icon

U19 महिला टी20 वर्ल्ड कप: 16 टीमों के बीच होगी जंग, 15 दिन तक खेले जाएंगे 41 मुकाबले, ये रहा पूरा शेडयूल

ICC U19 Womens T20 World Cup 2023: अंडर 19 महिला टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत शनिवार 14 जनवरी से होने जा रही है. सभी टीमों के बीच फिलहाल वॉर्मअप मुकाबले खेले जा रहे हैं. इवेंट का आयोजन साउथ अफ्रीका में किया जा रहा है.

U19 महिला टी20 वर्ल्ड कप: 16 टीमों के बीच होगी जंग, 15 दिन तक खेले जाएंगे 41 मुकाबले, ये रहा पूरा शेडयूल
SportsTak - Tue, 10 Jan 02:19 PM

अंडर 19 महिला टी20 वर्ल्ड कप  (U19 Womens T20 World Cup) की शुरुआत शनिवार 14 जनवरी से होने जा रही है. सभी टीमों के बीच फिलहाल वॉर्मअप मुकाबले खेले जा रहे हैं.  इवेंट का आयोजन साउथ अफ्रीका में किया जा रहा है. हर गुजरते साल के साथ महिला क्रिकेट अलग मुकाम पर पहुंच रहा है. टूर्नामेंट का ये पहला एडिशन है जो 14 जनवरी से 29 जनवरी 2023 तक खेला जाएगा. टीम इंडिया की कप्तान शेफाली वर्मा हैं और उप-कप्तान श्वेता सेहरावत हैं.

 

जूनियर महिला टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन पहले होने वाला था लेकिन कोरोना के चलते इसे रोक दिया गया. ऐसे में पुरुष क्रिकेटरों की तुलना में महिला क्रिकेटरों को ज्यादा मैच नहीं मिले. इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इसमें ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे की टीमें 11 फुल मेंबर देश हैं. जबकि बाकी टीमें क्वालीफिकेशन प्रोसेस के तहत आई हैं.

 

अंडर 19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 फॉर्मेट
फॉर्मेट की बात करें तो 16 टीमों को कुल 4 ग्रुप में बांटा गया है. हर ग्रुप से टॉप 3 टीमें अगले राउंड में जाएंगी जो सुपर सिक्स होगा. इसके बाद 12 टीमों को 6-6 की दो ग्रुप्स में बांट दिया जाएगा. ग्रुप 1 में जहां ग्रुप ए और ग्रुप डी की टॉप तीन टीमें होंगी. वहीं ग्रुप 2 में ग्रुप बी और ग्रुप सी की टॉप तीन टीमें होंगी. वहीं ग्रुप 1 और गॅुप 2 की टॉप 2 टीमें नॉकआउट राउंड के लिए जाएंगी और दोनों के बीचे सेमीफाइनल खेला जाएगा. जबकि दोनों में से जो जीतेगा वो फाइनल खेलेगा.

 

अंडर 19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 ग्रुप्स 
ग्रुप ए: ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, श्रीलंका और अमेरिका.
ग्रुप बी: इंग्लैंड, पाकिस्तान, जिम्बाब्वे और रवांडा.
ग्रुप सी: आयरलैंड, इंडोनेशिया, न्यूजीलैंड और वेस्ट इंडीज.
ग्रुप डी: भारत, दक्षिण अफ्रीका, संयुक्त अरब अमीरात और स्कॉटलैंड.

 

अंडर 19 टी20 महिला वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम- शेफाली वर्मा( कप्तान), श्वेता सेहरावत (उप कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जी त्रिशा, सौम्या तिवारी, सोनिया मेहदिया, हर्ले गाला, ऋषिता बासु (विकेटकीपर), सोनम यादव, मन्नत कश्यप, अर्चना देवी, पार्शवी चोपड़ा, तितस साधु, फलक नाज, शबनम मोहम्मद.

 

अंडर 19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल (Under 19 Women's T20 World Cup 2023 Schedule)
14 जनवरी-
ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश ( दोपहर 1:30 बजे)
यूएई बनाम स्कॉटलैंड ( दोपहर 1.30 बजे)
दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत ( शाम 5:15 बजे )
श्रीलंका बनाम यूएसए ( शाम 5:15 बजे )

 

15 जनवरी-
पाकिस्तान बनाम रवांडा ( दोपहर 1:30 बजे)
वेस्टइंडीज बनाम आयरलैंड ( दोपहर 1:30 बजे)
इंग्लैंड बनाम जिम्बाब्वे ( शाम 5:15 बजे )
न्यूजीलैंड बनाम इंडोनेशिया ( शाम 5:15 बजे )

 

16 जनवरी-
भारत बनाम यूएई ( दोपहर 1.30 बजे)
श्रीलंका बनाम बांग्लादेश ( दोपहर 1:30 बजे)
दक्षिण अफ्रीका बनाम स्कॉटलैंड ( शाम 5:15 बजे )
ऑस्ट्रेलिया बनाम यूएसए ( शाम 5:15 बजे )

 

17 जनवरी-
न्यूजीलैंड बनाम आयरलैंड ( दोपहर 1:30 बजे)
जिम्बाब्वे बनाम रवांडा ( दोपहर 1:30 बजे)
इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान ( शाम 5:15 बजे )
वेस्टइंडीज बनाम इंडोनेशिया ( शाम 5:15 बजे )

 

18 जनवरी-
ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका ( दोपहर 1:30 बजे)
बांग्लादेश बनाम यूएसए ( दोपहर 1:30 बजे)
दक्षिण अफ्रीका बनाम यूएई ( शाम 5:15 बजे )
भारत बनाम स्कॉटलैंड ( शाम 5:15 बजे )

 

19 जनवरी-
आयरलैंड बनाम इंडोनेशिया ( दोपहर 1.30 बजे)
इंग्लैंड बनाम रवांडा ( दोपहर 1:30 बजे)
न्यूजीलैंड बनाम वेस्ट इंडीज ( शाम 5:15 बजे )
जिम्बाब्वे बनाम पाकिस्तान ( शाम 5:15 बजे )

 

20 जनवरी-
ए4 बनाम डी4 ( दोपहर 1.30 बजे)
बी4 बनाम सी4 ( शाम 5:15 बजे )

 

21 जनवरी-
सी3 बनाम बी1 ( दोपहर 1.30 बजे)
बी3 बनाम सी1 ( दोपहर 1.30 बजे)
ए1 बनाम डी2 ( शाम 5.15 बजे)
डी1 वी ए2 ( शाम 5:15 बजे )

 

22 जनवरी-
डी1 बनाम ए3 ( शाम 5:15 बजे )
सी2 बनाम बी3 ( शाम 5:15 बजे )

 

23 जनवरी-
डी3 बनाम ए2 ( शाम 5:15 बजे )
बी2 बनाम सी3 ( शाम 5:15 बजे )

 

24 जनवरी-
सी1 बनाम बी2 ( शाम 5:15 बजे )
डी2 वी ए3 ( शाम 5:15 बजे )

 

25 जनवरी-
बी1 बनाम सी2 ( शाम 5:15 बजे )
डी3 बनाम ए1 ( शाम 5:15 बजे )

 

27 जनवरी-
सेमीफाइनल 1 (दोपहर 1.30 बजे IST)
सेमीफाइनल 2 ( शाम 5:15 बजे )

 

29 जनवरी-

फाइनल ( शाम 5:15 बजे )

 

लोकप्रिय पोस्ट