भारत के नाम है. भारत ने 2018- 2020 के बीच लगातार 11 जीत हासिल की थी.

 

  • सबसे ज्‍यादा लगातार हार का रिकॉर्ड पापुआ न्‍यू गिनी के नाम है. पापुआ न्‍यू गिनी को 1998 से 2008 के बीच लगातार 21 हार का सामना करना पड़ा था.

 

  • सबसे ज्‍यादा अंडर 19 वर्ल्‍ड कप मैच खेलने वाले खिलाड़ी नेपाल के कनिष्क चौगाई हैं. 2002 से 2006 तक 20 मैच खेले.

 

  • एक सिंगल टूर्नामेंट में सबसे ज्‍यादा 506 रन बनाने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के डेवाल्‍ड ब्रेविस के नाम है. उन्‍होंने 2022 में शिखर धवन के 505 रन का रिकॉर्ड तोड़ा था.

 

  • इस टूर्नामेंट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड श्रीलंका के हसित के नाम हैं. उन्‍होंने 2018 में केन्‍या के खिलाफ 152 गेंदों में 191 रन बनाए थे.

 

  • एक सिंगल टूर्नामेंट में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज इनामुल हक हैं. उन्‍होंने 2004 में 22 विकेट लिए थे.

 

  • बेस्‍ट बॉलिंग का रिकॉर्ड ऑस्‍ट्रेलिया के लॉयड पोप के नाम हैं. 2018 में इंग्‍लैंड के खिलाफ उन्‍होंने 9.4 ओवर में 35 रन पर 8 विकेट लिए थे.

 

  • इस टूर्नामेंट के इतिहास में हिस्‍सा लेने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी डेनमार्क के थॉमस नेल्सन हैं. 1998 में जब वो नामीबिया के खिलाफ मैदान पर उतरे थे, उस वक्‍त उनकी उम्र 23 साल 312 दिन थी. दरअसल इस टूर्नामेंट के शुरुआती एडिशन में कुछ टीमों को उम्र के मामले में छूट दी गई थी.

 

ये भी पढ़ें-

53 रन में 10 विकेट गंवाकर हारी मयंक अग्रवाल की टीम, 110 रन का लक्ष्य नहीं हुआ हासिल, 'फ्यूचर जडेजा' ने मचाया कोहराम

बड़ी खबर: भारतीय ओपनर ने 404 रन ठोक रचा इतिहास, चौकों-छक्कों का अर्धशतक भी जड़ा, राहुल द्रविड़ से है खास कनेक्शन
वर्ल्ड कप में विवादित तरीके से आउट होने वाले बल्लेबाज का क्रिकेट बोर्ड पर हमला कहा- अच्छा खेला फिर भी जगह नहीं दी, इनके फैसले....

लोकप्रिय पोस्ट